24 January 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 24 जनवरी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 24 January Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने Parakram Diwas, ‘Kavacham’ disaster risk warning system, Pangsau Pass International Festival 2025, Chief Justice of Bombay High Court, first International Olympic Research Conference, Additional Director General of the Border Security Force (BSF), Forbes Billionaires List 2025 से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।


आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
24 जनवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (24 January 2025 Current Affairs in Hindi)
1. पराक्रम दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? / When is Parakram Diwas celebrated annually?
(A) 15 अगस्त / 15th August
(B) 26 जनवरी / 26th January
(C) 23 जनवरी / 23rd January
(D) 2 अक्टूबर / 2nd October
2. किस देश के राष्ट्रपति ने पेरिस समझौते से अलग होने की घोषणा की है? / Which country’s president announced withdrawal from the Paris Agreement?
(A) भारत / India
(B) अमेरिका / USA
(C) चीन / China
(D) रूस / Russia
3 पंगसौ दर्रा अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव 2025 किस राज्य में आयोजित किया गया? / In which state was the Pangsau Pass International Festival 2025 held?
(A) असम / Assam
(B) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh
(C) मणिपुर / Manipur
(D) सिक्किम / Sikkim
4. ‘कवचम’ नामक आपदा जोखिम चेतावनी प्रणाली किस राज्य में शुरू की गयी? / In which state was the ‘Kavacham’ disaster risk warning system launched?
(A) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(B) कर्नाटक / Karnataka
(C) केरल / Kerala
(D) महाराष्ट्र / Maharashtra
5. बॉम्बे उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है? / Who has been appointed as the Chief Justice of Bombay High Court?
(A) आलोक अराधे / Alok Aradhe
(B) शमशेर सिंह / Shamsher Singh
(C) एन वी रमना / N V Ramana
(D) संजीव रंजन / Sanjeev Ranjan
6. पहला अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक अनुसंधान सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा? / Where will the first International Olympic Research Conference be held?
(A) मुंबई / Mumbai
(B) गांधीनगर / Gandhinagar
(C) नई दिल्ली / New Delhi
(D) जयपुर / Jaipur
7. हिन्द महासागर रिम एसोसिएशन का महासचिव किसे नियुक्त किया गया? / Who has been appointed as the Secretary-General of the Indian Ocean Rim Association (IORA)?
(A) मुकुल मेहता / Mukul Mehta
(B) विवेक तिवारी / Vivek Tiwari
(C) संजीव रंजन / Sanjeev Ranjan
(D) रवि सिन्हा / Ravi Sinha
8. सीमा सुरक्षा बल (BSF) का अतिरिक्त महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है? / Who has been appointed as the Additional Director General of the Border Security Force (BSF)?
(A) विजय रावत / Vijay Rawat
(B) शमशेर सिंह / Shamsher Singh
(C) अल्ताफ अंसारी / Altaf Ansari
(D) मयंक जैन / Mayank Jain
9. व्यावसायिक दस्तावेजों के प्रबंधन के लिए हाल ही में लॉन्च किये गए डिजिटल प्लेटफॉर्म का क्या नाम है? / What is the name of the digital platform recently launched for managing business documents?
(A) ई-डॉक / E-Doc
(B) एंटिटी लॉकर / Entity Locker
(C) डिजिटल वॉल्ट / Digital Vault
(D) डॉक मैनेजर / Doc Manager
10. फ़ोर्ब्स की बिलियनेयर्स सूची 2025 में पहला स्थान पर कौन है? / Who is ranked first in Forbes Billionaires List 2025?
(A) जेफ बेजोस / Jeff Bezos
(B) मुकेश अंबानी / Mukesh Ambani
(C) एलन मस्क / Elon Musk
(D) बर्नार्ड अर्नाल्ट / Bernard Arnault
11. भारत ने किस देश की सहायता से ट्रेजन गन नामक सैन्य उपकरण को विकसित किया है? / With the help of which country has India developed the Trajan Gun military equipment?
(A) रूस / Russia
(B) फ्रांस / France
(C) अमेरिका / USA
(D) इज़राइल / Israel
12. भारत की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा का उद्घाटन किस शहर में किया गया? / In which city was India’s tallest Hanuman statue inaugurated?
(A) जयपुर / Jaipur
(B) मुंबई / Mumbai
(C) वाराणसी / Varanasi
(D) बेंगलुरु / Bengaluru
13. सिएट टायर के अलावा अन्य किसे विश्व आर्थिक मंच के ग्लोबल लाइटहाउस नेटवर्क में शामिल किया गया है? / Besides CEAT Tyres, who else has been included in the World Economic Forum’s Global Lighthouse Network?
(A) रिलायंस इंडस्ट्रीज / Reliance Industries
(B) टाटा मोटर्स / Tata Motors
(C) हिंदुस्तान यूनिलीवर / Hindustan Unilever
(D) अदानी एंटरप्राइजेज / Adani Enterprises
24 जनवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (24 January 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (C) 23 जनवरी / 23rd January
2. (B) अमेरिका / USA
3.(B) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh
4. (C) केरल / Kerala
5. (A) आलोक अराधे / Alok Aradhe
6. (B) गांधीनगर / Gandhinagar
7. (C) संजीव रंजन / Sanjeev Ranjan
8. (B) शमशेर सिंह / Shamsher Singh
9. (B) एंटिटी लॉकर / Entity Locker
10. (C) एलन मस्क / Elon Musk
11. (B) फ्रांस / France
12. (D) बेंगलुरु / Bengaluru
13. (C) हिंदुस्तान यूनिलीवर / Hindustan Unilever
Download Current Affairs PDF
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 24 January 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 24 January 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। नीचे दी गयी इमेज पर क्लिक करके आप 23 January 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static gk के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप Current Affairs PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
23 जनवरी के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।
24 January 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. What is the full form of BSF?
Full form of BSF is – Border Security Force.
2. Where is the headquarters of BSF?
The headquarters of BSF is located in New Delhi.