DSSSB PRT 2025 Notification Out | DSSSB ने निकाली Huge Vacancy 

DSSSB PRT 2025 Notification : नमस्ते दोस्तों, DSSSB ने 1180 पदों पर भर्ती के लिए DSSSB PRT 2025 Notification जारी कर दिया है। यदि आप DSSSB Vacancy 2025 का इन्तजार कर रहे थे तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस आर्टिकल में आपको DSSSB PRT 2025 Notification, DSSSB PRT Selection Process, DSSSB PRT Age Limit, DSSSB PRT Eligibility Criteria के साथ अन्य महत्वपूर्ण मिल जाएंगी। 

अगर आप भी DSSSB PRT Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको आसान भाषा में DSSSB PRT 2025 Notification के बारे में सभी जानकारी को डिटेल में समझा देंगे ताकि आपको DSSSB PRT 2025 के बारे में कोई भी कंफ्यूजन न रहे और आप अपनी तैयारी को अच्छे से कर सकें। इस आर्टिकल में हमने DSSSB PRT 2025 Application Form Link भी दिया है जिसकी मदद से आप DSSSB PRT 2025 Recruitment के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

DSSSB PRT 2025 Notification Overview 

Recruitment BodyDSSSB 
PostPrimary Teacher 
Vacancy1180
Category  Govt Job
Selection ProcessComputer Based Test + Document Verification 
Salary35400 – 112400
Form Filling 17 September to 16 October 2025
Application ModeOnline
Age Limit30 साल से ज्यादा नहीं 
Official Websitehttps://dsssb.delhi.gov.in/
CategoryGovt Job
More Govt Jobs parikshatimes.com

DSSSB PRT 2025 Notification 

दोस्तों अगर आपका भी सपना है दिल्ली में सरकारी टीचर बनने का तो DSSSB आपके लिए लाया है एक शानदार मौक़ा जिसमें दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 1180 प्राइमरी टीचर के पदों पर भर्ती के लिए DSSSB PRT Vacancy निकाली गयी हैं। DSSSB PRT 2025 Notification में आपको DSSSB PRT 2025 Exam Date, DSSSB PRT Salary, DSSSB PRT Selection Process, Age Limit, Syllabus Exam Pattern जैसी महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाएगी। 

DSSSB PRT 2025 Notification PDF 

DSSSB हर साल दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती करता है और इस साल भी DSSSB ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर DSSSB PRT 2025 Notification PDF जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन में आपको DSSSB PRT 2025 Exam Date Eligibility Criteria, Education Qualification, Age Limit, Salary, Selection Process और Exam Pattern जैसी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है जिन्हें आपको जानना जरुरी है। 

DSSSB PRT 2025 के लिए अप्लाई करने से पहले DSSSB PRT 2025 Notification PDF Download करके सभी बातों को जान लीजिए ताकि बाद में किसी भी प्रकार की कंफ्यूजन ना रहे। 

DSSSB PRT Vacancy 2025  

Directorate of Education Department – 1055 

New Delhi Municipal Council – 125 

नीचे दी गयी टेबल में आप कैटेगरी के अनुसार वैकेंसी देख सकते हैं। 

CategoryDirectorate of EducationNDMCTotal
UR43468502
OBC27828306
SC15313166
ST62769
EWS1289137
Total Vacancy10551251180

DSSSB PRT Vacancy Important Dates 

EventDate & Time
Notification Release 10 September 2025
Online Application Start 17 September 2025 
Last Date  16 October 2025 
Last Date for Fee Payment16 October 2025 
Admit Card  To be announced
DSSSB PRT Exam Date (CBT)To be announced
DSSSB PRT Result  To be announced

DSSSB PRT 2025 Application Fees 

CategoryApplication Fee
General₹100
OBC₹100
EWS₹100
SC / ST / PwBD / Women (all categories) / Ex ServicemanExempted

DSSSB PRT Eligibility Criteria 2025

दोस्तों सभी सरकारी नौकरियों के लिए कुछ Eligibility Critera होता है जिसको ध्यान में रखकर ही आपको किसी सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई चाहिए। आपको DSSSB PRT 2025 के लिए अप्लाई करने से पहले DSSSB PRT Educational Qualification और DSSSB PRT Age Limit जरुर पता कर लेना चाहिए नहीं तो आपका DSSSB PRT Application Form रिजेक्ट हो जाएगा। 

DSSSB PRT Educational Qualification 2025 

Department Educational Qualification 
Directorate of Education सीनियर सेकेंडरी में न्यूनतम 50% अंक और 2 वर्षीय D.El.Ed. यासीनियर सेकेंडरी में न्यूनतम 45% अंक और NCTE मानकों के अनुसार 2 वर्षीय D.El.Ed. या सीनियर सेकेंडरी में न्यूनतम 50% अंक और 4 वर्षीय B.El.Ed. यासीनियर सेकेंडरी में न्यूनतम 50% अंक और 2 वर्षीय विशेष शिक्षा डिप्लोमा याग्रेजुएशन और 2 वर्षीय D.El.Ed. के साथ साथ CTET पास होना अनिवार्य।नोट – 10 वीं क्लास तक हिंदी / उर्दू / पंजाबी / अंग्रेज़ी में से किसी एक विषय को पास किया हो।
New Delhi Municipal Council मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ (SC/ST उम्मीदवारों को 5% की छूट) प्राथमिक शिक्षा / ईटीई / जेबीटी / डीआईईटी / B.El.Ed. में दो वर्षीय डिप्लोमा अनिवार्य।10वीं कक्षा में हिंदी विषय में पास होना आवश्यक है।

DSSSB PRT Age Limit 2025 

दोस्तों अगर DSSSB PRT Application Form भरना चाहते हैं तो आपकी आयु 16 अक्टूबर 2025 को 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा नियमों के अनुसार आयु में छूट भी मिलेगी जिसे आप DSSSB PRT Notification 2025 में देख सकते हैं। 

CategoryRelaxation in Upper Age Limit
SC / ST5 वर्ष 
OBC3 वर्ष 
PwBD (UR / EWS)10 वर्ष 
PwBD (OBC)13 वर्ष 
PwBD (SC / ST)15 वर्ष 
Ex-ServicemenMilitary service + 3 वर्ष (up to 55 years)

DSSSB PRT Selection Process 2025 

DSSSB PRT Recruitment में अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों का सिलेक्शन उनके पदर्शन और पात्रता के आधार पर किया जाएगा। इस प्रक्रिया में निम्नलिखित स्टेप्स शामिल हैं। 

  • Computer Based Test 
  • Document Verification 

https://t.me/thecurrentaffairsmentor

DSSSB PRT Salary 2025 

DSSSB PRT Recruitment 2025 में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 35,400 से 1,12,400 रूपये के बीच सैलरी दी जाएगी। 

चयनित अभ्यर्थियों को DA, HRA, TA के साथ अन्य सरकारी सुविधाएं भी दी जाएगी। 

DSSSB PRT Application Form 2025 

यदि आपने पूरा आर्टिकल पढ़ लिया है और DSSSB PRT Vacancy के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप 17 सितंबर 2025 से 16 अक्टूबर 2025 तक DSSSB PRT Application Form भरा जाएगा। आप नीचे दिए DSSSB PRT Application Form Link पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं। 

How to apply for DSSSB PRT Vacancy 2025 

अगर आप भी DSSSB PRT Vacancy के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से DSSSB PRT Application Form भर सकते हैं। 

  • सबसे पहले DSSSB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये। 
  • वहां पर आपको अपने आपको रजिस्टर्ड करना होगा और उसके बाद अपने username और password की हेल्प से लॉग इन कीजिए। 
  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा। 
  • अब आप अपनी पर्सनल डिटेल, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन भर दीजिए और उसके बाद अपने फोटो और अपने सिग्नेचर के साथ जरुरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर दीजिए। 
  • DSSSB PRT Application Form भरने के बाद एप्लीकेशन फीस जमा कर दीजिए। 
  • DSSSB PRT Application Fees भरने के बाद अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट डाउनलोड करके रख लीजिए। 

DSSSB PRT 2025 Notification – Conclusion 

दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आपको इस आर्टिकल में DSSSB PRT 2025 Notification से संबंधित सभी जानकारी डिटेल में पता चल गयी होगी। दिल्ली में सरकारी टीचर बनना चाहतेहैं तो DSSSB PRT Vacancy 2025 एक सुनहर अवसर हो सकता है। इसके लिए आप 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं। 

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल में अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर दीजिए ताकि वे भी अपने सरकारी टीचर बनने के सपने को साकार कर सकें। यदि अभी भी आपका DSSSB PRT Vacancy 2025 से संबंधित कोई सवाल है तो आप कमेन्ट करके पूछ सकते हैं। 


Also Read This on parikshatimes.com

15 सितंबर 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


हमारे साथ जुड़ें

Telegram Click Here 
WhatsApp Click Here 
Instagram Click Here 
Facebook Click Here 
Official Website parikshatimes.com


Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।

DSSSB PRT 2025 Notification – FAQs

1. DSSSB PRT 2025 Notification कब जारी किया गया?

Ans: DSSSB PRT 2025 Notification सितंबर 2025 में जारी किया गया है। इसके अनुसार 1180 पदों पर भर्ती की जाएगी।

2. What is the last date of DSSSB PRT 2025?

Last Date of DSSSB PRT 2025 is 16 October 20025.

3. What is the eligibility criteria of DSSSB PRT 2025?

A candidate with 12th pass + D.El.Ed / B. Ed. and CTET Paper 1 pass can apply for DSSSB PRT Vacancy 2025.

Sharing is Caring

Leave a Comment