[PDF] 24 अप्रैल 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 24 April 2025 Current Affairs in Hindi

24 April 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 24 अप्रैल महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 24 April Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने National Panchayati Raj Day 2025, Fire Safety Week, India’s Largest International Cruise Terminal, International Buddhist Conference, Khongjom Day, Gurudev Kalicharan Brahma Award 2025, Laureus World Sportswoman of the Year Award 2025, Pink E-Rickshaw Scheme, Wisden Women Cricketer of the Year Award से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

24 April 2025 Current Affairs in Hindi

Post 24 April Current Affairs in Hindi
Questions 15
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

24 April 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1.  खोंगजोम दिवस किस राज्य में मनाया जाता है? – मणिपुर 

2. अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन का आयोजन किस राज्य में किया गया? – अरुणाचल प्रदेश 

3. भारत का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय क्रूज़ टर्मिनल निम्न में से किस स्थान पर लॉन्च किया गया? – मुंबई  

4. अग्नि सुरक्षा सप्ताह 2025 का आयोजन 21 अप्रैल से ____ किया जा रहा है। – 25 अप्रैल 

5. सऊदी अरब ग्रैंड प्रिक्स 2025 का खिताब निम्न में से किसने जीता है? – ऑस्कर पियास्त्री 

6. भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया है? – टी. रबी शंकर 

7. विजडन पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड निम्न में से किस खिलाड़ी ने जीता है? – स्मृति मंधाना 

8. पिंक ई-रिक्शा योजना को निम्न में से किस राज्य में शुरू किया गया है? – महाराष्ट्र  

9. लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2025 में पुरुष श्रेणी का अवार्ड किसने जीता है? – आर्मंड डुप्लांटिस 

10. गुरुदेव कालीचरण ब्रह्मा पुरस्कार 2025 से हाल ही में किसे सम्मानित किया गया? – अच्युत सामंत 

11. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 24 अप्रैल 

12. भारत में एंजियोप्लास्टी के जनक डॉ. मैथ्यू सैमुअल कलरिकल का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्हें किस वर्ष पद्म श्री से सम्मानित किया गया था? – 2000     

13. गोल्ड हाउस गाला 2025 में निम्न में से किस भारतीय को सम्मानित किया जाएगा? – प्रियंका चोपड़ा 

14. गरिया और बोरशो बोरोन उत्सव निम्न में से किस राज्य में मनाया गया? – त्रिपुरा 

15. ‘प्राचीन पाटलिपुत्र’ नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है? – डॉ. सुनील कुमार ‘प्रियबच्चन’ 

24 अप्रैल Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (24 April 2025 Current Affairs in Hindi)

1. निम्न में से किसने सऊदी अरब ग्रैंड प्रिक्स 2025 का खिताब जीता है? / Who among the following has won the title of Saudi Arabian Grand Prix 2025? 

(a) मैक्स वेरस्टैपेन / Max Verstappan

(b) किमी एंटोनेली / Kimi Antonelli 

(c) जॉर्ज रसेल / George Russel 

(d) ऑस्कर पियास्त्री / Oscar Piastri 

2. वर्ष 2025 में अग्नि सुरक्षा सप्ताह कब मनाया जाएगा? / When will Fire Safety Week be celebrated in the year 2025?

(a) 20 – 25 अप्रैल / 20 – 25 April 

(b) 21 – 25 अप्रैल / 21 – 25 April 

(c) 20 – 26 अप्रैल / 20 – 26 April 

(d) 21 – 27 अप्रैल / 21 – 27 April 

3. निम्न में से किस स्थान पर भारत का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय क्रूज़ टर्मिनल लॉन्च किया गया? / India’s largest international cruise terminal was launched at which of the following places?

(a) श्री विजयपुरम / Sri Vijaya Puram 

(b) पारादीप / Paradeep 

(c) चेन्नई / Chennai 

(d) मुंबई / Mumbai 

4. निम्न में से किस राज्य में अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन आयोजित किया गया? / In which of the following states International Buddhist Conference was held? 

(a) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh 

(b) बिहार / Bihar 

(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(d) गुजरात / Gujarat 

5. एंग्लो-मणिपुरी युद्ध में प्राणों की आहुति देने वाले मणिपुरी नायकों की वीरता और बलिदान की याद में खोंगजोम दिवस कब मनाया जाता है? / When is Khongjom Day celebrated to commemorate the valor and sacrifice of Manipuri heroes who laid down their lives in the Anglo-Manipuri War? 

(a) 22 अप्रैल / 22 April 

(b) 23 अप्रैल / 23 April 

(c) 24 अप्रैल / 24 April 

(d) 25 अप्रैल / 25 April 

6. निम्न में से किसे गुरुदेव कालीचरण ब्रह्मा पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है? / Who among the following was recently awarded the Gurudev Kalicharan Brahma Award 2025? 

(a) सुमित त्यागी / Sumit Tyagi 

(b) आदेश मिश्र / Aadesh Mishra 

(c) अच्युत सामंत / Achyuta Samanta 

(d) कपिल वर्मा / Kapil Verma 

7. सिमोन बाइल्स किस खेल से संबंधित हैं जिन्हें 2025 लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया है? / Simone Biles is related to which sport who has been awarded the Laureus World Sportswoman of the Year award 2025? 

(a) क्रिकेट / Cricket 

(b) जिम्नास्टिक / Gymnastic  

(c) बैडमिंटन / Badminton 

(d) टेनिस / Tennis 

8. निम्न में से किस राज्य में पिंक ई-रिक्शा योजना शुरू की गयी है? / In which of the following states the Pink E-Rickshaw Scheme has been launched?

(a) बिहार / Bihar 

(b) झारखण्ड / Jharkhand 

(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(d) महाराष्ट्र / Maharashtra 

9. निम्न में से किसने महिला श्रेणी में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड जीता है? / Who among the following has won the Wisden Women Cricketer of the Year award? 

(a) सोफी एक्लेस्टोन / Sophie Ecclestone

(b) एलिस पेरी / Ellyse Perry 

(c) स्मृति मंधाना / Smriti Mandhana 

(d) सोफी डिवाइन / Sophie Devine

10. निम्न में से कौन भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के रूप में नियुक्त किये गए हैं? / Who among the following has been appointed as the Deputy Governor of the Reserve Bank of India?

(a) सुदेश मिश्रा / Sudesh Mishra 

(b) पूनम रावत / Poonam Rawat 

(c) टी. रबी शंकर / T. Rabi Sankar 

(d) रागिनी मेहता / Ragini Mehta

11. हाल ही में लॉन्च की गयी ‘प्राचीन पाटलिपुत्र’ नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है? / The recently launched book titled ‘Ancient Pataliputra’ is written by whom? 

(a) डॉ. सुनील कुमार ‘प्रियबच्चन’ / Dr. Sunil Kumar ‘Priyabachchan’

(b) Dr. Kiran Kumari 

(c) अनवर हुसैन / Anwar Hussain 

(d) रागिनी मिश्रा / Ragini Mishra

12. निम्न में से किस राज्य में गरिया और बोरशो बोरोन उत्सव मनाया गया? / In which of the following states were the Garia and Borsho Boron festivals celebrated?

(a) बिहार / Bihar 

(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(c) तेलंगाना / Telangana 

(d) त्रिपुरा / Tripura 

13. निम्न में से किस भारतीय को गोल्ड हाउस गाला 2025 में सम्मानित किया जाएगा? / Which of the following Indians will be honored at the Gold House Gala 2025?

(a) प्रियंका चोपड़ा / Priyanka Chopra 

(b) सलमान खान / Salman Khan 

(c) आयुष्मान खुराना / Ayushman Khurana 

(d) आलिया भट्ट / Alia Bhatt 

14. भारत में एंजियोप्लास्टी के जनक डॉ. मैथ्यू सैमुअल कलरिकल का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्हें किस वर्ष पद्म श्री से सम्मानित किया गया था? / Dr. Mathew Samuel Kalarickal, the father of angioplasty in India, died at the age of 77. In which year was he awarded the Padma Shri?

(a) 1995 

(b) 1998 

(c) 1999 

(d) 2000 

15. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस हर साल कब मनाया जाता है? / When is National Panchayati Raj Day celebrated every year? 

(a) 25 अप्रैल / 25 April 

(b) 24 अप्रैल / 24 April 

(c) 23 अप्रैल / 23 April 

(d) 22 अप्रैल / 22 April 

24 अप्रैल Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (24 April 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (d) ऑस्कर पियास्त्री / Oscar Piastri 

2. (b) 21 – 25 अप्रैल / 21 – 25 April 

3. (d) मुंबई / Mumbai 

4. (a) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh 

5. (b) 23 अप्रैल / 23 April 

6. (c) अच्युत सामंत / Achyuta Samanta 

7. (b) जिम्नास्टिक / Gymnastic  

8. (d) महाराष्ट्र / Maharashtra 

9. (c) स्मृति मंधाना / Smriti Mandhana 

10. (c) टी. रबी शंकर / T. Rabi Sankar 

11. (a) डॉ. सुनील कुमार ‘प्रियबच्चन’ / Dr. Sunil Kumar ‘Priyabachchan’

12. (d) त्रिपुरा / Tripura 

13. (a) प्रियंका चोपड़ा / Priyanka Chopra 

14. (d) 2000 

15. (b) 24 अप्रैल / 24 April 

24 April 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

23 अप्रैल 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


24 April 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 24 April 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 24 April 2025  Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 24 April 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।


Parikshatimes.com

24 April 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. National Panchayati Raj Day celebrated on which day?

Every Year National Panchayati Raj Day celebrated on 24 April,

Sharing is Caring

Leave a Comment