22 May 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 22 मई महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 22 May Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने International Tea Day 2025, India’s First Mahout Village, e-Zero FIR initiative, 15th Sansad Ratna Awards 2025, Overseas Citizen of India (OCI) Portal, ISSF Junior World Cup 2025, COP-30, Most Valuable Indian Brand, Indira Sura Giri Jala Vikasam Yojana से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

22 May 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 22 May Current Affairs in Hindi |
Questions | 15 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
22 May 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. गीता सामोता माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली किस बल की पहली महिला अधिकारी बन गयी हैं? – CISF
2. बानू मुश्ताक ने किस भाषा के लिए पहला अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2025 जीता है? – कन्नड़
3. कैंटर ब्रैंडज़ 2025 रिपोर्ट में भारतीय ब्रांड TCS को दुनिया के शीर्ष 100 सबसे मूल्यवान ब्रांडों में कौन सा स्थान दिया गया है? – 45 वां
4. किस देश ने नई दिल्ली में आधिकारिक रूप से अपने दूतावास का उद्घाटन किया है? – होंडुरास
5. संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन (COP-30) के लिए किसे दक्षिण एशिया दूत नियुक्त किया गया है? – अरुणाभ घोष
6. सुहल में आयोजित ISSF जूनियर विश्व कप 2025 में भारतीय खिलाड़ी एड्रियन करमाकर ने कौन सा पदक जीता है? – रजत पदक
7. भारत के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के जनक कौन थे जिनका 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया? – एम. आर. श्रीनिवासन
8. किसके द्वारा संशोधित ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया पोर्टल का लॉन्च किया गया? – अमित शाह
9. किस राज्य ने 15 वें संसद रत्न पुरस्कार 2025 में सर्वाधिक पुरस्कार जीते हैं? – महाराष्ट्र
10. अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? – 21 मई
11. राजीव गांधी भारत के कौन से प्रधानमंत्री थे जिनकी 21 मई को 34 वीं पुण्यतिथि मनाई गयी? – छठे
12. हाल ही में ई – जीरो FIR पहल को किस शहर में शुरू किया गया है? – दिल्ली
13. निकुसोर डैन को निम्न में से किस देश का राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है? – रोमानिया
14. हाथी पालकों के लिए भारत में पहला महावत गाँव किस राज्य में बनाया गया है? – तमिलनाडु
15. इंदिरा सुरा गिरी जला विकासम योजना किस राज्य में शुरू की गयी है? – तेलंगाना
22 मई Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (22 May 2025 Current Affairs in Hindi)
1. निम्न में से किस दिन अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस मनाया जाता है? / International Tea Day is celebrated on which of the following days?
(a) 22 मई / 22 May
(b) 21 मई / 21 May
(c) 20 मई / 20 May
(d) 19 मई / 19 May
2. निम्न में से किस राज्य में हाथी पालकों के लिए भारत का पहला महावत गाँव बनाया गया है? / In which of the following states has India’s first Mahout village been built for elephant keepers?
(a) बिहार / Bihar
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) छत्तीसगढ़ / Chattisgarh
(d) तमिलनाडु / Tamil Nadu
3. हाल ही में निकुसोर डैन को किस देश का राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है? / Recently Nikusor Dan has been appointed the President of which country?
(a) रोमानिया / Romania
(b) पुर्तगाल / Portugal
(c) नीदरलैंड / Netherland
(d) सर्बिया / Serbia
4. निम्न में से किस शहर में ई – जीरो FIR पहल को शुरू किया गया है? / In which of the following cities the e-Zero FIR initiative has been launched?
(a) नोएडा / Noida
(b) भोपाल / Bhopal
(c) पटना / Patna
(d) दिल्ली / Delhi
5. 21 मई 2025 को भारत के छठे प्रधानमंत्री राजीव गांधी की कौन सी पुण्यतिथि मनाई गयी? / Which death anniversary of the sixth Prime Minister of India, Rajiv Gandhi, was observed on 21 May 2025?
(a) 32 वीं / 32 th
(b) 33 वीं / 33 th
(c) 34 वीं / 34 th
(d) 35 वीं / 35 th
6. 15 वें संसद रत्न पुरस्कार 2025 में किस राज्य ने सर्वाधिक पुरस्कार जीते हैं? / Which state has won the maximum number of awards in the 15th Sansad Ratna Awards 2025?
(a) बिहार / Bihar
(b) झारखंड / Jharkhand
(c) महाराष्ट्र / Maharashtra
(d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
7. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किस शहर में संशोधित ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया पोर्टल लॉन्च किया गया? / In which city the revamped Overseas Citizen of India (OCI) Portal was launched by Union Home Minister Amit Shah?
(a) नई दिल्ली / New Delhi
(b) मुंबई / Mumbai
(c) पटना / Patna
(d) भोपाल / Bhopal
8. भारत के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के जनक एम. आर. श्रीनिवासन को किस वर्ष पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया जिनका हाल ही में निधन हो गया? / In which year M.R. Srinivasan, the father of India’s nuclear energy program, was awarded the Padma Vibhushan, who passed away recently?
(a) 2013
(b) 2015
(c) 2017
(d) 2019
9. ISSF जूनियर विश्व कप 2025 किस देश में आयोजित किया गया जिसमें भारतीय खिलाड़ी एड्रियन करमाकर ने रजत पदक जीता है? / In which country was the ISSF Junior World Cup 2025 held in which Indian player Adrian Karmakar won the silver medal?
(a) भारत / India
(b) फ्रांस / France
(c) जर्मनी / Germany
(d) आइसलैंड / Iceland
10. निम्न में से किसे संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन (COP-30) के लिए दक्षिण एशिया दूत नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the South Asia envoy for the United Nations Climate Conference (COP-30)?
(a) सोमदेव मिश्रा / Somdev Mishra
(b) चन्दन वर्मा / Chandan Verma
(c) कैलाश चौधरी / Kailash Chaudhary
(d) अरुणाभ घोष / Arunabh Ghosh
11. निम्न में से किस शहर में होंडुरास के आधिकारिक दूतावास का उद्घाटन किया है? / In which of the following cities the official embassy of Honduras has been inaugurated?
(a) नई दिल्ली / New Delhi
(b) मुंबई / Mumbai
(c) कोलकाता / Kolkata
(d) चेन्नई / Chennai
12. निम्न में से किस ब्रांड को कैंटर ब्रैंडज़ 2025 रिपोर्ट में सर्वाधिक मूल्यवान भारतीय ब्रांड घोषित किया गया है? / Which of the following brands has been declared the most valuable Indian brand in the Kantar Brandz 2025 report?
(a) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज / TCS
(b) एयरटेल / Airtel
(c) इन्फोसिस / Infosys
(d) एचडीएफसी बैंक / HDFC Bank
13. बानू मुश्ताक ने किस भाषा के लिए पहला अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2025 जीता है? / Banu Mushtaq has won the first International Booker Prize 2025 for which language?
(a) उर्दू / Urdu
(b) तमिल / Tamil
(c) तेलुगु / Telugu
(d) कन्नड़ / Kannada
14. हाल ही में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की सब इंस्पेक्टर गीता सामोता किस चोटी पर चढ़ने वाली पहली महिला अधिकारी बन गयी हैं? / Recently, Sub Inspector Geeta Samota of Central Industrial Security Force has become the first woman officer to climb which peak?
(a) माउंट एवरेस्ट / Mount Everest
(b) माउंट किलिमंजारो / Mount Kilimanjaro
(c) माउंट एल्ब्रुस / Mount Elbrus
(d) माउंट डेनाली / Mount Denali
15. निम्न में से किस राज्य में इंदिरा सुरा गिरी जला विकासम योजना को लॉन्च किया गया है? / In which of the following states the Indira Sura Giri Jala Vikasam Yojana has been launched?
(a) ओडिशा / Odisha
(b) तेलंगाना / Telangana
(c) कर्नाटक / Karnataka
(d) तमिलनाडु / Tamil Nadu
22 मई Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (22 May 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (b) 21 मई / 21 May
2. (d) तमिलनाडु / Tamil Nadu
3. (a) रोमानिया / Romania
4. (d) दिल्ली / Delhi
5. (c) 34 वीं / 34 th
6. (c) महाराष्ट्र / Maharashtra
7. (a) नई दिल्ली / New Delhi
8. (b) 2015
9. (c) जर्मनी / Germany
10. (d) अरुणाभ घोष / Arunabh Ghosh
11. (a) नई दिल्ली / New Delhi
12. (a) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज / TCS
13. (d) कन्नड़ / Kannada
14. (a) माउंट एवरेस्ट / Mount Everest
15. (b) तेलंगाना / Telangana
22 May 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

21 मई 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
22 May 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 22 May 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 22 May 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 22 May 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

22 May 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. International Tea Day celebrated on which day?
Every Year International Tea Day celebrated on 21 May.