[PDF] 18 मार्च 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 18 March 2025 Current Affairs in Hindi

18 March 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 18 मार्च महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 18 March Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Social Work Day 2025, Gangaur festival, Best Female Hockey Player Award, World’s longest ‘Hyperless Tube’, Special Olympics World Winter Games, Organisation of Islamic Cooperation, President of Automotive Tyre Manufacturers Association (ATMA) से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

18 March 2025 Current Affairs in Hindi

Post 18 March Current Affairs in Hindi
Questions 14
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

18 March 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. विश्व सामाजिक कार्य दिवस 2025 कब मनाया गया? – 18 मार्च 

2. पद्म भूषण विजेता रमाकांत रथ कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? – कवि  

3. गणगौर उत्सव का आयोजन किस राज्य में किया गया? – राजस्थान 

4. अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ ने हाल ही में शनि ग्रह के कितने नए चंद्रमाओं को मान्यता प्रदान की है? – 128   

5. निम्न में से किसे सर्वश्रेष्ठ हॉकी पुरुष खिलाड़ी का अवार्ड दिया गया है? – हरमनप्रीत सिंह 

6. अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे यात्रियों को वापस लाने के लिए नासा ने किस स्पेस एजेंसी के साथ मानवयुक्त मिशन को शुरू किया है? – स्पेसएक्स 

7. हाल ही में किस राज्य ने हेरिटेज इमारतों को होटल के रूप में विकसित करने की घोषणा की है? – उत्तर प्रदेश 

8. दुनिया की सबसे लंबी ‘Hyperless Tube’ को किसके द्वारा विकसित किया जाएगा? – IIT मद्रास 

9. विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों का आयोजन कहाँ किया जिसमें भारत ने 33 पदक जीते हैं? – 33 

10. कौन सा देश इस्लामिक सहयोग संगठन की 19 वीं उच्च स्तरीय संसदीय बैठक का आयोजन करेगा? – इंडोनेशिया 

11. किस राज्य सरकार ने सभी नगर निगमों को सौर शहरों में बदलने का निर्णय लिया है? – उत्तर प्रदेश 

12. निम्न में से किसे ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ATMA) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? – अरुण मैमन  

13. संयुक्त राष्ट्र द्वारा परिचालन दक्षता को बढाने के लिए कौन सी पहल शुरू की गयी है? – UN 80 

14. किस राज्य ने अन्य पिछड़े वर्ग (OBC) का आरक्षण 23 % से बढ़ाकर 42% कर दिया है? – तेलंगाना 

18 मार्च Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (18 March 2025 Current Affairs in Hindi)

1. विश्व सामाजिक कार्य दिवस 2025 निम्न में से दिन मनाया जाएगा? / World Social Work Day 2025 will be celebrated on which of the following days? 

(a) 21 मार्च / 21 March 

(b) 20 मार्च / 20 March 

(c) 19 मार्च / 19 March 

(d) 18 मार्च / 18 March

2. रमाकांत रथ का हाल ही में निधन हो गया। वे कौन थे? / Ramakant Rath passed away recently. Who was he?

(a) भूवैज्ञानिक / Geologist 

(b) कॉमेडियम / Comedian 

(c) कवि / Poet 

(d) समाज सेवक / Social Worker

3. गणगौर उत्सव का आयोजन निम्न में से किस राज्य में किया जा रहा है? / Gangaur festival is being organized in which of the following states?

(a) बिहार / Bihar 

(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(c) राजस्थान / Rajasthan 

(d) उत्तराखंड / Uttrakhand

4. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ ने किस ग्रह के 128 नए चंद्रमाओं को मान्यता प्रदान की है? / Recently the International Astronomical Union has recognized 128 new moons of which planet? 

(a) मंगल / Mars 

(b) ब्रहस्पति / Jupiter 

(c) शनि / Saturn  

(d) पृथ्वी / Earth

5. निम्न में से किसने हाल ही में सर्वश्रेष्ठ महिला हॉकी खिलाड़ी का अवार्ड दिया गया है? / Who among the following has been given the best female Hockey player award?

(a) सविता पुनिया / Savita Punia 

(b) सलीमा टेटे / Salima Tete 

(c) दीपिका / Deepika 

(d) निधि तोमर / Nidhi Tomar

6. निम्न में से किसने अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे यात्रियों को वापस लाने के लिए स्पेसएक्स के साथ मानवयुक्त मिशन को शुरू किया है? / Who of the following has launched a manned mission with SpaceX to bring back passengers stranded on the space station?

(a) स्पेसएक्स / SpaceX 

(b) सीएनएसए / CNSA  

(c) इसरो / ISRO 

(d) नासा / NASA

7. निम्न में से किस राज्य सरकार ने हेरिटेज इमारतों को होटल के रूप में विकसित करने की घोषणा की है? /  Which of the following state governments has announced to develop heritage buildings as hotels? 

(a) बिहार / Bihar  

(b) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh 

(c) झारखण्ड / Jharkhand 

(d) गुजरात / Gujarat 

8. दुनिया की सबसे लंबी ‘Hyperless Tube’ को निम्न में से किसके द्वारा विकसित किया जाएगा? / The world’s longest ‘Hyperless Tube’ will be developed by which of the following?

(a) आईआईटी दिल्ली / IIT Delhi  

(b) आईआईटी खड़गपुर / IIT Kharagpur   

(c) आईआईटी हैदराबाद / IIT Hyderabad   

(d) आईआईटी मद्रास / IIT Madras 

9. इटली में आयोजित विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों में भारत ने कितने पदक जीते हैं? / How many medals has India won in the Special Olympics World Winter Games held in Italy? 

(a) 31

(b) 32

(c) 33

(d) 34

10. इस्लामिक सहयोग संगठन की 19 वीं उच्च स्तरीय संसदीय बैठक का आयोजन किस देश में किया जाएगा? / In which country will the 19th high-level parliamentary meeting of the Organisation of Islamic Cooperation be held?

(a) इंडोनेशिया / Indonesia 

(b) ईरान / Iran 

(c) कतर / Qatar 

(d) संयुक्त अरब अमीरात / UAE

11. निम्न में से किस राज्य में सभी नगर निगमों को सौर शहरों में बदलने की घोषणा की गयी है? / Recently which state government has decided to convert all municipal corporations into solar cities? 

(a) महाराष्ट्र / Maharashtra 

(b) झारखंड / Jharkhand 

(c) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh 

(d) महाराष्ट्र / Maharashtra 

12. ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ATMA) का अध्यक्ष निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the President of Automotive Tyre Manufacturers Association (ATMA)?

(a) अनिकेत वर्मा / Aniket Verma 

(b) माधवी मिश्रा / Madhavi Mishra 

(c) प्रशांत तिवारी / Prashant Tiwari 

(d) अरुण मैमन / Arun Mammen

13. निम्न में से किसने परिचालन दक्षता को बढाने के लिए UN 80 नामक पहल शुरू की है? / Who among the following has launched an initiative called UN 80 to enhance operational efficiency?

(a) यूनिसेफ / UNICEF 

(b) संयुक्त राष्ट्र / UN 

(c) यूनेस्को / UNESCO 

(d) विश्व बैंक / World Bank 

14. हाल ही में तेलंगाना ने अन्य पिछड़े वर्ग (OBC) का आरक्षण 23% से बढ़ाकर कितना कर दिया है? / Recently, Telangana has increased the reservation of Other Backward Classes (OBC) from 23% to how much? 

(a) 39%

(b) 40%

(c) 41%

(d) 42%

18 मार्च Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (18 March 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (d) 18 मार्च / 18 March

2. (c) कवि / Poet 

3. (c) राजस्थान / Rajasthan 

4. (c) शनि / Saturn  

5. (a) सविता पुनिया / Savita Punia 

6. (a) स्पेसएक्स / SpaceX 

7. (b) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh 

8. (d) आईआईटी मद्रास / IIT Madras 

9. (c) 33

10. (a) इंडोनेशिया / Indonesia 

11. (c) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh 

12. (d) अरुण मैमन / Arun Mammen

13. (b) संयुक्त राष्ट्र / UN 

14. (d) 42% 

18 March 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

17 मार्च 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


18 March 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 18 March 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 18 March 2025  Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 18 March 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।


Parikshatimes.com

18 March 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. World Social Work Day 2025 will be celebrated on which day?

World Social Work Day 2025 will be celebrated on March 18, 2025. Every year World Social Work Day celebrated on third Tuesday of March.

Sharing is Caring

Leave a Comment