12 May 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 12 मई महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 12 May Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Migratory Bird Day 2025, UNESCO/Guillermo Cano World Press Freedom Prize 2025, UP Agrees and AI Pragya Initiative, India’s First Indigenous Anti-Submarine Shallow Water Ship, Operation Facewash, India’s First Waste to Wildlife Park, World Squash Championship 2025, Chairman of National Legal Services Authority (NALSA) से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

12 May 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 11-12 May Current Affairs in Hindi |
Questions | 15 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
12 May 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. 9 मई को महाराणा प्रताप जी की कौन सी जयंती मनाई गयी? – 485 वीं
2. विश्व प्रवासी पक्षी दिवस निम्न में से किस दिन मनाया गया? – 10 मई
3. हाल ही में भारत दुनिया में कौन सा सबसे बड़ा वाहन निर्माता देश बन गया है? – तीसरा
4. विश्व स्क्वैश चैंपियनशिप 2025 किस स्थान पर शुरू की गयी? – शिकागो
5. भारत का पहला वेस्ट टू वाइल्ड लाइफ पार्क निम्न में से किस शहर में शुरू किया जाएगा? – नोएडा
6. अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ने के लिए किस शहर में ऑपरेशन फेसवॉश चलाया जा रहा है? – नई दिल्ली
7. भारत के पहले स्वदेशी पनडुब्बी रोधी उथले पानी के जहाज का क्या नाम है जिसे भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है? – आईएनएस अर्नाला
8. हाल ही में किस देश में 10 वें अंतर्राष्ट्रीय मेले को शुरू किया गया है? – नेपाल
9. उत्तर प्रदेश ने निम्न में से किसके साथ यूपी एग्रीस और एआई प्रज्ञा नामक दो पहलों को शुरू किया है? – विश्व बैंक
10. ला प्रेंस किस देश का अखबार है जिसे 2025 यूनेस्को / गिलर्मो कैनो वर्ल्ड प्रेस फ़्रीडम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? – निकारागुआ
11. सरकार के द्वारा स्टार्टअप्स के लिए ऋण गारंटी को 10 करोड़ रूपये से बढ़ाकर कितना कर दिया गया है? – 20 करोड़
12. सुरक्षा बलों द्वारा अमरनाथ यात्रा के सुरक्षित संचालन के लिए कौन सा ऑपरेशन शुरू किया जाएगा? – ऑपरेशन शिव
13. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? – सूर्यकांत
14. किस राज्य सरकार ने महारानी अहिल्याबाई होल्कर की बायोपिक बनाने की घोषणा की है? – महाराष्ट्र
15. किस स्थान पर ‘संचारी कावेरी’ नामक स्मार्ट जल आपूर्ति और कनेक्शन पहल को शुरू किया गया है? – बेंगलुरु
12 मई Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (12 May 2025 Current Affairs in Hindi)
1. निम्न में से किस दिन विश्व प्रवासी पक्षी दिवस मनाया गया? / On which of the following days was World Migratory Bird Day celebrated?
(a) 9 मई / 9 May
(b) 10 मई / 10 May
(c) 11 मई / 11 May
(d) 12 मई / 12 May
2. सरकार के द्वारा हाल ही में स्टार्टअप्स के लिए ऋण गारंटी को बढ़ाकर 20 करोड़ रूपये किया गया है। पहले यह सीमा कितनी थी? / Recently, the government has increased the loan guarantee for startups to Rs 20 crore. What was this limit earlier?
(a) 5 करोड़ / 5 Crores
(b) 7 करोड़ / 7 Crores
(c) 9 करोड़ / 9 Crores
(d) 10 करोड़ / 10 Crores
3. निम्न में से किस देश के अखबार ला प्रेंस को 2025 यूनेस्को / गिलर्मो कैनो वर्ल्ड प्रेस फ़्रीडम पुरस्कार प्रदान किया गया है? / Which of the following country’s newspaper La Prensa has been awarded the UNESCO / Guillermo Cano World Press Freedom Prize 2025?
(a) जर्मनी / Germany
(b) वियतनाम / Vietnam
(c) पोलैंड / Poland
(d) निकारागुआ / Nicaragua
4. उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी एग्रीस और एआई प्रज्ञा नामक दो पहलों को किसके साथ मिलकर शुरू किया है? / The Uttar Pradesh government has launched two initiatives called UP Agrees and AI Pragya in collaboration with whom?
(a) यूनिसेफ / UNICEF
(b) अमेरिका / America
(c) विश्व बैंक / World Bank
(d) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष / International Monetary Fund
5. नेपाल द्वारा हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मेले के कौन से संस्करण का आयोजन किया गया? / Which edition of International Fair was recently organized by Nepal?
(a) 10 वें / 10 th
(b) 11 वें / 11 th
(c) 12 वें / 12 th
(d) 13 वें / 13 th
6. हाल ही में भारत के पहले स्वदेशी पनडुब्बी रोधी उथले पानी के जहाज को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया। इसका क्या नाम है? / Recently India’s first indigenous anti-submarine shallow water ship was inducted into the Indian Navy. What is its name?
(a) आईएनएस स्वराज / INS Swaraj
(b) आईएनएस शिवाजी / INS Shivaji
(c) आईएनएस पवन / INS Pawan
(d) आईएनएस अर्नाला / INS Arnala
7. निम्न में से किस शहर में अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन फेसवॉश चलाया जा रहा है? / In which of the following cities Operation Facewash is being conducted to catch illegal Bangladeshis?
(a) नई दिल्ली / New Delhi
(b) लखनऊ / Lucknow
(c) पटना / Patna
(d) भोपाल / Bhopal
8. निम्न में से किस शहर में भारत का पहला वेस्ट टू वाइल्ड लाइफ पार्क बनाया जाएगा? / In which of the following cities India’s first Waste to Wildlife Park will be built?
(a) पटियाला /Patiala
(b) पटना / Patna
(c) सूरत / Surat
(d) नोएडा / Noida
9. निम्न में से किस स्थान पर विश्व स्क्वैश चैंपियनशिप 2025 शुरू की गयी? / In which of the following places the World Squash Championship 2025 was started?
(a) बर्लिन / Berlin
(b) पटना / Patna
(c) कोपेनहेगन / Kopenhagen
(d) शिकागो / Chicago
10. भारत दुनिया में कौन सा सबसे बड़ा वाहन निर्माता देश बन गया है? / Which is the largest vehicle manufacturing country in the world?
(a) पहला / First
(b) दूसरा / Second
(c) तीसरा / Third
(d) चौथा / Fourth
11. महाराणा प्रतापजी की 485 वीं जयंती किस दिन मनाई गयी? / On which day was the 485th birth anniversary of Maharana Pratap ji celebrated?
(a) 8 मई / 8 May
(b) 9 मई / 9 May
(c) 10 मई / 10 May
(d) 11 मई / 11 May
12. सुरक्षा बलों द्वारा अमरनाथ यात्रा के सुरक्षित संचालन के लिए निम्न में से कौन सा ऑपरेशन शुरू किया जाएगा? / Which of the following operations will be launched by security forces for the safe conduct of the Amarnath Yatra?
(a) ऑपरेशन अमर / Operation अमर
(b) ऑपरेशन रुद्र / Operation Rudra
(c) ऑपरेशन शिव / Operation Shiva
(d) ऑपरेशन भोला / Operation Bhola
13. निम्न में से किसे हाल ही में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been recently appointed as the Chairman of National Legal Services Authority (NALSA)?
(a) सूर्यकांत / Suryakant
(b) अजय आडवानी / Ajay Advani
(c) राकेश त्रिपाठी / Rakesh Tripathi
(d) सोमेश तिवारी / Somesh Tiwari
14. निम्न में से किस राज्य सरकार ने महारानी अहिल्याबाई होल्कर की बायोपिक बनाने की घोषणा की है? / Which of the following state governments has announced to make a biopic on Maharani Ahilyabai Holkar?
(a) गुजरात / Gujarat
(b) ओडिशा / Odisha
(c) महाराष्ट्र / Maharashtra
(d) तमिलनाडु / Tamil Nadu
15. ‘संचारी कावेरी’ नामक स्मार्ट जल आपूर्ति और कनेक्शन पहल को निम्न में से किस शहर में शुरू किया गया है? / A smart water supply and connection initiative called ‘Sanchari Cauvery’ has been launched in which of the following cities?
(a) नई दिल्ली / New Delhi
(b) बेंगलुरु / Bengaluru
(c) गुरुग्राम / Gurugram
(d) मुंबई / Mumbai
12 मई Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (12 May 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (b) 10 मई / 10 May
2. (d) 10 करोड़ / 10 Crores
3. (d) निकारागुआ / Nicaragua
4. (c) विश्व बैंक / World Bank
5. (a) 10 वें / 10 th
6. (d) आईएनएस अर्नाला / INS Arnala
7. (a) नई दिल्ली / New Delhi
8. (d) नोएडा / Noida
9. (d) शिकागो / Chicago
10. (c) तीसरा / Third
11. (b) 9 मई / 9 May
12. (c) ऑपरेशन शिव / Operation Shiva
13. (a) सूर्यकांत / Suryakant
14. (c) महाराष्ट्र / Maharashtra
15. (b) बेंगलुरु / Bengaluru
12 May 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

10 मई 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
12 May 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 12 May 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 12 May 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 12 May 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

12 May 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. World Migratory Bird Day celebrated on which day?
World Migratory Bird Day observed every year on Second Saturday of May and Second Saturday of October every year. In 2025 World Migratory Bird Day 2025 celebrated on 10 May.