[PDF] 22 अप्रैल 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 22 April 2025 Current Affairs in Hindi

22 April 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 22 अप्रैल महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 22 April Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Earth Day 2025, Pope Francis died, Vice President of Asian Infrastructure Investment Bank, world’s first city to be run on renewable energy, Duro Macut appointed the Prime Minister of Serbia, 2025 World Press Photo of the Year Award, India’s First Prototype Fast-Breeder Reactor, Desert Flag – 10 Exercise, Jatra Festival से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

22 April 2025 Current Affairs in Hindi

Post 22 April Current Affairs in Hindi
Questions 15
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

22 April 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. पूर्णतया नवीकरणीय ऊर्जा से संचालित दुनिया का पहला शहर कौन बनेगा? – अमरावती 

2. एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (AIIB) का उपाध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? – अजय भूषण प्रसाद पांडे  

3. डॉ. प्रभात ओझा द्वारा संपादित ‘संस्कृति का पांचवा अध्याय’ नामक किताब किसके भाषणों का संकलन है जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया? – नरेंद्र मोदी 

4. पोप फ्रांसिस का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे किस धर्म के धर्मगुरु थे? – ईसाई 

5. विझिनजाम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह नामक भारत के पहले अर्ध स्वचालित ट्रांस शिपमेंट बंदरगाह का उद्घाटन किस राज्य में किया जाएगा? – केरल  

6. डेजर्ट फ्लैग – 10 नामक बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास किस देश में आयोजित किया जा रहा है? – संयुक्त अरब अमीरात 

7. भारत का पहला प्रोटोटाइप फास्ट-ब्रीडर रिएक्टर निम्न में से किस राज्य में शुरू किया जाएगा? – तमिलनाडु 

8. 2025 का वर्ल्ड प्रेस फ़ोटो ऑफ़ द ईयर पुरस्कार निम्न में से किसने जीता है? – समर अबू एलौफ 

9. ड्यूरो मैकट को निम्न में से किस देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है? – सर्बिया  

10. विश्व पृथ्वी दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? – 22 अप्रैल 

11. भारत की पहली ब्लैक बॉक्स लैब का उद्घाटन कहाँ किया गया? – नई दिल्ली 

12. जात्रा उत्सव किस राज्य में मनाया गया? – त्रिपुरा  

13. वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव किसे नियुक्त किया गया है? – अरविन्द श्रीवास्तव  

14. ISSF विश्व कप में अर्जुन बबूता ने कौन सा पदक जीता है? – रजत पदक 

15. 17 अप्रैल 2025 को बॉम्बे एक्सचेंज की कौन सी वर्षगाँठ मनाई गयी? – 150 वीं

22 अप्रैल Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (22 April 2025 Current Affairs in Hindi)

1. निम्न में से किस दिन विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है? / On which of the following days is World Earth Day celebrated?

(a) 23 अप्रैल / 23 April 

(b) 22 अप्रैल / 22 April 

(c) 21 अप्रैल / 21 April 

(d) 20 अप्रैल / 20 April

2. विझिनजाम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह नामक भारत के पहले अर्ध स्वचालित ट्रांस शिपमेंट बंदरगाह का उद्घाटन किस राज्य में किया जाएगा? / India’s first semi-automated trans shipment port called Vizhinjam International Port will be inaugurated in which state? 

(a) केरल / Kerala 

(b) महाराष्ट्र / Maharashtra 

(c) तमिलनाडु / Tamil Nadu 

(d) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh

3. पोप फ्रांसिस कौन थे जिनका 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया? / Who was Pope Francis who died at the age of 88?

(a) राजनेता / Politician 

(b) धर्मगुरु / Religious Leader 

(c) इतिहासकार / Historian 

(d) वैज्ञानिक / Scientist

4. प्रधानमंत्री मोदी के भाषणों का संकलन ‘संस्कृति का पांचवा अध्याय’ नामक किताब को हाल ही में लॉन्च किया गया। इसका संपादन किसके द्वारा किया गया? / The book titled ‘Panchva Adhyay of Culture’ is a compilation of the speeches of whom of the following which was launched recently? 

(a) अंकुर श्रीवास्तव / Ankur Srivastava 

(b) प्रभात ओझा / Prabhat Ojha 

(c) सुमन मिश्रा / Suman Mishra 

(d) सतीश कुशवाहा / Satish Kushwaha 

5. निम्न में से किसे एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (AIIB) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the Vice President of Asian Infrastructure Investment Bank (AIIB)?

(a) अजय भूषण प्रसाद पांडे / Ajay Bhushan Prasad Pandey 

(b) अभिनव मिश्रा / Abhinav Mishra 

(c) राजीव देसाई / Rajiv Desai 

(d) अनुराग मित्तल / Anurag Mittal 

6. अमरावती को पूरी तरह से नवीकरणीय ऊर्जा से संचालित दुनिया का पहला शहर बनाया जा रहा है। यह किस राज्य की नियोजित राजधानी है? / Amaravati is being made the world’s first city to be completely run on renewable energy. It is the planned capital of which state?

(a) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh 

(b) बिहार / Bihar 

(c) सिक्किम / Sikkim 

(d) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh

7. हाल ही में ड्यूरो मैकट किस देश के प्रधानमंत्री नियुक्त किये गए हैं? / Recently Duro Macut has been appointed the Prime Minister of which country? 

(a) इटली / Italy 

(b) सर्बिया / Serbia 

(c) स्वीडन / Sweden 

(d) नॉर्वे / Norway 

8. हाल ही में किसने 2025 का वर्ल्ड प्रेस फ़ोटो ऑफ़ द ईयर पुरस्कार जीता है? / Who has recently won the 2025 World Press Photo of the Year Award?

(a) राघव मेहरा / Raghav Mehra 

(b) महमूद अज्जौर / Mahmoud Ajjour 

(c) समर अबू एलौफ / Samar Abu Elouf

(d) हसन अली / Hasan Ali 

9. निम्न में से किस राज्य में भारत का पहला प्रोटोटाइप फास्ट-ब्रीडर रिएक्टर शुरू किया जाएगा? / In which of the following states will India’s first prototype fast-breeder reactor be commissioned?

(a) तमिलनाडु / Tamil Nadu 

(b) असम / Assam 

(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(d) बिहार / Bihar 

10. निम्न में से किस देश में डेजर्ट फ्लैग – 10 नामक बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है? / In which of the following countries the multinational military exercise named Desert Flag – 10 is being organized?

(a) अमेरिका / America 

(b) तुर्किये / Turkiye 

(c) इंग्लैंड / England 

(d) संयुक्त अरब अमीरात / UAE 

11. भारत की पहली ब्लैक बॉक्स लैब का उदघाटन किस शहर में किया गया है? / In which city has India’s first black box lab been inaugurated?

(a) नई दिल्ली / New Delhi 

(b) जयपुर / Jaipur 

(c) चंडीगढ़ / Chandigarh 

(d) नोएडा / Noida

12. जात्रा उत्सव निम्न में से किस राज्य में मनाया गया? / Jatra festival was celebrated in which of the following states? 

(a) राजस्थान / Rajasthan 

(b) त्रिपुरा / Tripura 

(c) ओडिशा / Odisha 

(d) तेलंगाना / Telangana 

13. निम्न में से किसे वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as Revenue Secretary in the Ministry of Finance? 

(a) शेखर कपूर / Shekhar Kapoor 

(b) अंकित जैन / Ankit Jain 

(c) अरविन्द श्रीवास्तव / Arvind Srivastava 

(d) निर्मला शर्मा / Nirmala Sharma 

14. ISSF विश्व कप किस देश में आयोजित किया गया जिसमें अर्जुन बबूता ने रजत पदक जीता है? / In which country was the ISSF World Cup held in which Arjun Babuta won the silver medal?

(a) सोमालिया / Somalia   

(b) तंजानिया / Tanzania 

(c) मोरक्को / Morocco 

(d) दक्षिण अफ्रीका / South Africa 

15. 17 अप्रैल 2025 को बॉम्बे एक्सचेंज की कौन सी वर्षगाँठ मनाई गयी? / Which anniversary of Bombay Exchange was celebrated on 17 April 2025? 

(a) 140 वीं / 140 th 

(b) 145 वीं / 145 th 

(c) 150 वीं / 150 th 

(d) 155 वीं / 155 th 

22 अप्रैल Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (22 April 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (b) 22 अप्रैल / 22 April 

2. (a) केरल / Kerala 

3. (b) धर्मगुरु / Religious Leader 

4. (b) प्रभात ओझा / Prabhat Ojha 

5. (a) अजय भूषण प्रसाद पांडे / Ajay Bhushan Prasad Pandey 

6. (d) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh

7. (b) सर्बिया / Serbia 

8. (c) समर अबू एलौफ / Samar Abu Elouf

9. (a) तमिलनाडु / Tamil Nadu 

10. (d) संयुक्त अरब अमीरात / UAE 

11. (a) नई दिल्ली / New Delhi 

12. (b) त्रिपुरा / Tripura 

13. (c) अरविन्द श्रीवास्तव / Arvind Srivastava 

14. (c) मोरक्को / Morocco 

15. (c) 150 वीं / 150 th 

22 April 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

21 अप्रैल 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


22 April 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 22 April 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 22 April 2025  Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 22 April 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।


Parikshatimes.com

22 April 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. World Meteorological Day celebrated on which day?

Every Year World Meteorological Day celebrated on 5 April,

Sharing is Caring

Leave a Comment