26 May 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 26 मई महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 26 May Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने International Markhor Day 2025, Raahveer Scheme, The Diary of a Cricketer’s Wife, New Development Bank, Wings India 2026, Brand Ambassador of Karnataka Soaps and Detergents, Yashoda AI, World’s Busiest Airports, Mahavistar App, IGI से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

26 May 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 26 May Current Affairs in Hindi |
Questions | 14 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
26 May 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. संयुक्त राष्ट्र द्वारा दूसरा अंतर्राष्ट्रीय मार्खोर दिवस कब मनाया गया? – 24 मई
2. हार्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा किस देश में स्थित है जिसे दुनिया का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा घोषित किया गया है? – अमेरिका
3. राष्ट्रीय महिला आयोग ने महिलाओं के एआई और साइबर सुरक्षा कौशल को बढ़ावा देने के लिए किसे लॉन्च किया है? – यशोदा एआई
4. कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट लिमिटेड का ब्रांड एंबेसडर निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है? – तमन्ना भाटिया
5. भारत का प्रमुख नागरिक विमानन कार्यक्रम विंग्स इंडिया 2026 का आयोजन किस शहर में किया जाएगा? – हैदराबाद
6. न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) में शामिल होने वाला नौवां देश कौन बन गया है? – अल्जीरिया
7. ‘द डायरी ऑफ ए क्रिकेटर वाइफ’ नामक किताब निम्न में से किसके द्वारा लिखी गयी है? – पूजा पुजारा
8. सड़क दुर्घटना पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने में मदद करने के लिए किस राज्य ने राहवीर योजना शुरू की है? – मध्य प्रदेश
9. पेपे रीना किस खेल से संबंधित हैं जिन्होंने हाल ही में सन्यास की घोषणा कर दी है? – फुटबॉल
10. शिवपाल सिंह किस खेल से संबंधित हैं जिन पर 8 साल का प्रतिबंध लगाया गया है? – भाला फेंक
11. किस राज्य सरकार ने किसानों की सहायता करने के लिए महाविस्तार ऐप को लॉन्च किया है? – महाराष्ट्र
12. भारत में सूखे के कारण हुई व्यापक मानवीय आपदा का पहला ज्ञात ऐतिहासिक दस्तावेज गुट्टाला शिलालेख किस राज्य में खोजा गया है? – कर्नाटक
13. डॉ. एस जयशंकर ने यूरोप में तैनात भारतीय राजदूतों के क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता किस शहर में की? – बर्लिन
14. चुनाव आयोग ने मतदान केंद्र पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या को घटाकर कितना कर दिया है? – 1200
26 मई Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (26 May 2025 Current Affairs in Hindi)
1. निम्न में से किस दिन संयुक्त राष्ट्र द्वारा दूसरा अंतर्राष्ट्रीय मार्खोर दिवस मनाया गया? / On which of the following days the 2nd International Markhor Day was observed by the United Nations?
(a) 26 मई / 26 May
(b) 25 मई / 25 May
(c) 24 मई / 24 May
(d) 23 मई / 23 May
2. पेपे रीना ने अपने सन्यास की घोषणा कर दी है। वे किस खेल से संबंधित हैं? / Pepe Reina has announced his retirement. He is related to which sport?
(a) टेबल टेनिस / Table Tennis
(b) टेनिस / Tennis
(c) गोल्फ / Golf
(d) फुटबॉल / Football
3. निम्न में से किस राज्य ने सड़क दुर्घटना पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने में मदद करने के लिए राहवीर योजना शुरू की है? / Which of the following states has launched the Raahveer scheme to help road accident victims reach hospitals?
(a) राजस्थान / Rajasthan
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) बिहार / Bihar
(d) उत्तराखंड / Uttrakhand
4. निम्न में से किसके द्वारा ‘द डायरी ऑफ ए क्रिकेटर वाइफ’ नामक किताब लिखी गयी है? / Who among the following has written the book ‘The Diary of a Cricketer’s Wife’?
(a) पूजा पुजारा / Puja Pujara
(b) अनुष्का शर्मा / Anushka Sharma
(c) रिवाबा जडेजा / Rivaba Jadeja
(d) संजना गणेशन / Sanjana Ganesan
5. निम्न में से कौन औपचारिक रूप से न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) में शामिल होने वाला नौवां देश बन गया है? / Which of the following has become the ninth country to formally join the New Development Bank (NDB)?
(a) सऊदी अरब / Saudi Arabia
(b) अल्जीरिया / Algeria
(c) क़तर / Qatar
(d) सिंगापुर / Singapore
6. निम्न में से किस स्थान पर भारत का प्रमुख नागरिक विमानन कार्यक्रम विंग्स इंडिया 2026 का आयोजन किया जाएगा? / At which of the following places will India’s flagship civil aviation event Wings India 2026 be organized?
(a) हैदराबाद / Hyderabad
(b) भोपाल / Bhopal
(c) पटना / Patna
(d) कोलकाता / Kolkata
7. कर्नाटक सरकार द्वारा निम्न में से किसे कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट लिमिटेड का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the brand ambassador of Karnataka Soaps and Detergents Limited by the Karnataka Government?
(a) आलिया भट्ट / Alia Bhatt
(b) विराट कोहली / Virat Kohli
(c) अल्लू अर्जुन / Allu Arjun
(d) तमन्ना भाटिया / Tamanna Bhatia
8. निम्न में से किसके द्वारा महिलाओं के एआई और साइबर सुरक्षा कौशल को बढ़ावा देने के लिए यशोदा एआई को लॉन्च किया गया है? / Yashoda AI has been launched by which of the following to promote AI and cyber security skills of women?
(a) राष्ट्रीय महिला आयोग / NCW
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) महिला बाल विकास मंत्रालय / Ministry of Women and Child Development
(d) बिहार / Bihar
9. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एअरपोर्ट को दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की सूची में कौन सा स्थान दिया गया है? / Indira Gandhi International Airport has been ranked which in the list of world’s busiest airports?
(a) आठवाँ / Eighth
(b) नौवां / Ninth
(c) दसवां / Tenth
(d) ग्यारहवां / Eleventh
10. हाल ही में भाला फेंक खिलाड़ी शिवपाल सिंह पर कितने वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया है? / Recently, how many years ban has been imposed on javelin thrower Shivpal Singh?
(a) 2 साल / 2 Years
(b) 4 साल / 4 Years
(c) 6 साल / 6 Years
(d) 8 साल / 8 Years
11. निम्न में से किस राज्य में किसानों की सहायता करने के लिए महाविस्तार ऐप को लॉन्च किया गया है? / In which of the following states, Mahavistar App has been launched to help farmers?
(a) महाराष्ट्र / Maharashtra
(b) गुजरात / Gujarat
(c) तेलंगाना / Telangana
(d) ओडिशा / Odisha
12. निम्न में से किस राज्य में गुट्टाला शिलालेख नामक भारत में सूखे के कारण हुई व्यापक मानवीय आपदा का पहला ज्ञात ऐतिहासिक दस्तावेज की खोज की गयी है? / In which of the following states the first known historical document of a widespread human disaster caused by drought in India, called the Guttala inscription, has been discovered?
(a) ओडिशा / Odisha
(b) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(c) कर्नाटक / Karnataka
(d) विकास सिंह / Vikas Singh
13. डॉ. एस जयशंकर ने किस शहर में आयोजित यूरोप में तैनात भारतीय राजदूतों के क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की है? / Dr. S Jaishankar has chaired the regional conference of Indian Ambassadors posted in Europe held in which city?
(a) पेरिस / Paris
(b) बर्लिन / Berlin
(c) लन्दन / London
(d) स्टॉकहोम / Stockholm
14. चुनाव आयोग ने मतदान केंद्र पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या को घटाकर कितना कर दिया है? / The Election Commission has reduced the maximum number of voters at a polling station to what?
(a) 1000
(b) 1100
(c) 1200
(d) 1300
26 मई Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (26 May 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (c) 24 मई / 24 May
2. (d) फुटबॉल / Football
3. (b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
4. (a) पूजा पुजारा / Puja Pujara
5. (b) अल्जीरिया / Algeria
6. (a) हैदराबाद / Hyderabad
7. (d) तमन्ना भाटिया / Tamanna Bhatia
8. (a) राष्ट्रीय महिला आयोग / NCW
9. (b) नौवां / Ninth
10. (d) 8 साल / 8 Years
11. (a) महाराष्ट्र / Maharashtra
12. (c) कर्नाटक / Karnataka
13. (b) बर्लिन / Berlin
14. (c) 1200
26 May 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

24 मई 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
26 May 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 26 May 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 26 May 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 26 May 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

26 May 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. World Day for Safety and Health at Work celebrated on which day?
Every Year World Day for Safety and Health at Work celebrated on 2 May.