[PDF] 23 जनवरी 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 23 January 2025 Current Affairs in Hindi

23 January 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 23 जनवरी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 23 January Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने 27th International Glass Congress 2025, 85th All India Presiding Officers’ Conference, World Monuments Fund (WMF), third National Mines Ministers’ Conference, world’s longest expressway tunnel, South India Science Fair 2025, World Health Organization (WHO) से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

23 जनवरी  Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (23 January 2025 Current Affairs in Hindi)

1. 27 वीं अंतर्राष्ट्रीय ग्लास कांग्रेस 2025 का आयोजन कहाँ किया गया? / Where was the 27th International Glass Congress 2025 organized?

(A) दिल्ली / Delhi

(B) मुंबई / Mumbai

(C) कोलकाता / Kolkata

(D) बेंगलुरु / Bengaluru

2. भारत वैश्विक स्तर पर कॉफी उत्पादन के मामले में कौन सा देश बन गया है? / What is India’s rank globally in coffee production?

(A) छठा / Sixth

(B) सातवाँ / Seventh

(C) आठवाँ / Eighth

(D) दसवाँ / Tenth

3. 85 वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मलेन का आयोजन कहाँ किया गया? / Where was the 85th All India Presiding Officers’ Conference held?

(A) भोपाल / Bhopal

(B) पटना / Patna

(C) लखनऊ / Lucknow

(D) जयपुर / Jaipur

4. गेट्स कैंब्रिज इंपैक्ट पुरस्कार से किस भारतीय को सम्मानित किया गया है? / Which Indian was recently honored with the Gates Cambridge Impact Award?

(A) उर्वशी सिन्हा / Urvashi Sinha

(B) सीमा शर्मा / Seema Sharma

(C) अनीता मिश्रा / Anita Mishra

(D) प्रिया वर्मा / Priya Verma

5. राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान किस राज्य में स्थापित किया गया है? / In which state is the National Institute of Mental Health Rehabilitation established?

(A) राजस्थान / Rajasthan

(B) गुजरात / Gujarat

(C) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

(D) बिहार / Bihar

6. किस शहर में स्थित मुसी इमारतों को विश्व स्मारक कोष (WMF) में शामिल किया गया है? / The Musi buildings of which city were included in the World Monuments Fund (WMF)?

(A) जयपुर / Jaipur

(B) हैदराबाद / Hyderabad

(C) वाराणसी / Varanasi

(D) कोच्चि / Kochi

7. राष्ट्रीय खान मंत्रियों के तीसरे सम्मलेन का आयोजन कहाँ किया गया? / Where was the third National Mines Ministers’ Conference organized?

(A) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh

(B) झारखंड / Jharkhand

(C) ओडिशा / Odisha

(D) महाराष्ट्र / Maharashtra

8. इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है? / Who won the men’s singles title at the India Open Badminton Tournament?

(A) केंटो मोमोटा / Kento Momota

(B) विक्टर एक्सेल्सन / Viktor Axelsen

(C) लू ग्वांगजू / Lu Guangzu

(D) एंथनी गिनटिंग / Anthony Ginting

9. दुनिया की सबसे लंबी एक्सप्रेसवे सुरंग का निर्माण किस देश में किया गया है? / In which country has the world’s longest expressway tunnel been built?

(A) जापान / Japan

(B) रूस / Russia

(C) भारत / India

(D) चीन / China

10. गोबी मछली की दो प्रजातियों को हाल ही में किस राज्य में खोजा गया? / In which state were two species of Goby fish recently discovered?

(A) तमिलनाडु / Tamil Nadu

(B) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh

(C) केरल / Kerala

(D) महाराष्ट्र / Maharashtra

11. केंद्रीय तम्बाकू अनुसंधान संस्थान का नाम बदलकर राष्ट्रीय वाणिज्यिक कृषि अनुसंधान संस्थान किया गया है, यह किस शहर में स्थित है? / The Central Tobacco Research Institute, renamed as the National Commercial Agriculture Research Institute, is located in which city?

(A) राजमुंदरी / Rajahmundry

(B) विजयवाड़ा / Vijayawada

(C) विशाखापत्तनम / Visakhapatnam

(D) तिरुपति / Tirupati

12. दक्षिण भारत विज्ञान मेला 2025 का उद्घाटन कहाँ किया गया? / Where was the South India Science Fair 2025 inaugurated?

(A) कर्नाटक / Karnataka

(B) पुडुचेरी / Puducherry

(C) तमिलनाडु / Tamil Nadu

(D) तेलंगाना / Telangana

13. किस देश के राष्ट्रपति ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को छोड़ने की घोषणा की है? / Which country’s President announced to withdraw from the World Health Organization?

(A) रूस / Russia

(B) अमेरिका / USA

(C) ब्राजील / Brazil

(D) फ्रांस / France 

23 जनवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (23 January 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (C) कोलकाता / Kolkata

2. (B) सातवाँ / Seventh

3.(B) पटना / Patna

4. (A) उर्वशी सिन्हा / Urvashi Sinha

5. (C) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

6. (B) हैदराबाद / Hyderabad

7. (C) ओडिशा / Odisha

8. (B) विक्टर एक्सेल्सन / Viktor Axelsen

9. (D) चीन / China 

10. (B) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh

11. (A) राजमुंदरी / Rajahmundry 

12. (B) पुडुचेरी / Puducherry

13. (B) अमेरिका / USA

Download Current Affairs PDF

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 23 January 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 23 January 2025  Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। नीचे दी गयी इमेज पर क्लिक करके आप 23 January 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

Join us on Telegram

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static gk के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप Current Affairs PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

23 January 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. Where is the headquarters of WHO?

The headquarters of WHO is located in Geneva, Switzerland.

2. What is the full form of WHO?

The full form of WHO is – World Health Organisation.

Sharing is Caring

Leave a Comment