[PDF] 23 अप्रैल 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 23 April 2025 Current Affairs in Hindi

23 April 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 23 अप्रैल महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 23 April Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने English Language Day 2025, WEF Global Young Leader for the year 2025, World’s First Integrated Renewable Energy Storage Project, World’s Highest Railway Arch Bridge, IBSF World Billiards 2025, Wisden Cricketer of the Year Award, Shiv Chhatrapati Lifetime Achievement Award, India’s First 3D Printed Military Bunker, Balikatan 2025 Military Exercise से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

23 April 2025 Current Affairs in Hindi

Post 23 April Current Affairs in Hindi
Questions 15
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

23 April 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. वर्ष 2025 के लिए WEF वैश्विक युवा नेता किसे घोषित किया गया है? – राम मोहन नायडू  

2. दुनिया की पहली एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा भण्डारण परियोजना किस राज्य में शुरू की गयी? – आंध्र प्रदेश 

3. दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का उद्घाटन कहाँ किया गया? – जम्मू कश्मीर 

4. IBSF विश्व बिलियर्ड्स 2025 का खिताब किसने जीता है? – सौरव कोठारी 

5. सिल्क्यारा सुरंग किस राज्य में स्थित है जिसका नाम बदलकर बाबा बौखनाग रखा गया है? – उत्तराखंड 

6. पुरुष वर्ग में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड किसने जीता है? – जसप्रीत बुमराह 

7. गाँव स्तर पर पुरावशेष सर्वेक्षण करने वाला पहला राज्य कौन बन गया है? – कर्नाटक 

8. किस राज्य सरकार ने स्कूलों में एनर्जी ड्रिंक्स पर प्रतिबन्ध लगाया है? – पंजाब 

9. भारतीय वायुसेना ने ‘वॉयस ऑफ किन्नौर’ नामक सामुदायिक रेडियो स्टेशन लॉन्च किया है? – किन्नौर, हिमाचल प्रदेश 

10. प्रतिष्ठित शिव छत्रपति राज्य खेल पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है? – स्वास्तिका घोष  

11. रोज केरकेट्टा कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? – लेखिका  

12. भारत का पहला 3D प्रिंटेड सैन्य बंकर कहाँ बनाया गया है? – लद्दाख    

13. अंग्रेजी भाषा दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 23 जनवरी 

14. बालिकातन 2025 सैन्य अभ्यास अमेरिका और किस देश के बीच आयोजित किया गया? – फिलिपींस  

15. किस देश ने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए हरित क्रिप्टोकरेंसी अपनाने की घोषणा की है? – भूटान 

23 अप्रैल Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (23 April 2025 Current Affairs in Hindi)

1. वर्ष 2025 के लिए WEF वैश्विक युवा नेता किसे घोषित किया गया है? / Who has been declared the WEF Global Young Leader for the year 2025? 

A) तेजस्वी यादव / Tejasvi Yadav 

B) अनंत अंबानी / Anant Ambani 

C) राम मोहन नायडू / Ram Mohan Naidu 

D) निधि तिवारी / Nidhi Tiwari 

2. दुनिया की पहली एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा भण्डारण परियोजना किस राज्य में शुरू की गयी? / In which state was the world’s first integrated renewable energy storage project launched? 

A) ओडिशा / Odisha 

B) केरल / Kerala 

C) महाराष्ट्र / Maharashtra 

D) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh 

3. दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का उद्घाटन कहाँ किया गया? / Where was the world’s highest railway arch bridge inaugurated?

A) लद्दाख / Ladakh 

B) उत्तराखंड / Uttrakhand 

C) जम्मू कश्मीर / Jammu Kashmir 

D) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh

4. IBSF विश्व बिलियर्ड्स 2025 का खिताब किसने जीता है? / Who has won the IBSF World Billiards 2025 title? 

A) अभिषेक रावत / Abhishek Rawat 

B) पंकज आडवानी / Pankaj Advani 

C) विमल जैन / Vimal Jain 

D) सौरव कोठारी / Saurav Kothari

5. सिल्क्यारा सुरंग किस राज्य में स्थित है जिसका नाम बदलकर बाबा बौखनाग रखा गया है? / In which state is the Silkyara Tunnel located which has been renamed as Baba Baukhnag? 

A) सिक्किम / Sikkim  

B) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh 

C) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh 

D) उत्तराखंड / Uttrakhand 

6. पुरुष वर्ग में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड किसने जीता है? / Who has won the Wisden Cricketer of the Year award in the men’s category? 

A) जसप्रीत बुमराह / Jasprit Bumrah 

B) हैरी ब्रूक / Harry Brook 

C) विराट कोहली / Virat Kohli 

D) ट्रेविस हेड / Travis Head 

7. निम्न में से कौन गाँव स्तर पर पुरावशेष सर्वेक्षण करने वाला पहला राज्य कौन बन गया है? / Which of the following has become the first state to conduct archaeological survey at the village level?

A) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh

B) सिक्किम / Sikkim

C) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh 

D) कर्नाटक / Karnataka 

8. किस राज्य सरकार ने स्कूलों में एनर्जी ड्रिंक्स पर प्रतिबन्ध लगाया है? / Which state government has banned energy drinks in schools? 

A) ओडिशा / Odisha 

B) पंजाब / Punjab 

C) तेलंगाना / Telangana 

D) उत्तराखंड / Uttrakhand

9. भारतीय वायुसेना ने ‘वॉयस ऑफ किन्नौर’ नामक सामुदायिक रेडियो स्टेशन लॉन्च किया है? / Indian Air Force has launched a community radio station called ‘Voice of Kinnaur’?

A) राजस्थान / Rajasthan 

B) ओडिशा / Odisha 

C) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh 

D) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh 

10. निम्न में से किसे प्रतिष्ठित शिव छत्रपति लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया है? / Who among the following has been given the prestigious Shiv Chhatrapati Lifetime Achievement Award? 

A) राहुल जैन / Rahul Jain 

B) आवेश खान / Avesh Khan 

C) शकुंतला खटावकर / Shakuntala Khatavkar

D) अंकुर वर्मा / Ankur Verma 

11. रोज केरकेट्टा कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? / Who was Rose Kerketta who passed away recently? 

A) नृत्यांगना / Dancer  

B) राजनेता / Politician 

C) इतिहासकार / Historian 

D) लेखिका / Author

12. भारत का पहला 3D प्रिंटेड सैन्य बंकर कहाँ बनाया गया है? / Where is India’s first 3D printed military bunker built? 

A) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh 

B) गुजरात / Gujarat 

C) लद्दाख / Ladakh  

D) राजस्थान / Rajasthan

13. निम्न में से किस दिन अंग्रेजी भाषा दिवस मनाया जाता है? / English Language Day is celebrated on which of the following days? 

A) 21 अप्रैल / 21 April 

B) 22 अप्रैल / 22 April 

C) 23 अप्रैल / 23 April 

D) 24 अप्रैल / 24 April 

14. बालिकातन 2025 सैन्य अभ्यास अमेरिका और किस देश के बीच शुरू किया गया? / Balikatan 2025 military exercise was started between America and which country? 

A) फिलिपींस / Philippines 

B) जापान / Japan 

C) स्पेन / Spain 

D) दक्षिण कोरिया / South Korea

15. निम्न में से किस देश ने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए हरित क्रिप्टोकरेंसी अपनाने की घोषणा की है? / Which of the following countries has announced to adopt green cryptocurrency to boost the economy?

A) ऑस्ट्रेलिया / Australia 

B) भूटान / Bhutan 

C) सिंगापुर / Singapore 

D) थाईलैंड / Thailand

23 अप्रैल Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (23 April 2025 Current Affairs in Hindi)

1. C) राम मोहन नायडू / Ram Mohan Naidu 

2. D) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh 

3. C) जम्मू कश्मीर / Jammu Kashmir 

4. D) सौरव कोठारी / Saurav Kothari

5. D) उत्तराखंड / Uttrakhand 

6. A) जसप्रीत बुमराह / Jasprit Bumrah 

7. D) कर्नाटक / Karnataka 

8. B) पंजाब / Punjab 

9. D) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh 

10. C) शकुंतला खटावकर / Shakuntala Khatavkar

11. D) लेखिका / Author

12. C) लद्दाख / Ladakh  

13. C) 23 अप्रैल / 23 April 

14. A) फिलिपींस / Philippines 

15. B) भूटान / Bhutan

23 April 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

22 अप्रैल 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


23 April 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 23 April 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 23 April 2025  Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 23 April 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।


Parikshatimes.com

23 April 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. English Language Day celebrated on which day?

Every Year English Language Day celebrated on 23 April,

2. Who is the winner of IBSF World Billiards 2025?

The Winner of IBSF World Billiards 2025 is Saurav Kothari.

3. Who won the Shiv Chhatrapati Lifetime Achievement Award?

Shakuntala Khatavkar won the Shiv Chhatrapati Lifetime Achievement Award.

Sharing is Caring

Leave a Comment