10 February 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 10 फरवरी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 10 February Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Pulses Day 2025, India’s largest metal 3D printing machine, DRDO, Delhi Election 2025, International Criminal Court, NSDC, Sujal Project to address drought, 32nd Indian Art History Congress, WHO से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

10 February 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 10 February Current Affairs in Hindi |
Questions | 13 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
10 February 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. विश्व दलहन दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? – 10 फरवरी
2. फ़ोर्ब्स की बिजनेस मैगजीन में भारत को 2025 में दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों की सूची में कौन सा स्थान दिया गया है? – 12 वां
3. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने किसके साथ मिलकर भारत की सबसे बड़ी मेटल 3 D प्रिंटिंग मशीन का अनावरण किया है? – आईआईटी हैदराबाद
4. दिल्ली विधानसभा के कौन से चुनाव कराए गए जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीत हासिल की है? – आठवें
5. किस देश ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय पर परिबंध लगाए हैं? – अमेरिका
6. राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) ने अपनी पहली इंटरनेशनल अकादमी का उद्घाटन कहाँ किया है? – ग्रेटर नोएडा
7. किस राज्य ने लिंग चयन और कन्या भ्रूण हत्या से निपटने के लिए ‘मो गेल्हा जिया’ नामक पहल को शुरू किया है? – ओडिशा
8. भीख मांगने को अपराध घोषित करने वाला दूसरा शहर कौन बन गया है? – भोपाल
9. भारत 100 गीगावाट सोलर कैपेसिटी स्थापित करने वाला कौन सा देश बन गया है? – चौथा
10. किस राज्य ने सूखे की समस्या से निपटने के लिए सुजल परियोजना को शुरू किया है? – कर्नाटक
11. किस शहर में 32 वीं भारतीय कला इतिहास कांगेरस आयोजित की गयी? – नोएडा
12. कैरेबियाई और उत्तरी ब्राजील शेल्फ के संरक्षण के लिए ‘महासागर समन्वय तंत्र’ नामक पहल को किसने लॉन्च किया है? – यूनेस्को
13. अमेरिका के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से अलग होने वाला देश कौन बन गया है? – अर्जेंटीना
10 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (10 February 2025 Current Affairs in Hindi)
1. विश्व दलहन दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? / When is World Pulses Day observed every year?
(A) 8 फरवरी / 8th February
(B) 10 फरवरी / 10th February
(C) 12 फरवरी / 12th February
(D) 15 फरवरी / 15th February
Answer: (B) 10 फरवरी / 10th February
2. फ़ोर्ब्स की बिजनेस मैगजीन में भारत को 2025 में दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों की सूची में कौन सा स्थान दिया गया है? / What rank has India been given in Forbes’ 2025 list of the world’s most powerful countries?
(A) 10वां / 10th
(B) 11वां / 11th
(C) 12वां / 12th
(D) 15वां / 15th
Answer: (C) 12वां / 12th
3. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने किसके साथ मिलकर भारत की सबसे बड़ी मेटल 3D प्रिंटिंग मशीन का अनावरण किया है? / With whom has DRDO unveiled India’s largest metal 3D printing machine?
(A) IIT हैदराबाद / IIT Hyderabad
(B) IIT कानपुर / IIT Kanpur
(C) IIT दिल्ली / IIT Delhi
(D) IIT मद्रास / IIT Madras
Answer: (A) IIT हैदराबाद / IIT Hyderabad
4. दिल्ली विधानसभा के कौन से चुनाव कराए गए जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीत हासिल की है? / Which Delhi Assembly election did BJP win?
(A) पाँचवें / Fifth
(B) छठे / Sixth
(C) सातवें / Seventh
(D) आठवें / Eighth
Answer: (D) आठवें / Eighth
5. किस देश ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय पर प्रतिबंध लगाए हैं? / Which country has recently imposed sanctions on the International Criminal Court?
(A) रूस / Russia
(B) अमेरिका / USA
(C) चीन / China
(D) फ्रांस / France
Answer: (B) अमेरिका / USA
6. राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) ने अपनी पहली इंटरनेशनल अकादमी का उद्घाटन कहाँ किया है? / Where has NSDC inaugurated its first international academy?
(A) बेंगलुरु / Bengaluru
(B) मुंबई / Mumbai
(C) ग्रेटर नोएडा / Greater Noida
(D) हैदराबाद / Hyderabad
Answer: (C) ग्रेटर नोएडा / Greater Noida
7. किस राज्य ने लिंग चयन और कन्या भ्रूण हत्या से निपटने के लिए ‘मो गेल्हा जिया’ नामक पहल को शुरू किया है? / Which state has launched the ‘Mo Ghela Jhia’ initiative to tackle gender selection and female foeticide?
(A) बिहार / Bihar
(B) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(C) पश्चिम बंगाल / West Bengal
(D) ओडिशा / Odisha
Answer: (D) ओडिशा / Odisha
8. भीख मांगने को अपराध घोषित करने वाला दूसरा शहर कौन बन गया है? / Which city has become the second to criminalize begging?
(A) भोपाल / Bhopal
(B) लखनऊ / Lucknow
(C) जयपुर / Jaipur
(D) चंडीगढ़ / Chandigarh
Answer: (A) भोपाल / Bhopal
9. भारत 100 गीगावाट सोलर कैपेसिटी स्थापित करने वाला कौन सा देश बन गया है? / India has become which country to achieve 100 GW solar capacity?
(A) तीसरा / Third
(B) चौथा / Fourth
(C) पाँचवां / Fifth
(D) छठा / Sixth
Answer: (B) चौथा / Fourth
10. किस राज्य ने सूखे की समस्या से निपटने के लिए सुजल परियोजना को शुरू किया है? / Which state has launched the Sujal Project to address drought issues?
(A) महाराष्ट्र / Maharashtra
(B) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(C) राजस्थान / Rajasthan
(D) कर्नाटक / Karnataka
Answer: (D) कर्नाटक / Karnataka
11. किस शहर में 32वीं भारतीय कला इतिहास कांग्रेस आयोजित की गई? / In which city was the 32nd Indian Art History Congress held?
(A) नोएडा / Noida
(B) लखनऊ / Lucknow
(C) दिल्ली / Delhi
(D) कोलकाता / Kolkata
Answer: (A) नोएडा / Noida
12. कैरेबियाई और उत्तरी ब्राजील शेल्फ के संरक्षण के लिए ‘महासागर समन्वय तंत्र’ नामक पहल को किसने लॉन्च किया है? / Who launched the ‘Ocean Coordination Mechanism’ initiative for Caribbean and North Brazil Shelf conservation?
(A) यूएनईपी / UNEP
(B) यूनेस्को / UNESCO
(C) ग्रीनपीस / Greenpeace
(D) विश्व बैंक / World Bank
Answer: (B) यूनेस्को / UNESCO
13. अमेरिका के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से अलग होने वाला देश कौन बन गया है? / After the USA, which country has withdrawn from WHO?
(A) अर्जेंटीना / Argentina
(B) ब्राजील / Brazil
(C) कनाडा / Canada
(D) डेनमार्क / Denmark
Answer: (A) अर्जेंटीना / Argentina
10 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (10 February 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (B) 10 फरवरी / 10th February
2. (C) 12वां / 12th
3. (A) IIT हैदराबाद / IIT Hyderabad
4. (D) आठवें / Eighth
5. (B) अमेरिका / USA
6. (C) ग्रेटर नोएडा / Greater Noida
7. (D) ओडिशा / Odisha
8. (A) भोपाल / Bhopal
9. (B) चौथा / Fourth
10. (D) कर्नाटक / Karnataka
11. (A) नोएडा / Noida
12. (B) यूनेस्को / UNESCO
13. (A) अर्जेंटीना / Argentina
10 February 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 10 February 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 10 February 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। नीचे दी गयी इमेज पर क्लिक करके आप 10 February 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static gk के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप Current Affairs PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।
10 February 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. What is the capital of Argentina?
The capital of Argentina is Buenos Aires.
2. Where is headquarters of WHO located?
The headquarters of the WHO is located in Geneva, Switzerland.
3. Who launched the India’s largest metal 3D printing machine?
India’s largest metal 3D printing machine is launched by DRDO.