21 April 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 21 अप्रैल महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 21 April Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने National Civil Services Day 2025, Brand Ambassador of CHANEL, Director General of ICAR, Asian Athletics Championship 2025, Headquarters of International Bit Cat Alliance, The Chief Minister and the Spy written by Amarjeet Singh Dulat, India’s Longest Railway Tunnel, Neeraj Chopra won the Gold Medal, NISAR Mission से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

21 April 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 21 April Current Affairs in Hindi |
Questions | 15 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
21 April 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. इंटरनेशनल बिट कैट अलायंस का मुख्यालय किस देश में स्थापित किया गया है? – भारत
2. सऊदी अरब में आयोजित एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है? – छठा
3. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) का महानिदेशक निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है? – डॉ. मांगी लाल जाट
4. मानव शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले कीटाणुओं से लड़ने के लिए किसके द्वारा होस्ट प्रोटीन की खोज की गयी है? – आईआईटी बॉम्बे
5. फ्रेंच लक्जरी ब्रांड CHANEL द्वारा किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है? – अनन्या पांडे
6. दक्षिण अफ्रीका में आयोजित पॉटचेफस्ट्रूम इनविटेशनल टूर्नामेंट में नीरज चोपड़ा ने कौन सा पदक जीता है? – स्वर्ण पदक
7. भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग का निर्माण किस राज्य में किया गया है? – उत्तराखंड
8. ‘द चीफ मिनिस्टर एंड द स्पाई’ नामक किताब निम्न में से किसके द्वारा लिखी गयी है? – अमरजीत सिंह दुलत
9. भारत किस वर्ष तक सबसे तेजी से बढ़ने वाला प्रमुख विमानन बाजार बन जाएगा? – 2026
10. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ पहली बार रक्षा समझौता किया है? – स्लोवाकिया
11. राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? – 21 अप्रैल
12. इसरो जून 2025 में किस अंतरिक्ष एजेंसी के साथ मिलकर ‘निसार’ नामक पहला प्रमुख सहयोगी पृथ्वी विज्ञान मिशन शुरू करेगा? – नासा
13. ‘कैप एंड ट्रेड योजना’ की मदद से किस शहर में 30 % प्रदूषण की कटौती की गयी है? – सूरत
14. GITEX 2025 नामक अफ्रीका का सबसे बड़ा टेक और स्टार्टअप शो निम्न में से किस देश में आयोजित किया गया? – मोरक्को
15. संसद खेल महाकुंभ किस शहर में आयोजित किया गया? – लखनऊ
21 अप्रैल Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (21 April 2025 Current Affairs in Hindi)
1. निम्न में से किसे फ्रेंच लक्जरी ब्रांड CHANEL द्वारा अपना पहला भारतीय ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the first Indian brand ambassador of French luxury brand CHANEL?
(a) रश्मिका मंधाना / Rashmika Mandhana
(b) रोहित शर्मा / Rohit Sharma
(c) अनन्या पांडे / Ananya Pandey
(d) अमिताभ बच्चन / Amitabh Bachchan
2. निम्न में से किसने मानव शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले कीटाणुओं से लड़ने के लिए होस्ट प्रोटीन की खोज की है? / Who among the following has discovered host proteins to fight germs that harm the human body?
(a) आईआईटी बॉम्बे / IIT Bombay
(b) आईआईटी खड़गपुर / IIT Kharagpur
(c) आईआईटी हैदराबाद / IIT Hyderabad
(d) आईआईटी दिल्ली / IIT Delhi
3. निम्न में से किसे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the Director General of the Indian Council of Agricultural Research (ICAR)?
(a) शुभम जैन / Shubham Jain
(b) अनिकेत राणा / Aniket Rana
(c) डॉ. मांगी लाल जाट / Dr. Mangi Lal Jat
(d) सौरव विश्वास / Saurav Vishwas
4. एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 किस देश में आयोजित की गयी जिसमें भारत को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है? / In which country was the Asian Athletics Championship 2025 held in which India got fourth place?
(a) सऊदी अरब / Saudi Arabia
(b) भारत / India
(c) जापान / Japan
(d) दक्षिण कोरिया / South Korea
5. निम्न में से किस देश में इंटरनेशनल बिट कैट अलायंस का मुख्यालय स्थापित किया गया है? / In which of the following countries is the headquarters of International Bit Cat Alliance established?
(a) फ्रांस / France
(b) ब्राजील / Brazil
(c) दक्षिण अफ्रीका / South Africa
(d) भारत / India
6. निम्न में से किस देश के साथ भारत ने पहली बार रक्षा समझौता किया है? / With which of the following countries has India signed a defense agreement for the first time?
(a) यूक्रेन / Ukraine
(b) स्लोवाकिया / Slovakia
(c) उज्बेकिस्तान / Uzbekistan
(d) नॉर्वे / Norway
7. निम्न में से कौन सा देश भारत 2026 तक सबसे तेजी से बढ़ने वाला प्रमुख विमानन बाजार बन जाएगा? / Which of the following countries will become India’s fastest-growing major aviation market by 2026?
(a) चीन / China
(b) अमेरिका / America
(c) फ्रांस / France
(d) भारत / India
8. ‘द चीफ मिनिस्टर एंड द स्पाई’ नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया? / Who has written the book ‘The Chief Minister and the Spy’ which was launched recently?
(a) अमरजीत सिंह दुलत / Amarjeet Singh Dulat
(b) वैभव अरोड़ा / Vaibhav Arora
(c) सोमदेव यादव / Somdev Yadav
(d) अभिनव मिश्रा / Abhinav Mishra
9. निम्न में से किस राज्य में भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग का निर्माण किया गया है? / In which of the following states India’s longest railway tunnel has been constructed?
(a) बिहार / Bihar
(b) उत्तराखंड / Uttrakhand
(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(d) असम / Assam
10. पॉटचेफस्ट्रूम इनविटेशनल टूर्नामेंट किस देश में आयोजित किया गया जिसमें नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीता है? / In which country was the Potchefstroom Invitational Tournament held in which Neeraj Chopra won the gold medal?
(a) पोलैंड / Poland
(b) दक्षिण अफ्रीका / South Africa
(c) कनाडा / Canada
(d) कुवैत / Kuwait
11. इसरो और नासा किस वर्ष ‘निसार’ नामक अपना पहला प्रमुख सहयोगी पृथ्वी विज्ञान मिशन शुरू करेंगे? / In which year will ISRO and NASA launch their first major collaborative Earth science mission called ‘NISAR’?
(a) 2028
(b) 2027
(c) 2026
(d) 2025
12. निम्न में से किस दिन राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस मनाया जाता है? / National Civil Services Day is celebrated on which of the following days?
(a) 17 अप्रैल / 17 April
(b) 19 अप्रैल / 19 April
(c) 21 अप्रैल / 21 April
(d) 23 अप्रैल / 23 April
13. ‘कैप एंड ट्रेड’ योजना की मदद से किस शहर में 30 % प्रदूषण की कटौती की गयी है? / In which city, 30% pollution has been reduced with the help of ‘Cap and Trade’ scheme?
(a) सूरत / Surat
(b) चंडीगढ़ / Chandigarh
(c) औरंगाबाद / Aurangabad
(d) मुंबई / Mumbai
14. GITEX 2025 नामक अफ्रीका का सबसे बड़ा टेक और स्टार्टअप शो निम्न में से किस देश में आयोजित किया गया? / Africa’s biggest tech and startup show called GITEX 2025 was held in which of the following country?
(a) सोमालिया / Somalia
(b) तंजानिया / Tanzania
(c) मोरक्को / Morocco
(d) दक्षिण अफ्रीका / South Africa
15. निम्न में से किस शहर में संसद खेल महाकुंभ आयोजित किया गया? / In which of the following cities was the Sansad Khel Maha Kumbh organized?
(a) दिल्ली / Delhi
(b) भुवनेश्वर / Bhubaneshwar
(c) जयपुर / Jaipur
(d) लखनऊ / Lucknow
21 अप्रैल Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (21 April 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (c) अनन्या पांडे / Ananya Pandey
2. (a) आईआईटी बॉम्बे / IIT Bombay
3. (c) डॉ. मांगी लाल जाट / Dr. Mangi Lal Jat
4. (a) सऊदी अरब / Saudi Arabia
5. (d) भारत / India
6. (b) स्लोवाकिया / Slovakia
7. (d) भारत / India
8. (a) अमरजीत सिंह दुलत / Amarjeet Singh Dulat
9. (b) उत्तराखंड / Uttrakhand
10. (b) दक्षिण अफ्रीका / South Africa
11. (d) 2025
12. (c) 21 अप्रैल / 21 April
13. (a) सूरत / Surat
14. (c) मोरक्को / Morocco
15. (d) लखनऊ / Lucknow
21 April 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

19 अप्रैल 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
21 April 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 21 April 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 21 April 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 21 April 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

21 April 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. World Meteorological Day celebrated on which day?
Every Year World Meteorological Day celebrated on 5 April,
2. Headquarters of International Bit Cat Alliance established in which country?
Headquarters of International Bit Cat Alliance established in India.