[PDF] 4 जून 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 4 June 2025 Current Affairs in Hindi

4 June 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 4 जून महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 4 June Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Bicycle Day 2025, Heinrich Klaasen Retired from International Cricket, International Conference on the Protection of Glaciers, UEFA Champions League 2025 Winner, Germany Become the World’s Largest Creditor, Kumram Bheem Tiger Conservation Reserve, Ninth President of the African Development Bank (AfDB), President of Poland से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

4 June 2025 Current Affairs in Hindi

Post 4 June Current Affairs in Hindi
Questions 15
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

4 June 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. विश्व साइकिल दिवस किस दिन मनाया जाता है? – 3 जून   

2. 80 वें संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र का अध्यक्ष किसे नियुक्त गया है? – एनालेना बैरबॉक 

3. अफ्रीकी विकास बैंक (AfDB) के नौवें अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया? – सिदी औलद ताह 

4. कुमराम भीम किस राज्य में स्थित है जिसे हाल ही में बाघ संरक्षण रिजर्व घोषित किया गया है? – तेलंगाना 

5. विक्रम सुगुमरन कौन थे जिनका 47 वर्ष की आयु में निधन हो गया? – तमिल फिल्म निर्देशक  

6. कौन सा देश जापान को पछाड़कर दुनिया का सबसे बड़ा ऋणदाता बन गया है? – जर्मनी 

7. UEFA चैंपियंस लीग 2025 का खिताब किसने जीता है? – पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) 

8. ग्लेशियरों के संरक्षण पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया? – दुशान्बे 

9. संयुक्त अरब अमीरात के साथ अन्य किस देश को संयुक्त रूप से 2025-29 के लिए UN-हैबिटेट महासभा का अध्यक्ष चुना गया है? – मलेशिया 

10. हेनरिक क्लासेन किस टीम से संबंधित हैं जिन्होंने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है? – दक्षिण अफ्रीका 

11. किस राज्य में दुर्लभ प्रजाति के काले हिरणों को विलुप्त होने से बचाने के लिए काला हिरण संरक्षण अनुसंधान केंद्र की स्थापना की जाएगी? – बिहार 

12. उत्तर प्रदेश ने हाल ही में अग्निवीरों के लिए पुलिस नौकरियों में कितना आरक्षण देने की घोषणा की है? – 20 % 

13. भारत ने अपना स्वदेशी ध्रुवीय अनुसंधान पोत बनाने के लिए किस देश के साथ साझेदारी की है? – नॉर्वे 

14. साइक्लिंग, चिल्ड्रन एंड सिटीज नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है? – डॉ. भैरवी जोशी 

15. हाल ही में पोलैंड के राष्ट्रपति पद का चुनाव किसने जीता है? – करोल नवारोकी

4 जून Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (4 June 2025 Current Affairs in Hindi)

1. निम्न में से किस दिन विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है? / World Bicycle Day is celebrated on which of the following days?

(a) 1 जून / 1 June 

(b) 2 जून / 2 June 

(c) 3 जून / 3 June 

(d) 4 जून / 4 June 

2. हेनरिक क्लासेन ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वे किस टीम से संबंधित हैं? / Heinrich Klaasen has recently retired from international cricket. He belongs to which team?

(a) वेस्ट इंडीज / West Indies 

(b) स्कॉटलैंड / Scotland 

(c) ऑस्ट्रेलिया / Australia 

(d) दक्षिण अफ्रीका / South Africa 

3. निम्न में से किस देश को मलेशिया के साथ संयुक्त रूप से 2025-29 के लिए UN-हैबिटेट महासभा का अध्यक्ष चुना गया है? / Which of the following countries has been jointly elected with Malaysia as the President of the UN-Habitat General Assembly for 2025-29? 

(a) संयुक्त अरब अमीरात / United Arab Emirates  

(b) भारत / India 

(c) चीन / China 

(d) हंगरी / Hungary 

4. निम्न में से किस शहर में ग्लेशियरों के संरक्षण पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया? / In which of the following cities the International Conference on the Protection of Glaciers was held? 

(a) पटना / Patna 

(b) न्यूयॉर्क / New York 

(c) नई दिल्ली / New Delhi 

(d) दुशान्बे / Dushanbe 

5. निम्न में से किसने UEFA चैंपियंस लीग 2025 का खिताब जीता है? / Who among the following has won the UEFA Champions League 2025 title? 

(a) मैनचेस्टर यूनाइटेड / Manchester United 

(b) रियल मैड्रिड / Real Madrid 

(c) पीएसजी / PSG 

(d) इंटर मिलान / Inter Milan 

6. निम्न में से कौन सा देश जापान को पछाड़कर दुनिया का सबसे बड़ा ऋणदाता बन गया है? / Which of the following countries has overtaken Japan to become the world’s largest creditor?

(a) स्विटजरलैंड / Switzerland 

(b) भारत / India 

(c) जर्मनी / Germany 

(d) फ्रांस / France 

7. विक्रम सुगुमरन का 47 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे कौन थे? / Vikram Sugumaran died at the age of 47. Who was he?

(a) भूवैज्ञानिक / Geologist 

(b) एथलीट / Athlete 

(c) राजनेता / Politician 

(d) फिल्म निर्देशक / Film Director 

8. निम्न में से किस राज्य द्वारा कुमराम भीम को बाघ संरक्षण रिजर्व घोषित किया गया है? / Kumram Bheem has been declared as a Tiger Conservation Reserve by which of the following states? 

(a) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh 

(b) बिहार / Bihar 

(c) तेलंगाना / Telangana 

(d) राजस्थान / Rajasthan 

9. अफ्रीकी विकास बैंक (AfDB) के नौवें अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया? / Who has been appointed as the ninth President of the African Development Bank (AfDB)? 

(a) सिदी औलद ताह / Sidi Ould Tah 

(b) अकिनवुमी अदेसिना / Akinwumi Adesina 

(c) अदे फ़राजी / Ade Faraji 

(d) एलेम कोफी / Alem Kofi 

10. एनालेना बैरबॉक किस देश से संबंधित हैं जिन्हें 80वें संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र का अध्यक्ष चुना गया है? / Annalena Baerbock belongs to which country who has been elected President of the 80th United Nations General Assembly session?

(a) इंग्लैंड / England 

(b) फ्रांस / France 

(c) अमेरिका / America 

(d) जर्मनी / Germany 

11. दुर्लभ प्रजाति के काले हिरणों को विलुप्त होने से बचाने के लिए किस राज्य में काला हिरण संरक्षण अनुसंधान केंद्र की स्थापना की जाएगी? / In which state will the Black Deer Conservation Research Center be established to save the rare species of black deer from extinction?

(a) हरियाणा / Haryana 

(b) बिहार / Bihar 

(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(d) असम / Assam 

12. हाल ही में किस राज्य ने अग्निवीरों के लिए 20 % पुलिस नौकरियों में आरक्षण देने की घोषणा की है? / Which state has recently announced to give 20% reservation in police jobs for Agniveers? 

(a) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh 

(b) असम / Assam 

(c) बिहार / Bihar 

(d) गुजरात / Gujarat 

13. निम्न में से किस देश के साथ भारत ने अपना स्वदेशी ध्रुवीय अनुसंधान पोत बनाने के लिए साझेदारी की है? / With which of the following countries has India partnered to build its own indigenous polar research vessel? 

(a) रूस / Russia 

(b) नॉर्वे / Norway 

(c) जापान / Japan 

(d) स्पेन / Spain 

14. निम्न में से किसके द्वारा साइक्लिंग, चिल्ड्रन एंड सिटीज नामक किताब लिखी गयी है? / Who among the following has written the book Cycling, Children and Cities? 

(a) सुधा मूर्ति / Sudha Murthy

(b) रंजन यादव / Ranjan Yadav  

(c) डॉ. भैरवी जोशी / Dr. Bhairavi Joshi 

(d) डॉ. तरुण मिश्रा / Dr. Tarun Mishra  

15. करोल नवारोकी ने हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता है? / Karol Nawrocki has recently won the presidential election of which country? 

(a) नीदरलैंड / Netherland 

(b) नॉर्वे / Norway 

(c) डेनमार्क / Denmark 

(d) पोलैंड / Poland 

4 जून Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (4 June 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (c) 3 जून / 3 June 

2. (d) दक्षिण अफ्रीका / South Africa 

3. (a) संयुक्त अरब अमीरात / United Arab Emirates  

4. (d) दुशान्बे / Dushanbe 

5. (c) पीएसजी / PSG 

6. (c) जर्मनी / Germany 

7. (d) फिल्म निर्देशक / Film Director 

8. (c) तेलंगाना / Telangana 

9. (a) सिदी औलद ताह / Sidi Ould Tah 

10. (d) जर्मनी / Germany 

11. (b) बिहार / Bihar 

12. (a) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh 

13. (b) नॉर्वे / Norway 

14. (c) डॉ. भैरवी जोशी / Dr. Bhairavi Joshi 

15. (d) पोलैंड / Poland 

4 June 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

3 जून 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


4 June 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 4 June 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 4 June 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 4 June 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।


Parikshatimes.com

4 June 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. World Bicycle Day celebrated on which day?

Every Year World Bicycle Day celebrated on 3 June.

Sharing is Caring

Leave a Comment