[PDF] 16 अगस्त 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 16 August 2025 Current Affairs in Hindi

16 August 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 16 अगस्त महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 16 August Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने Independence Day of India 2025, Pradhan Mantri Vikasit Bharat Rojgar Yojana, Hostile Activity Watch Kernel (HAWK), First Indian Company to Receive the Prestigious ISCC CORSIA Certification, Secretary of the Constitution Club of India, Himalayan Kingfisher is the Mascot of First Khelo India Water Sports Festival, Suraksha Chakra Mock Drill Exercise, India’s Second Largest Cricket Stadium, Rohit Krishna become 89th Grandmaster of India से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है।

ये सभी प्रश्न SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, SSC GD, Railway NTPC, Railway Group D, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे। तो आप से निवेदन है कि आप इन्हें ध्यान से पढ़िए। आपको आज की Current Affairs PDF Download करने का लिंक इसी आर्टिकल में मिल जाएगा।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

16 August 2025 Current Affairs in Hindi

Post 16 August Current Affairs in Hindi
Questions 15
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here 
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

16 August 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. भारत के 89 वें ग्रैंडमास्टर कौन बन गए हैं? – रोहित कृष्णा

2. कौन सा देश जलवायु परिवर्तन के कारण विश्व की पहली नियोजित पलायन योजना के तहत अपनी जनसंख्या को स्थानांतरित कर रहा है? – तुवालु

3. भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम निम्न में से शहर में बनाया जाएगा? – बेंगलुरु

4. सुरक्षा चक्र नामक पहले एकीकृत बहु राज्यीय मॉक ड्रिल अभ्यास का आयोजन कहाँ किया गया? – दिल्ली एनसीआर

5. पहले खेलो इंडिया जल खेल महोसव के शुभंकर का क्या नाम है जिसे श्रीनगर में लॉन्च किया गया? – हिमालयन किंगफिशर

6. कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया का सचिव किसे नियुक्त किया गया है?- राजीव प्रताप रूडी   

7. हाल ही में किस राज्य ने अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में 10 % आरक्षण देने की घोषणा की है? – उत्तराखंड

8. किस राज्य में बुजुर्गों एवं विकलांगों को राशन सामग्री उनके घर पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री थायुमनवर योजना को शुरू की गया है? – तमिलनाडु

9. सतत विमानन ईंधन (SAF) उत्पादन के लिए प्रतिष्ठित ISCC CORSIA प्रमाणन प्राप्त करने वाली भारत की पहली कंपनी कौन बन गई है? – इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)

10. लक्ज़री डिप्लोमेसी में ग्लोबल चैंबर ऑफ कॉमर्स के तहत खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) – भारत व्यापार आयुक्त नियुक्त होने वाली पहली भारतीय महिला कौन बन गयी हैं? – जीनत कुरैशी

11. वन और वन्यजीव अपराध प्रबंधन प्रणाली ‘हॉस्टाइल एक्टिविटी वॉच कर्नेल (HAWK)’ को शुरू करने वाला तीसरा भारतीय राज्य कौन बन गया है? – तमिलनाडु

12. हाल ही में लॉन्च की गयी प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले किसी भी युवा को सरकार से कितने रूपये मिलेंगे? – 15000 रूपये

16 अगस्त Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (16 August 2025 Current Affairs in Hindi)

Q1. प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना को हाल ही में लॉन्च किया गया। इसके तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले किसी भी युवा को सरकार कितने रूपये देगी? / Pradhan Mantri Vikasit Bharat Rojgar Yojana was launched recently. Under this, how much money will the government give to any youth who gets his first job in the private sector?

(a) 5000

(b) 8000

(c) 12000

(d) 15000

Q2. निम्न में से कौन वन और वन्यजीव अपराध प्रबंधन प्रणाली ‘हॉस्टाइल एक्टिविटी वॉच कर्नेल (HAWK)’ को शुरू करने वाला तीसरा भारतीय राज्य बन गया है? / Which of the following has become the third Indian state to launch the forest and wildlife crime management system ‘Hostile Activity Watch Kernel (HAWK)’?

(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(b) केरल / Kerala

(c) तमिलनाडु / Tamil Nadu

(d) बिहार / Bihar

Q3. निम्न में से कौन लक्ज़री डिप्लोमेसी में ग्लोबल चैंबर ऑफ कॉमर्स के तहत खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) – भारत व्यापार आयुक्त नियुक्त होने वाली पहली भारतीय महिला बन गयी हैं? / Who among the following has become the first Indian woman to be appointed as Gulf Cooperation Council (GCC) – India Trade Commissioner under the Global Chamber of Commerce in Luxury Diplomacy?

(a) रजनी शर्मा / Rajni Sharma

(b) जीनत कुरैशी / Jeenat Qureshi 

(c) अनुभव मिश्रा / Anubhav Mishra

(d) अनिल सक्सेना  Anil Saxena

Q4. हाल ही में कौन सतत विमानन ईंधन (SAF) उत्पादन के लिए प्रतिष्ठित ISCC CORSIA प्रमाणन प्राप्त करने वाली भारत की पहली कंपनी बन गई है? / Who has recently become the first Indian company to receive the prestigious ISCC CORSIA certification for Sustainable Aviation Fuel (SAF) production?

(a) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड / IOCL

(b) तेल और प्राकृतिक गैस निगम / ONGC

(c) भारत पेट्रोलिय कॉर्पोरेशन लिमिटेड / BPCL

(d) हिंदुस्तान पेट्रोलिय कॉर्पोरेशन लिमिटेड / HPCL

Q5. निम्न में से किस राज्य में बुजुर्गों एवं विकलांगों को राशन सामग्री उनके घर पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री थायुमनवर योजना शुरू की गयी है? / In which of the following states, the Chief Minister Thayumanavar Scheme has been launched to deliver ration materials to the elderly and disabled at their homes?

(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

(b) बिहार / Bihar

(c) सिक्किम / Sikkim

(d) तमिलनाडु / Tamil Nadu

Q6. हाल ही में उत्तराखंड में अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में कितना आरक्षण देने की घोषणा की गयी है? / How much reservation has been announced recently for Agniveers in government jobs in Uttarakhand?

(a) 5 %

(b) 8 %

(c) 10 % 

(d) 15 %

Q7. निम्न में से किसे कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया का सचिव नियुक्त किया गया है?/ Who among the following has been appointed as the Secretary of the Constitution Club of India?

(a) अंकिता राठी / Ankita Rathi

(b) राजीव प्रताप रूडी / Rajeev Pratap Rudi                     

(c) सोमेश्वर जैन / Someshwar Jain

(d) संजीव बालियान / Sanjeev Baliyan

Q8. निम्न में से किस स्थान पर पहले खेलो इंडिया जल खेल महोसव के शुभंकर – हिमालयन किंगफिशर को लॉन्च किया गया? / At which of the following places, the mascot of the first Khelo India Water Sports Festival – Himalayan Kingfisher was launched?

(a) श्रीनगर / Srinagar

(b) राजगीर / Rajgir 

(c) मुंबई / Mumbai

(d) चेन्नई / Chennai

Q9. निम्न में से किस स्थान पर सुरक्षा चक्र नामक पहले एकीकृत बहु राज्यीय मॉक ड्रिल अभ्यास का आयोजन किया गया? / At which of the following places the first integrated multi-state mock drill exercise called Suraksha Chakra was conducted?

(a) दिसपुर / Dispur

(b) चंडीगढ़ / Chandigarh

(c) पटना / Patna

(d) दिल्ली एनसीआर / Delhi NCR

Q10. निम्न में से शहर में भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा? / India’s second largest cricket stadium will be built in which of the following cities?

(a) चेन्नई / Chennai

(b) मोहाली / Mohali

(c) बेंगलुरु / Bengaluru

(d) आगरा / Agra

Q11. निम्न में से कौन सा देश जलवायु परिवर्तन के कारण विश्व की पहली नियोजित पलायन योजना के तहत अपनी जनसंख्या को स्थानांतरित कर रहा है? / Which of the following countries is relocating its population under the world’s first planned migration scheme due to climate change?

(a) इंडोनेशिया / Indonesia

(b) तुवालु / Tuwalu

(c) सुमात्रा / Sumatra

(d) किरीबाती / Kiribati

Q12. निम्न में से कौन हाल ही में भारत के 89 वें ग्रैंडमास्टर बन गए हैं? / Who among the following has recently become the 89th Grandmaster of India?

(a) रोहित कृष्णा / Rohit Krishna

(b) हरिके द्रोणावल्ली / Harike Dronavalli

(c) दिव्या देशमुख / Divya Deshmukh

(d) कृष्णन अय्यर / Krishnan Iyer


https://t.me/thecurrentaffairsmentor

16 अगस्त Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (16 August 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (d) 15000

2. (c) तमिलनाडु / Tamil Nadu

3. (b) जीनत कुरैशी / Jeenat Qureshi 

4. (a) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड / IOCL

5. (d) तमिलनाडु / Tamil Nadu

6. (c) 10 % 

7. (b) राजीव प्रताप रूडी / Rajeev Pratap Rudi                  

8. (a) श्रीनगर / Srinagar

9. (d) दिल्ली एनसीआर / Delhi NCR

10. (c) बेंगलुरु / Bengaluru

11. (b) तुवालु / Tuwalu

12. (a) रोहित कृष्णा / Rohit Krishna

16 August 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

15 अगस्त 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


16 अगस्त 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल – 16 August 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 16 August 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 16 August 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।

हमारे साथ जुड़ें

Telegram Click Here 
WhatsApp Click Here 
Instagram Click Here 
Facebook Click Here 
Official Website parikshatimes.com

Parikshatimes.com

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।

16 August 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. Independence Day of India celebrated on which day?

Every Year Independence Day of India celebrated on 15 August.

2. What is the Mascot of First Khelo India Water Sports Festival?

Mascot of First Khelo India Water Sports Festival is Himalayan Kingfisher.

Sharing is Caring

Leave a Comment