15 April 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 15 अप्रैल महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 15 April Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Art Day 2025, Chairman of the University Grants Commission (UGC), Vishu Festival, Global Justice, Love and Peace Summit, Bahrain Grand Prix 2025, Winner of India Super League 2024-25, 135th birth anniversary of Bhimrao Ambedkar, Varchol Dalit Sahitya Puraskar 2025, Best Airport in 2025 से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

15 April 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 15 April Current Affairs in Hindi |
Questions | 14 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
15 April 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. विश्व कला दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 15 अप्रैल
2. लियो बीनहाकर किस खेल से संबंधित हैं जिनका 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया? – फुटबॉल
3. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के कार्यवाहक अध्यक्ष कौन नियुक्त किये गए हैं? – विनीत जोशी
4. विशु उत्सव का आयोजन किस राज्य में किया गया? – केरल
5. अनुसूचित जाति उप-वर्गीकरण लागू करने वाला पहला राज्य कौन बन गया है? – तेलंगाना
6. वैश्विक न्याय, प्रेम और शांति शिखर सम्मेलन निम्न में से किस स्थान पर आयोजित किया गया? – दुबई
7. बहरीन ग्रैंड प्रिक्स 2025 का खिताब किसने जीता है? – ऑस्कर पियास्त्री
8. भारत लेजर निर्देशित हथियार प्रणाली का परीक्षण करने वाला कौन सा देश बन गया है? – चौथा
9. इंडिया सुपर लीग 2024-25 का खिताब किसने जीता है? – मोहन बगान सुपर जाएंट
10. 14 अप्रैल 2025 को भीमराव अंबेडकर जी की कौन सी जयंती मनाई गयी? – 134 वीं
11. वर्चोल दलित साहित्य पुरस्कार 2025 से हाल ही में किसे सम्मानित किया गया है?
– पी शिवकामी
12. चांगी हवाई अड्डा किस देश में स्थित है जिसे वर्ष 2025 में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का पुरस्कार दिया गया है? – सिंगापुर
13. हाल ही में आयोजित मोंटे कार्लो मास्टर्स 2025 का खिताब किसने जीता है? – कार्लोस अल्कराज
14. बिरसा मुंडा के सम्मान और सांस्कृतिक एकता के लिए निम्न में से किस राज्य में राष्ट्रीय जनजातीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया? – मिजोरम
15 अप्रैल Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (15 April 2025 Current Affairs in Hindi)
1. विश्व कला दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? / World Art Day is celebrated on which of the following days?
(a) 17 अप्रैल / 17 April
(b) 16 अप्रैल / 16 April
(c) 15 अप्रैल / 15 April
(d) 14 अप्रैल / 14 April
2. लियो बीनहाकर का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे किस खेल से संबंधित हैं? / Leo Beenhakker died at the age of 82. He is related to which sport?
(a) हैंडबॉल / Handball
(b) टेबल टेनिस / Table Tennis
(c) टेनिस / Tennis
(d) फुटबॉल / Football
3. निम्न में से किसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the acting chairman of the University Grants Commission (UGC)?
(a) रामदास यादव / Ramdas Yadav
(b) अंकित त्रिपाठी / Ankit Tripathi
(c) विनीत जोशी / Vineet Joshi
(d) कुलदीप शर्मा / Kuldeep Sharma
4. निम्न में से किस राज्य में विशु उत्सव आयोजित किया गया? / In which of the following states was Vishu festival organized?
(a) केरल / Kerala
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) महाराष्ट्र / Maharashtra
(d) बिहार / Bihar
5. निम्न में से कौन अनुसूचित जाति उप-वर्गीकरण लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है? / Which of the following has become the first state to implement Scheduled Caste sub-classification?
(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(b) बिहार / Bihar
(c) तेलंगाना / Telangana
(d) असम / Assam
6. निम्न में से किस शहर में वैश्विक न्याय, प्रेम और शांति शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया? / In which of the following cities the Global Justice, Love and Peace Summit was held?
(a) राजगीर / Rajgir
(b) पटना / Patna
(c) रियाध / Riyadh
(d) दुबई / Dubai
7. बहरीन ग्रैंड प्रिक्स 2025 का खिताब हाल ही में किसने जीता है? / Who has recently won the title of Bahrain Grand Prix 2025?
(a) जॉर्ज रसेल / George Russell
(b) चार्ल्स लेक्लर्क / Charles Leclerc
(c) ऑस्कर पियास्त्री / Oscar Piastri
(d) मैक्स वेरस्टैपन / Max Verstappan
8. हाल ही में कौन सा देश लेजर निर्देशित हथियार प्रणाली का परीक्षण करने वाला चौथा देश बन गया है? / Which country has recently become the fourth country to test laser guided weapon system?
(a) भारत / India
(b) इजरायल / Israel
(c) फ्रांस / France
(d) जापान / Japan
9. निम्न में से किसने हाल ही में आयोजित इंडिया सुपर लीग 2024-25 का खिताब जीता है? / Who among the following has won the title of the recently held India Super League 2024-25?
(a) गोवा FC / Goa FC
(b) मोहन बागान / Mohun Bagan
(c) बेंगलुरु FC / Bengaluru FC
(d) मुंबई FC / Mumbai FC
10. निम्न में से किस दिन भीमराव अंबेडकर जी की 135 वीं जयंती मनाई गयी? / On which of the following days was the 135th birth anniversary of Bhimrao Ambedkar celebrated?
(a) 12 अप्रैल / 12 April
(b) 13 अप्रैल / 13 April
(c) 14 अप्रैल / 14 April
(d) 15 अप्रैल / 15 April
11. निम्न में से किसे वर्चोल दलित साहित्य पुरस्कार 2025 प्रदान किया गया है? / Who among the following has been awarded the Varchol Dalit Sahitya Puraskar 2025?
(a) पी शिवकामी / P Sivakami
(b) तरुण राज / Tarun Raj
(c) अनिल सक्सेना / Anil Saxena
(d) सुदर्शन मिश्रा / Sudarshan Mishra
12. चांगी हवाई अड्डे को 2025 में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का पुरस्कार दिया गया है। यह किस देश में स्थित है? / Changi Airport has been awarded the Best Airport in 2025. It is located in which country?
(a) जापान / Japan
(b) दक्षिण कोरिया / South Korea
(c) स्वीडन / Sweeden
(d) सिंगापुर / Singapore
13. निम्न में से किसने हाल ही में आयोजित मोंटे कार्लो मास्टर्स 2025 का खिताब जीता है? / Who among the following has won the recently held Monte Carlo Masters 2025 title?
(a) कार्लोस अल्कराज / Carlos Alcaraz
(b) राफेल नडाल / Rafale Nadal
(c) नोवाक जोकोविच / Novac Djokovic
(d) लोरेंजो मुसेट्टी / Lorenzo Musetti
14. निम्न में से किस राज्य में बिरसा मुंडा के सम्मान और सांस्कृतिक एकता के लिए राष्ट्रीय जनजातीय युवा महोत्सव मनाया गया? / In which of the following states was the National Tribal Youth Festival celebrated to honour Birsa Munda and cultural unity?
(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(b) बिहार / Bihar
(c) त्रिपुरा / Tripura
(d) मिजोरम / Mizoram
15 अप्रैल Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (15 April 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (c) 15 अप्रैल / 15 April
2. (d) फुटबॉल / Football
3. (c) विनीत जोशी / Vineet Joshi
4. (a) केरल / Kerala
5. (c) तेलंगाना / Telangana
6. (d) दुबई / Dubai
7. (c) ऑस्कर पियास्त्री / Oscar Piastri
8. (a) भारत / India
9. (b) मोहन बागान / Mohun Bagan
10. (c) 14 अप्रैल / 14 April
11. (a) पी शिवकामी / P Sivakami
12. (d) सिंगापुर / Singapore
13. (a) कार्लोस अल्कराज / Carlos Alcaraz
14. (d) मिजोरम / Mizoram
15 April 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

14 अप्रैल 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
15 April 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 15 April 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 15 April 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 15 April 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

15 April 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. World Art Day celebrated on which day?
Every Year World Art Day celebrated on 15 April,
2. Who won the Bahrain Grand Prix 2025?
Oscar Piastri won the title of Bahrain Grand Prix 2025.