Oscar 2025 Quiz in Hindi | Oscar 2025 के Important 30 प्रश्न जो पेपर में आएँगे | Oscar 2025 Winners List 

Oscar 2025 Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों, जैसे कि आप सभी को पता है कि 3 मार्च 2025 Oscars Awards 2025 प्रदान किये गए। आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में आपको – Oscar 2025 Best Actor, Best Actress, Best Film in Oscar 2025, Oscar 2025 Winners List के साथ-साथ Oscar Awards 2025 Quiz भी मिल जाएगी जिसे पढने के बाद आपको ऑस्कर 2025 के प्रश्नों में कोई भी परेशानी नहीं होगी। 

Oscar Awards 2025 सिर्फ General Knowledge के लिए ही नहीं आपके आने वाले Competitive Exams के लिए तो बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि Current Affairs के रूप में ऑस्कर अवार्ड्स के बहुत से प्रश्न SSC, Bank, Railway और अन्य परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

Oscar 2025 Quiz in Hindi

Post Oscar 2025 Quiz in Hindi
Questions 30
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Website parikshatimes.com

Oscar 2025 Quiz in Hindi

ऑस्कर पुरस्कार (Oscar Awards) को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक माना जाता है जिस कारण सिनेमा क्षेत्र में काम करने वाले सभी कलकारों के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीतना बहुत महत्वपूर्ण होता है और सभी सभी कलाकार Oscar Award जीतने के लिए बहुत मेहनत करते हैं। इस वर्ष की बात करें तो Oscar Awards 2025 का आयोजन 3 मार्च 2025 को अमेरिका के लॉस एंजिल्स में किया गया जिसकी मेजबानी कॉनन ओ’ब्रायन द्वारा की गयी। 

Top 30 Questions of Oscar Awards 2025 Quiz   

1. 2025 में ऑस्कर अवार्ड्स का कौनसा संस्करण आयोजित किया गया? / Which edition of the Oscar Awards was held in 2025?

(a) 95 वां / 95 th 

(b) 96 वां / 96 th 

(c) 97 वां / 97 th ** 

(d) 98 वां / 98 th 

2. निम्न में से किसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए ऑस्कर अवार्ड 2025 दिया गया है? / Who among the following has been given the Oscar Award 2025 for the best film?

(a) द पेन / The Pain 

(b) कॉन्क्लेव / Conclave 

(c) अनोरा / Anora **

(d) ब्रुटलिस्ट / Brutalist 

3. निम्न में से किसने सर्वश्रेष्ठ मुख्य अभिनेता के लिए ऑस्कर अवार्ड 2025 जीता है? / Who among the following has won the Oscar Award 2025 for Best Lead Actor?

(a) एड्रियन ब्रोडी / Adrien Brody **

(b) पॉल जियामाटी / Paul Giamatti 

(c) सिलियन मर्फी / Cillian Murphy 

(d) जेफरी राइट / Jeffrey Wright 

4. निम्न में से किसने सर्वश्रेष्ठ मुख्य अभिनेत्री का ऑस्कर अवार्ड 2025 जीता है? / Who among the following has won the Oscar Award for Best Lead Actress 2025?

(a) लिली ग्लैडस्टोन / Lily Gladstone  

(b) सैंड्रा हुलर / Sandra Hüller 

(c) मिकी मैडिसन / Mikey Madison **

(d) एम्मा स्टोन / Emma Stone 

5. निम्न में से किसने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए ऑस्कर अवार्ड 2025 जीता है? / Who among the following has won the Oscar Award 2025 for Best Director?

(a) जस्टिन ट्राइट / Justine Triet  

(b) सीन बेकर / Sean Baker **

(c) क्रिस्टोफर नोलन / Christopher Nolan 

(d) योर्गोस लैंथिमोस / Yorgos Lanthimos 

6. बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन का अवार्ड जीतने वाले पहले अश्वेत कौन बन गए हैं? 

(a) पॉल टेज़वेल / Paul Tazewell **

(b) बोवेन यांग / Bowen Yang 

(c) किरन कल्किन / Kieran Culkin 

(d) एमिल जेनिंग्स / Emile Jennings 

7. निम्न में से किसने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए ऑस्कर अवार्ड 2025 जीता है? / Who among the following has won the Oscar Award 2025 for Best Supporting Actor?

(a) रॉबर्ट डी नीरो / Robert De Niro 

(b) रॉबर्ट डाउनी जूनियर / Robert Downey Jr. 

(c) किरन कल्किन / Kieran Culkin ** 

(d) मार्क रफ़ालो / Mark Ruffalo 

8. निम्न में से किसने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का ऑस्कर अवार्ड 2025 जीता है? / Who among the following has won the Oscar Award 2025 for Best Supporting Actress?

(a) डा’वाइन जॉय रैंडोल्फ / Da’Vine Joy Randolph 

(b) डेनिएल ब्रूक्स / Danielle Brooks 

(c) जो सल्डाना / Zoe Saldana ** 

(d) जोडी फोस्टर / Jodie Foster 

9. निम्न में से किसने सर्वश्रेष्ठ पोशाक डिजाइन का ऑस्कर अवार्ड 2025 जीता है? / Who among the following has won the Oscar Award 2025 for Best Costume Design?

(a) ब्रुटलिस्ट / Brutalist 

(b) अनोरा / Anora 

(c) विकेड / Wicked **  

(d) परफेक्ट डेज़ / Perfect Days

10. निम्न में से किसे बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए ऑस्कर अवार्ड 2025 दिया गया है? / Who among the following has been given the Oscar Award 2025 for Best International Feature Film?

(a) एमिला पेरेज / Emilia Perez 

(b) सोसाइटी ऑफ़ द स्नो / Society of the Snow

(c) द टीचर्स लाउंज / The Teachers Lounge

(d) आई एम स्टिल हीयर / I’m Still Here ** 

11. निम्न में से किसने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शोर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर अवार्ड 2025 जीता है? / Who among the following has won the Oscar Award 2025 for Best Documentary Short Film?

(a) द बार्बर ऑफ़ लिटिल रॉक / The Barber of Little Rock 

(b) नो अदर लैंड / No Other Land 

(c) द लास्ट रिपेयर शॉप / The Last Repair Shop 

(d) द ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्ट्रा / The Only Girl in the Orchestra ** 

12. निम्न में से किसने बेस्ट एनिमेटेड शोर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर अवार्ड 2025 जीता है? / Who among the following has won the Oscar Award 2025 for Best Animated Short Film?

(a) लेटर टू ए पिग / Letter to a Pig 

(b) अवर यूनिफार्म / Our Uniform 

(c) इन द शेडो ऑफ़ साइप्रस / In the Shadow of the Cypress ** 

(d) वॉर इज ओवर / War Is Over 

13. ‘आई एम स्टिल हीयर’ ने सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म का जीता है। यह किस देश से संबंधित है? / ‘I’m Still Here’ has won the Best International Feature Film. Which country does it belong to?

(a) जर्मनी / Germany

(b) ब्राजील / Brazil ** 

(c) यूनाइटेड किंगडम / United Kingdom 

(d) डेनमार्क / Denmark

14. ऑस्कर अवार्ड्स 2025 की सबसे सफल फिल्म ‘अनोरा’ को कितनी कैटेगरी में नोमिनेशन मिले? / In how many categories did ‘Anora’, the most successful film of Oscar Awards 2025, receive nominations?

(a) 6 ** 

(b) 8

(c) 10

(d) 12

15. निम्न में से किसने सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फीचर फिल्म के लिए ऑस्कर अवार्ड 2025 जीता है? / Who among the following has won the Oscar Award 2025 for Best Documentary Feature Film?

(a) नो अदर लैंड / No Other Land ** 

(b) फोर डॉटर्स / Four Daughters 

(c) टू किल ए टाइगर / To Kill a Tiger 

(d) 20 डेज इन मारियुपोल / 20 Days in Mariupol 

16. निम्न में से किसे बेस्ट सिनेमाटोग्राफी के लिए ऑस्कर अवार्ड 2025 दिया गया है? / Who among the following has been given the Oscar Award 2025 for Best Cinematography?

(a) द ब्रुटलिस्ट / The Brutalist ** 

(b) पुअर थिंग्स / Poor Things

(c) टू किल ए टाइगर / To kill a tiger

(d) बार्बी और मार्क रफालो / Barbie and Mark Ruffalo

17. निम्न में से किसे बेस्ट ओरिजिनल स्कोर के लिए ऑस्कर अवार्ड 2025 दिया गया है? / Who among the following has been given the Oscar Award 2025 for Best Original Score?

(a) द फायर इनसाइड / The Fire Inside 

(b) लाइक ए बर्ड / Like a Bird 

(c) इट नेवर वेंट अवे / It Never Went Away 

(d) एल माल / El Mal **   

18. निम्न में से किसने ऑस्कर अवार्ड 2025 में बेस्ट फिल्म एडिटिंग का अवार्ड जीता है? / Who among the following has won the Best Film Editing Award at the Oscar Awards 2025?

(a) कॉन्क्लेव / Conclave 

(b) किलर्स ऑफ द फ्लावर मून / Killers of the Flower Moon 

(c) अनोरा / Anora ** 

(d) पुअर थिंग्स / Poor Things 

19. निम्न में से किसने सर्वश्रेष्ठ फीचर एनिमेटेड फिल्म के लिए ऑस्कर अवार्ड 2025 जीता है? / Who among the following has won the Oscar Award 2025 for Best Feature Animated Film?

(a) फ्लो / Flow **

(b) कॉन्क्लेव / Conclave 

(c) अनोरा / Anora  

(d) ब्रुटलिस्ट / Brutalist 

20. निम्नलिखित में से किस वर्ष में प्रथम ऑस्कर पुरस्कार प्रदान किए गए थे? / In which of the following years were the first Oscar Awards presented?

(a) 5 जनवरी 1920 / 5 January 1920

(b) 13 मार्च 1923 / 13 March 1923

(c) 16 मई 1929 / 16 May 1929 **

(d) 25 जुलाई 1933 / 25 July 1933

21. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अकादमी पुरस्कार जीतने वाले पहले अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेता कौन थे?/ Who was the first African-American actor to win the Academy Award for Best Actor?

(a) सिडनी पोइटियर / Sidney Poitier **

(b) डेनजेल वाशिंगटन / Denzel Washington

(c) जेमी फॉक्सक्स / Jamie Foxx

(d) वन व्हाइटेकर / Van Whitaker

22. किस अभिनेता के इतिहास में सबसे अधिक ऑस्कर नामांकन हैं? / Which actor has the most Oscar nominations in history?

(a) मर्लिन मुनरो / Marilyn monroe

(b) कथरीन हेपबर्न / Katharine Hepburn

(c) अल पचीनो / Al  Pacino

(d) मेरिल स्ट्रीप / Meryl Streep **

23. निम्न में से किस अभिनेता ने सबसे अधिक ऑस्कर जीते हैं? / Which of the following actors has won the most Oscars?

(a) कथरीन हेपबर्न / Katharine Hepburn **

(b) केट ब्लैंचेट / Cate Blanchett

(c) लियोनार्डो डिकैप्रियो / Leonardo Dicaprio

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं / neither of the above

24. निम्नलिखित में से कौन सी फिल्म सबसे अधिक ऑस्कर जीत के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड रखती है? / Which of the following films holds the Guinness Book of World Record for most Oscar wins?

(a) अवतार / Avatar

(b) एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर / Avengers: infinity war

(c) स्लमडॉग मिलियनेयर / Slumdog millionaire

(d) लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: रिटर्न ऑफ द किंग / Lord of the Rings: Return of the King **

25. किस क्षेत्र में ऑस्कर अवार्ड्स दिए जाते हैं? / In which field Oscar awards are given?

(a) संगीत / Music 

(b) स्पोर्ट्स / Sports 

(c) फिल्म / Film **

(d) विज्ञान / Science 

26. किस फिल्म के लिए एमिल जेनिंग्स को ऑस्कर अवॉर्ड्स में प्रथम बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया था? / For which film was Emile Jennings awarded the Best Actor Award for the first time at the Oscar Awards?

(a) द लास्ट कमांड / The Last Command  

(b) द वे ऑफ़ ऑल फ्लेश / The Way of All Flesh 

(c) टार्टफे / Tartuffe  

(d) द लास्ट कमांड एंड द वे ऑफ ऑल फ्लेश / The Last Command And The Way Of All Flesh **

27. ऑस्कर अवार्ड्स में दी जाने वाली ट्रॉफी की लंबाई कितनी है? / What is the length of the trophy given at the Oscar Awards?

(a) 11 इंच / 11 Inch 

(b) 12 इंच / 12 Inch 

(c) 13 इंच / 13 Inch **

(d) 14 इंच / 14 Inch 

28. पहली बार ऑस्कर अवार्ड कितनी कैटेगरी में दिया गया था? / In how many categories was the Oscar Award given for the first time?

(a) 11  

(b) 12 **

(c) 13  

(d) 14  

29. पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए ऑस्कर अवॉर्ड किसने जीता था? / Who won the Oscar Award for Best Actress for the first time?

(a) हिलेरी स्वैंक / Hilary Swank 

(b) निकोल किडमैन / Nicole Kidman

(c) हाले बेरी / Halle Berry

(d) जेनेट गेन्नोर / Janet Gaynor **

30. टीवी पर पहली बार ऑस्कर अवॉर्ड को कब टेलीकास्ट किया गया था? / When was the Oscar Awards telecasted for the first time on TV?

(a) 1951 

(b) 1952 

(c) 1953 

(d) 1954 **

Complete List of Oscar 2025 Winners | ऑस्कर अवार्ड लिस्ट 

श्रेणी / Categoryविजेता / Winner
सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म / Best Filmअनोरा / Anora
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री / Best Actressमाइकी मेडिसन (अनोरा) / Mikey Madison (Anora)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता / Best Actorएंड्रिअन ब्रॉडी (द ब्रूटलिस्ट) / Adrien Brody (The Brutalist)
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता / Best Supporting Actorकीरन कल्किन (ए रियल पेन) / Kieran Culkin (A Real Pain)
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री / Best Supporting Actressजो सलदाना (एमिलिया पेरेज) / Zoe Saldana (Emilia Perez)
सर्वश्रेष्ठ संपादन / Best Editingअनोरा / Anora
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक / Best Directorसीन बेकर (अनोरा) / Sean Baker (Anora)
सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिज़ाइन / Best Costume Designपॉल टाजवेल (पहले ब्लैक विजेता) / Paul Tazewell (First Black winner)
सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी / Best Cinematographyद ब्रूटलिस्ट / The Brutalist
सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म / Best International Feature Filmआई एम स्टिल हियर (ब्राजील) / I Am Still Here (Brazil)
सर्वश्रेष्ठ रूपांतरित पटकथा / Best Adapted Screenplayकॉन्क्लेव / Conclave
सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा / Best Original Screenplayअनोरा / Anora
सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म / Best Live Action Short Filmआई एम नॉट ए रोबोट / I Am Not a Robot
सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म / Best Animated Short Filmइन द शैडो ऑफ द साइप्रस / In the Shadow of the Cypress
सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म / Best Animated Feature Filmफ्लो / Flow
सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म / Best Documentary Short Filmद ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्ट्रा / The Only Girl in the Orchestra
सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म / Best Documentary Feature Filmनो अदर लैंड / No Other Land
सर्वश्रेष्ठ मूल गीत / Best Original Song“EI MAI” (एमिलिया पेरेज) / “EI MAI” (Emilia Perez)
सर्वश्रेष्ठ मूल स्कोर / Best Original Scoreद ब्रूटलिस्ट / The Brutalist
सर्वश्रेष्ठ मेकअप और हेयरस्टाइलिंग / Best Makeup and Hairstylingद सब्सटेंस / The Substance
सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिज़ाइन / Best Costume Designविकेड / Wicked
सर्वश्रेष्ठ साउंड / Best Soundड्यून 2 / Dune 2
सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिज़ाइन / Best Production Designविकेड / Wicked
सर्वश्रेष्ठ विजुअल इफेक्ट्स / Best Visual Effectsड्यून 2 / Dune 2

भारत द्वारा जीते गए सभी ऑस्कर पुरस्कारों की सूची

1.भानु अथैया (1982)

2.सत्यजीत रे (1992)

3.रेसुल पुकुट्टी (2009)

4.गुलज़ार (2009)

5.ए आर रहमान (2009)

6.कार्तिकी गोंजाल्विस और गुनीत मोंगा, द एलीफेंट व्हिस्परर्स (2023)

7.आरआरआर नाटू नाटू (2023)

10 March 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Oscar 2025 Quiz in Hindi – Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा बनाई गयी Oscar 2025 Quiz in Hindi पसंद आयी होगी और आपके आने वाले SSC, Railway, Banking Exam में ये Oscar 2025 Quiz in Hindi बहुत उपयोगी सिद्ध होगी। अगर आपका Oscar 2025 Quiz in Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमसे कमेन्ट करके पूछ सकते हैं। आपसे निवेदन है कि आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के शेयर कर दीजिए ताकि वे भी Oscar 2025 के महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में पढ़ सकें।

Oscar 2025 Quiz in Hindi – FAQs

1. Which edition of Oscar Awards held in 2025?

Oscar Awards 2025 was the 97th edition.

2. Which is the best movie in Oscar Awards 2025?

Anora is the best movie in Oscar Awards 2025.

Sharing is Caring

Leave a Comment