1 September 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 1 सितंबर महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 1 September Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने National Small Industry Day 2025, SAFF Under 17 Women’s Championship 2025, India’s First Tempered Glass Plant, Flag Bearers of India in Para Athletics Championship, 25th Shanghai Cooperation Organisation (SCO) Conference, Commonwealth Weightlifting Championships, Nuakhai Festival, India’s First Full-Scale Semiconductor Plant, PATA Gold Award 2025, Prime Minister of Thailand से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

1 September 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 1 September Current Affairs in Hindi |
Questions | 13 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
1 September 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. नुआखाई नामक प्रसिद्ध फसल उत्सव निम्न में से किस राज्य में मनाया गया? – ओडिशा
2. महिलाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से किस राज्य में महिला रोजगार योजना को शुरू की गयी है? – बिहार
3. अजय बाबू वल्लूरी ने हाल ही में आयोजित राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन में कौन सा पदक जीता है? – स्वर्ण पदक
4. राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? – 30 अगस्त
5, रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है? – सतीश कुमार
6. धर्मबीर के साथ अन्य किसे विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारत का ध्वजवाहक नियुक्त गया है? – प्रीति पाल
7. भारत के पहले टेम्पर्ड ग्लास प्लांट का उद्घाटन निम्न में से किस शहर में किया गया है? – नोएडा
8. SAFF अंडर 17 महिला चैंपियनशिप 2025 का खिताब किसने जीता है? – भारत
9. भारत का पहला पूर्ण – स्तरीय सेमीकंडक्टर संयंत्र किस राज्य में खोला गया है? – गुजरात
10. 25वें शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मलेन का आयोजन निम्न में से किस देश में किया गया? – चीन
11. भारतीय डाक विभाग ने डिजीपिन को लागू करने के लिए किसके साथ साझेदारी की है? – MapmyIndia
12. किस राज्य पर्यटन को आकर्षक सोशल मीडिया अभियान के लिए PATA गोल्ड अवार्ड 2025 दिया गया है? – केरल
13. थाईलैंड का कार्यवाहक प्रधानमंत्री किसे नियुक्त किया गया है? – फुमथम वेचायाचाई
1 सितंबर Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (1 September 2025 Current Affairs in Hindi)
Q1. निम्न में से किस दिन राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस मनाया जाता है? / National Small Industry Day is celebrated on which of the following days?
(a) 29 अगस्त / 29 August
(b) 30 अगस्त / 30 August
(c) 31 अगस्त / 31 August
(d) 1 सितंबर / 1 September
Q2. निम्न में से किसने नेपाल को हराकर SAFF अंडर 17 महिला चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीता है? / Who among the following defeated Nepal to win the SAFF Under 17 Women’s Championship 2025?
(a) म्यांमार / Myanmar
(b) भूटान / Bhutan
(c) भारत / India
(d) मालदीव / Maldives
Q3. निम्न में से किस शहर में भारत के पहले टेम्पर्ड ग्लास प्लांट का उद्घाटन किया गया है? / In which of the following cities, India’s first tempered glass plant has been inaugurated?
(a) भोपाल / Bhopal
(b) नोएडा / Noida
(c) वारंगल / Warangal
(d) पटना / Patna
Q4. पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप कहाँ आयोजित की जाएगी जिसमें धर्मबीर और प्रीती पाल को भारत का ध्वजवाहक नियुक्त गया है? / Where will the Para Athletics Championship be held in which Dharambir and Preeti Pal have been appointed flag bearers of India?
(a) नई दिल्ली / New Delhi
(b) पटना / Patna
(c) भोपाल / Bhopal
(d) सूरत / Surat
Q5. निम्न में से किसे हाल ही में रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been recently appointed as the Chairman of the Railway Board?
(a) सतीश कुमार / Satish Kumar
(b) श्रुति पाठक / Shruti Pathak
(c) सोमेश मिश्रा / Somesh Mishra
(d) अशोक त्रिपाठी / Nikhil Tripathi
Q6. निम्न में से किस देश में 25वें शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मलेन आयोजित किया गया?/ In which of the following countries the 25th Shanghai Cooperation Organisation (SCO) conference was held?
(a) भारत / India
(b) चीन / China
(c) तुर्केमेनिस्तान / Turkmenistan
(d) उज्बेकिस्तान / Uzbekistan
Q7. किस शहर में आयोजित राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन में अजय बाबू वल्लूरी ने स्वर्ण पदक जीता है? / Ajay Babu Valluri has won the gold medal in the Commonwealth Weightlifting Championships held in which city?
(a) पटना / Patna
(b) अहमदाबाद / Ahmedabad
(c) वारंगल / Warangal
(d) सूरत / Surat
Q8. निम्न में से किस राज्य में महिलाओं को रोजगार देने के लिए महिला रोजगार योजना शुरू की गयी है? / In which of the following states Mahila Rojgar Yojana has been started to provide employment to women?
(a) बिहार / Bihar
(b) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(d) ओडिशा / Odisha
Q9. निम्न में से किस राज्य में नुआखाई नामक प्रसिद्ध फसल उत्सव मनाया गया? / In which of the following states was the famous harvest Nuakhai Festival celebrated?
(a) बिहार / Bihar
(b) पंजाब / Punjab
(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(d) ओडिशा / Odisha
Q10. निम्न में से किस राज्य में भारत का पहला पूर्ण – स्तरीय सेमीकंडक्टर संयंत्र खोला गया है? / In which of the following states India’s first full-scale semiconductor plant has been opened?
(a) बिहार / Bihar
(b) असम / Assam
(c) आंध्र प्रदेश / Madhya Pradesh
(d) गुजरात / Gujarat
Q11. निम्न में से किसके साथ भारतीय डाक विभाग ने डिजीपिन को लागू करने के लिए साझेदारी की है? / With which of the following has the Indian Postal Department partnered to implement DigiPin?
(a) मैपमाईइंडिया / MapmyIndia
(b) टीसीएस / TCS
(c) इंफोसिस / Infosys
(d) विप्रो / Wipro
Q12. निम्न में से किस राज्य पर्यटन ने आकर्षक सोशल मीडिया अभियान के लिए PATA गोल्ड अवार्ड 2025 जीता है? / Which of the following state tourism has won the PATA Gold Award 2025 for its engaging social media campaign?
(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(b) ओडिशा / Odisha
(c) केरल / Kerala
(d) असम / Assam
Q13. फुमथम वेचायाचाई को निम्न में से किस देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है? / Phumtham Vechayachai has been appointed as the caretaker Prime Minister of which of the following countries?
(a) दक्षिण कोरिया / South Korea
(b) जापान / Japan
(c) मलेशिया / Malaysia
(d) थाईलैंड / Thailand
1 सितंबर Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (1 September 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (b) 30 अगस्त / 30 August
2. (c) भारत / India
3. (b) नोएडा / Noida
4. (a) नई दिल्ली / New Delhi
5. (a) सतीश कुमार / Satish Kumar
6. (b) चीन / China
7. (b) अहमदाबाद / Ahmedabad
8. (a) बिहार / Bihar
9. (d) ओडिशा / Odisha
10. (d) गुजरात / Gujarat
11. (a) मैपमाईइंडिया / MapmyIndia
12. (c) केरल / Kerala
13. (d) थाईलैंड / Thailand
1 September 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

30 अगस्त 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
1 सितंबर 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल – 1 September 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 1 September 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 1 September Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।
हमारे साथ जुड़ें
Telegram | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Click Here | |
Official Website | parikshatimes.com |

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।
1 September 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. National Small Industry Day celebrated on which day?
Every Year National Small Industry Day celebrated on 31 August.