15 May 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 15 मई महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 15 May Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने Ayurveda Day, CCI Billiards Classic 2025, First Hindu Woman Assistant Commissioner in Balochistan, India’s First Beggar Free City, Global Purchasing Managers Index, India’s First Hydrogen-Powered Fuel Cell Truck, 72nd Miss World Pageant, New Chairman of the Union Public Service Commission से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

15 May 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 15 May Current Affairs in Hindi |
Questions | 15 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
15 May 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? – डॉ. अजय कुमार
2. मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के 72 वें संस्करण का उद्घाटन हाल ही में किस शहर में किया गया? – हैदराबाद
3. 78 वें कान फिल्म महोत्सव का उद्घाटन किस देश में किया गया? – फ्रांस
4. स्वच्छ परिवहन को बढ़ावा देने के लिए भारत का पहला हाइड्रोजन-संचालित ईंधन सेल ट्रक का उद्घाटन कहाँ किया गया? – छत्तीसगढ़
5. वैश्विक क्रय प्रबंधक सूचकांक (PMI) में किस देश को पहला स्थान दिया गया है? – भारत
6. केरल में स्थित जल विरासत संग्रहालय जल संग्रहालयों के वैश्विक नेटवर्क की सूची में शामिल होने वाला भारत की तरफ से कौन सा जल विरासत संग्रहालय बन गया है? – तीसरा
7. भारत में नीली क्रान्ति से संबंधित सुब्बन्ना अय्यप्पन को किस वर्ष पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था? – 2022
8. किस देश ने अंडमान सागर में बन रहे चक्रवात को शक्ति नाम दिया है? – श्रीलंका
9. भारत सरकार ने किस दिन को ‘आयुर्वेद दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की है? 23 सितंबर
10. आधिकारिक रूप से भारत का पहला भिखारी मुक्त शहर कौन बन गया है? – इंदौर
11. वित्त वर्ष 2024-25 में सबसे ज्यादा जीएसटी राजस्व संग्रह करने वाला राज्य कौन बना है? – महाराष्ट्र
12. बलूचिस्तान में पहली हिन्दू महिला सहायक कमिश्नर किसे नियुक्त किया गया है? – कशिश चौधरी
13. मुंबई में आयोजित सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक 2025 का खिताब किसने जीता है? – पंकज आडवानी
14. ‘विन द बैटल ऑफ योर माइंड : स्क्रोल लेस , रीड मोर’ नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया? – रीता राममूर्ति गुप्ता
15. सुसान ले को किस देश की पहली महिला विपक्षी नेता नियुक्त किया गया है? – ऑस्ट्रेलिया
15 मई Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (15 May 2025 Current Affairs in Hindi)
1. निम्न में से किसने मुंबई में आयोजित सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक 2025 का खिताब जीता है? / Who among the following has won the title of CCI Billiards Classic 2025 held in Mumbai?
(a) ध्रुव सितवाला / Dhruva Sitwala
(b) सर्वेश चौधरी / Sarvesh Chaudhary
(c) रयान राजमी / Rayan Razmi
(d) पंकज आडवाणी / Pankaj Advani
2. निम्न में से किसे बलूचिस्तान में पहली हिन्दू महिला सहायक कमिश्नर नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the first Hindu woman Assistant Commissioner in Balochistan?
(a) सोनिया मिश्रा / Sonia Mishra
(b) कशिश चौधरी / Kashish Chaudhary
(c) आँचल रैना / Anchal Raina
(d) सृष्टि जैन / Srishti Jain
3. निम्न में से कौन वित्त वर्ष 2024-25 में सबसे ज्यादा जीएसटी राजस्व संग्रह करने वाला राज्य बन गया है? / Which of the following has become the state with the highest GST revenue collection in the financial year 2024-25?
(a) राजस्थान / Rajasthan
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) बिहार / Bihar
(d) महाराष्ट्र / Maharashtra
4. भारत का पहला भिखारी मुक्त शहर आधिकारिक रूप से किसे घोहित किया गया है? / Which city has been officially declared as India’s first beggar-free city?
(a) रामेश्वरम / Rameshwaram
(b) इंदौर / Indore
(c) कानपुर / Kanpur
(d) शिलोंग / Shilong
5. निम्न में से किस दिन को भारत सरकार द्वारा ‘आयुर्वेद दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की गयी है? / Which of the following days has been declared to be celebrated as ‘Ayurveda Day’ by the Government of India?
(a) 12 जनवरी / 12 January
(b) 3 जुलाई / 3 July
(c) 23 सितंबर / 23 September
(d) 10 नवंबर / 10 November
6. हाल ही में किस देश ने अंडमान सागर में निर्मित हो रहे चक्रवात को ‘शक्ति’ नाम दिया है? / Which country has recently named the cyclone forming in the Andaman Sea as ‘Shakti’?
(a) श्रीलंका / Sri Lanka
(b) भारत / India
(c) नेपाल / Nepal
(d) भूटान / Bhutan
7. प्रसिद्ध वैज्ञानिक सुब्बन्ना अय्यप्पन का संबंध भारत की किस क्रान्ति से था जिनका हाल ही में निधन हो गया? / The famous scientist Subbanna Ayyappan, who died recently, was associated with which revolution of India?
(a) सफेद क्रान्ति / White Revolution
(b) हरित क्रान्ति / Green Revolution
(c) स्वर्ण क्रान्ति / Gold Revolution
(d) नीली क्रान्ति / Blue Revolution
8. केरल में स्थित जल विरासत संग्रहालय जल संग्रहालयों के वैश्विक नेटवर्क की सूची में शामिल होने वाला भारत का कौन सा जल विरासत संग्रहालय बन गया है? / Water Heritage Museum located in Kerala has become which water heritage museum of India to be included in the list of global network of water museums?
(a) पहला / First
(b) दूसरा / Second
(c) तीसरा / Third
(d) चौथा / Fourth
9. भारत को हाल ही में जारी वैश्विक क्रय प्रबंधक सूचकांक (PMI) में कौन सा स्थान दिया गया है? / What is the rank given to India in the recently released Global Purchasing Managers Index (PMI)?
(a) पहला / First
(b) दूसरा / Second
(c) तीसरा / Third
(d) चौथा / Fourth
10. किस राज्य में स्वच्छ परिवहन को बढ़ावा देने के लिए भारत का पहला हाइड्रोजन-संचालित ईंधन सेल ट्रक का उद्घाटन किया गया है? / In which state, India’s first hydrogen-powered fuel cell truck has been inaugurated to promote clean transportation?
(a) बिहार / Bihar
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) छत्तीसगढ़ / Chattisgarh
(d) असम / Assam
11. निम्न में से किस देश में 78 वें कान फिल्म महोत्सव का उद्घाटन किया गया? / In which of the following country the 78th Cannes Film Festival was inaugurated?
(a) पोलैंड / Poland
(b) इटली / Italy
(c) फ्रांस / France
(d) तुर्किये / Turkiye
12. 72 वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का उद्घाटन निम्न में से किस शहर में किया गया? / The 72nd Miss World pageant was inaugurated in which of the following cities?
(a) हैदराबाद / Hyderabad
(b) चंडीगढ़ / Chandigarh
(c) गुरुग्राम / Gurugram
(d) पटना / Patna
13. निम्न में से कौन संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पर नियुक्त किये गए हैं? / Who among the following has been appointed as the Chairman of the Union Public Service Commission?
(a) वैभव वर्मा / Vaibhav Verma
(b) बलदेव सिंह / Baldev Singh
(c) शंकर विशवास / Shankar Vishwas
(d) अजय कुमार / Ajay Kumar
14. सुसान ले को हाल ही में किस देश की पहली महिला विपक्षी नेता नियुक्त किया गया है? / Susan Ley has recently been appointed the first female opposition leader of which country?
(a) सिंगापुर / Singapore
(b) मलेशिया / Malaysia
(c) स्कॉटलैंड / Scotland
(d) ऑस्ट्रेलिया / Australia
15. ‘विन द बैटल ऑफ योर माइंड : स्क्रोल लेस , रीड मोर’ नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया? / Who has written the book titled ‘Win the Battle of Your Mind: Scroll Less, Read More’ which was launched recently?
(a) रोहित कुशवाहा / Rohit Kushwaha
(b) केशव शर्मा / Keshav Sharma
(c) रीता राममूर्ति गुप्ता / Rita Rammurti Gupta
(d) प्रदीप तिवारी / Pradeep Tiwari
15 मई Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (15 May 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (d) पंकज आडवाणी / Pankaj Advani
2. (b) कशिश चौधरी / Kashish Chaudhary
3. (d) महाराष्ट्र / Maharashtra
4. (b) इंदौर / Indore
5. (c) 23 सितंबर / 23 September
6. (a) श्रीलंका / Sri Lanka
7. (d) नीली क्रान्ति / Blue Revolution
8. (c) तीसरा / Third
9. (a) पहला / First
10. (c) छत्तीसगढ़ / Chattisgarh
11. (c) फ्रांस / France
12. (a) हैदराबाद / Hyderabad
13. (d) अजय कुमार / Ajay Kumar
14. (d) ऑस्ट्रेलिया / Australia
15. (c) रीता राममूर्ति गुप्ता / Rita Rammurti Gupta
15 May 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

14 मई 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
15 May 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 15 May 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 15 May 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 15 May 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

15 May 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. Ayurveda Day will be celebrated on which day?
Indian Government declared 23 September as Ayurveda Day.