[PDF] 18 अप्रैल 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 18 April 2025 Current Affairs in Hindi

18 April 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 18 अप्रैल महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 18 April Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Heritage Day 2025, India’s first ATM in Train, McGregor Memorial Medal, Chairman of the Governance Committee of Interpol, Defence Literature Festival, India Justice Report 2025, 6th Dustlik Military Exercise, E-Sehat App, Bravest of the Brave Book से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

18 April 2025 Current Affairs in Hindi

Post 18 April Current Affairs in Hindi
Questions 14
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

18 April 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. इंटरपोल की गवर्नेंस समिति का अध्यक्ष हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है? – संयुक्त अरब अमीरात 

2. अन्वेषण और साहसिक कार्यों के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए हाल ही में सशस्त्र बलों के कितने कर्मियों को प्रतिष्ठित मैकग्रेगर मेमोरियल मेडल से सम्मानित किया गया? – 5  

3. विश्व विरासत दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? – 18 अप्रैल 

4. रणजीत नायर कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? – भौतिकी दार्शनिक 

5. किसके द्वारा ट्रेन में भारत का पहला एटीएम लगाया गया है? – बैंक ऑफ महाराष्ट्र  

6. किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश में स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए ई-सेहत ऐप को लॉन्च किया गया है? – जम्मू कश्मीर  

7. नीति आयोग द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार 2023 में ऑटोमोबाइल उत्पादन के मामले में भारत कौन से स्थान पर है? – चौथे 

8. भारत और किस देश के बीच डस्टलिक सैन्य अभ्यास के छठे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है? – उज्बेकिस्तान 

9. इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2025 के अनुसार पुलिस, न्यायपालिका और जेल व्यवस्था में किस राज्य को पहला स्थान दिया गया है? – कर्नाटक  

10. ‘कलम और कवच 2.0’ नामक रक्षा साहित्य महोत्सव किस स्थान पर आयोजित किया गया? – नई दिल्ली 

11. भारतीय नौसेना द्वारा किस स्थान पर मेघयान-25 के तीसरे संस्करण की मेजबानी की गयी? – नई दिल्ली 

12. ‘ब्रेवेस्ट ऑफ द ब्रेव’ नामक किताब निम्न में से किसके द्वारा लिखी गयी है? – सतीश दुआ 

13. 17 अप्रैल 2025 को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 50 वीं पुण्यतिथि मनाई गयी। वे भारत के कौन से राष्ट्रपति थे? – दूसरे  

14. केंद्र-राज्य संबंधों की समीक्षा के लिए हाल ही में राज्य ने न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति के गठन की घोषणा की है? – तमिलनाडु 

18 अप्रैल Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (18 April 2025 Current Affairs in Hindi)

1. निम्न में से किस बैंक ने ट्रेन में भारत का पहला एटीएम लगाया शुरू किया है? / Which of the following banks has launched India’s first ATM in train?

(a) बैंक ऑफ महाराष्ट्र / Bank of Maharashtra 

(b) केनरा बैंक / Canara Bank 

(c) एक्सिस बैंक / Axis Bank 

(d) आईसीआईसीआई बैंक / ICICI Bank

2. रणजीत नायर का 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे कौन थे? / Ranjit Nair died at the age of 70. Who was he?

(a) लोक गायक / Folk Singer 

(b) व्यवसायी / Businessman 

(c) समाज सेवक / Social Worker 

(d) भौतिकी दार्शनिक / Physics Philosopher

3. विश्व विरासत दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? / World Heritage Day is celebrated on which of the following days? 

(a) 18 अप्रैल / 18 April 

(b) 17 अप्रैल / 17 April 

(c) 16 अप्रैल / 16 April 

(d) 15 अप्रैल / 15 April

4. अन्वेषण और साहसिक कार्यों के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए हाल ही में सशस्त्र बलों के कितने कर्मियों को प्रतिष्ठित मैकग्रेगर मेमोरियल मेडल से सम्मानित किया गया? / How many people were recently awarded the prestigious McGregor Memorial Medal for their outstanding contribution in the field of exploration and adventure?

(a) 3 

(b) 4 

(c) 5 

(d) 6

5. निम्न में से किस देश को इंटरपोल की गवर्नेंस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? / Which of the following countries has been appointed as the chairman of the Governance Committee of Interpol? 

(a) मेक्सिको / Mexico 

(b) ब्राजील / Brazil 

(c) अमेरिका / America 

(d) संयुक्त अरब अमीरात / UAE

6. निम्न में से किस स्थान पर ‘कलम और कवच 2.0’ नामक रक्षा साहित्य महोत्सव का आयोजन किया गया? / At which of the following places was the Defence Literature Festival titled ‘Kalam aur Kavach 2.0’ organized?

(a) नई दिल्ली / New Delhi 

(b) भोपाल / Bhopal 

(c) पटना / Patna 

(d) अहमदाबाद / Ahmedabad

7. निम्न में से किस राज्य को इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2025 के अनुसार न्याय प्रदान करने के मामले में पहला स्थान दिया गया है? / Which of the following states has been ranked first in terms of providing justice according to the India Justice Report 2025?

(a) तेलंगाना / Telangana 

(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(c) कर्नाटक / Karnataka 

(d) बिहार / Bihar

8. भारत और उज्बेकिस्तान के बीच छठा डस्टलिक सैन्य अभ्यास किस स्थान पर आयोजित किया जा रहा है? / Where is the 6th Dustlik military exercise between India and Uzbekistan being held?

(a) राजगीर / Rajgir 

(b) पुणे / Pune 

(c) दिसपुर / Dispur 

(d) पठानकोट / Pathankot

9. भारत को नीति आयोग द्वारा हाल ही में जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार 2023 में ऑटोमोबाइल उत्पादन में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है? / According to the recent report released by NITI Aayog, India has got which position in automobile production in 2023?

(a) पहला / First 

(b) दूसरा / Second 

(c) तीसरा / Third 

(d) चौथा / Fourth

10. निम्न में से किस राज्य या केंद्रशासित प्रदेश में स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए ई-सेहत नामक ऐप को लॉन्च किया गया है? / In which of the following states or union territories, an app called e-Sehat has been launched for health related needs?

(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(b) लद्दाख / Ladakh 

(c) जम्मू कश्मीर / Jammu Kashmir 

(d) बिहार / Bihar

11. तमिलनाडु ने केंद्र-राज्य संबंधों की समीक्षा के लिए किसकी अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति के गठन की घोषणा की है? / Tamil Nadu has announced the formation of a high-level committee under whose chairmanship to review Centre-State relations? 

(a) कुरियन जोसेफ / Kurian Joseph 

(b) डी वाई चंद्रचूड / DY Chandrachud 

(c) संजीव खन्ना / Sanjeev Khanna 

(d) अशोक कामथ / Ashok Kamath

12. 17 अप्रैल 2025 को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 50 वीं पुण्यतिथि मनाई गयी। वे भारत के कौन से राष्ट्रपति थे? / The 50th death anniversary of Dr. Sarvapalli Radhakrishnan was observed on 17 April 2025. Which President of India was he? 

(a) दूसरे / Second 

(b) तीसरे / Third 

(c) चौथे / Fourth 

(d) पांचवें / Fifth

13. ‘ब्रेवेस्ट ऑफ द ब्रेव’ नामक किताब के लेखक कौन हैं जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया? / Who is the author of the book ‘Bravest of the Brave’ which was launched recently? 

(a) सतीश दुआ / Satish Dua 

(b) रोहनप्रीत सिंह / Rohanpreet Singh 

(c) देवदत्त वर्मा / Devdutt Verma 

(d) चुन्नी लाल / Chunni Lal 

14. निम्न में से किस स्थान पर भारतीय नौसेना द्वारा मेघयान-25 के तीसरे संस्करण की मेजबानी की गयी? / At which of the following places the third edition of Meghayaan-25 was hosted by the Indian Navy?

(a) बेंगलुरु / Bengaluru

(b) पूर्वी चंपारण / East Champaran 

(c) सतना / Satna 

(d) नई दिल्ली / New Delhi

18 अप्रैल Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (18 April 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (a) बैंक ऑफ महाराष्ट्र / Bank of Maharashtra 

2. (d) भौतिकी दार्शनिक / Physics Philosopher

3. (a) 18 अप्रैल / 18 April 

4. (c) 5 

5. (d) संयुक्त अरब अमीरात / UAE

6. (a) नई दिल्ली / New Delhi 

7. (c) कर्नाटक / Karnataka 

8. (b) पुणे / Pune 

9. (d) चौथा / Fourth

10. (c) जम्मू कश्मीर / Jammu Kashmir 

11. (a) कुरियन जोसेफ / Kurian Joseph 

12. (a) दूसरे / Second 

13. (a) सतीश दुआ / Satish Dua 

14. (d) नई दिल्ली / New Delhi 

18 April 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

17 अप्रैल 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


18 April 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 18 April 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 18 April 2025  Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 18 April 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।


Parikshatimes.com

18 April 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. World Heritage Day celebrated on which day?

Every Year World Heritage Day celebrated on 18 April,

Sharing is Caring

Leave a Comment