[PDF] 3 अप्रैल 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 3 April 2025 Current Affairs in Hindi

3 April 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 3 अप्रैल महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 3 April Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Autism Awareness Day 2025, Uttrakhand launched Bhagirath App, Kumbakonam Betel Leaf get GI Tag, Swaiminathan S. Iyer appointed as full-time member of IRDAI, Deputy Governor of the Reserve Bank of India, Vandana Kataria Retirement, Sarhul Festival, Frame 2 Mission, Blindness Prevention Week 2025, Miami Open 2025 से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

3 April 2025 Current Affairs in Hindi

Post 3 April Current Affairs in Hindi
Questions 14
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

3 April 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 2 अप्रैल 

2. जल संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए किस राज्य ने ‘भागीरथ ऐप’ को लॉन्च किया है? – उत्तराखंड 

3. कुंभकोणम पान के पत्ते को भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया गया है। यह किस स्थान से संबंधित है? – तंजावुर 

4. भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) का पूर्णकालिक सदस्य किसे नियुक्त किया गया है? – स्वामीनाथन एस. अय्यर 

5. भारतीय रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है? – पूनम गुप्ता 

6. वन्दना कटारिया किस खेल से संबंधित हैं जिन्होंने हाल ही में सन्यास की घोषणा की है? – हॉकी 

7. ‘द ग्रेट कोन्सिलिअटर’ नामक किताब निम्न में से किसके द्वारा लिखी गयी है? – संजीव चोपड़ा 

8. सरहुल महोत्सव किस राज्य में मनाया गया? – झारखण्ड   

9. केंद्र सरकार ने किस वर्ष तक भारत को नक्सल मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है? – 2026 

10. किस अंतरिक्ष एजेंसी ने पृथ्वी की ध्रुवीय कक्षा में पहले मानव अंतरिक्ष मिशन फ्रेम 2 को लॉन्च किया है? – स्पेसएक्स

11. अन्धता निवारण सप्ताह कब तक मनाया गया? – 1 अप्रैल से 7 अप्रैल  

12. उत्तर प्रदेश अनमोल रत्न पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है? – नितिन सिंघल 

13. बेल्जियम में आयोजित एजेलहोफ CSI लियर घुड़सवारी प्रतियोगिता में भारतीय घुड़सवार निहारिका सिंघानिया ने कौन सा पदक जीता है? – स्वर्ण पदक 

14. किसने मियामी ओपन 2025 में महिला एकल का खिताब जीता है? – आर्यना सबालेंका  

3 अप्रैल Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (3 April 2025 Current Affairs in Hindi)

1. विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? / World Autism Awareness Day is observed on which of the following days? 

(a) 3 अप्रैल / 3 April 

(b) 2 अप्रैल / 2 April 

(c) 1 अप्रैल / 1 April 

(d) 31 मार्च / 31 March 

2. निम्न में से किस राज्य ने जल संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ‘भागीरथ ऐप’ को लॉन्च किया है? / Which of the following states has launched ‘Bhagirath App’ to spread awareness about water conservation?

(a) बिहार / Bihar 

(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh  

(c) असम / Assam 

(d) उत्तराखंड / Uttrakhand

3. कुंभकोणम पान के पत्ते को भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया गया है। यह किस स्थान से संबंधित है? / Kumbakonam betel leaf has been granted Geographical Indication (GI) tag. It belongs to which place? 

(a) तमिलनाडु / Tamil Nadu 

(b) बिहार / Bihar 

(c) सिक्किम / Sikkim 

(d) झारखंड / Jharkhand

4. निम्न में से किसे भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) का पूर्णकालिक सदस्य किसे नियुक्त किया गया है? / Who has been recently appointed as full-time member of the Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI)?

(a) स्वामीनाथन एस. अय्यर / Swaiminathan S. Iyer 

(b) अभिनव रस्तोगी / Abhinav Rastogi 

(c) सोमेश गुप्ता / Somesh Gupta 

(d) कमल सिन्हा / Kamal Sinha

5. निम्न में से कौन हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के रूप में नियुक्त किये गए हैं? / Who among the following has recently been appointed as the Deputy Governor of the Reserve Bank of India?

(a) अजय यादव / Ajay Yadav 

(b) विजय रावत / Vijay Rawat 

(c) स्वाति मिश्रा / Swati Mishra 

(d) पूनम गुप्ता / Poonam Gupta

6. वन्दना कटारिया ने हाल ही में सन्यास की घोषणा की है। वे किस खेल से संबंधित हैं? / Vandana Kataria has recently announced her retirement. She is related to which sport?

(a) टेबल टेनिस / Table Tennis 

(b) हॉकी / Hockey 

(c) भाला फेंक / Javeline Throw 

(d) शॉटपुट / Shotput 

7. निम्न में से किसके द्वारा ‘द ग्रेट कोन्सिलिअटर’ नामक किताब लिखी गयी है? / Who among the following has written the book ‘The Great Conciliator’?

(a) आकृति जैन / Akriti Jain 

(b) संजीव चोपड़ा / Sanjeev Chopra 

(c) महिपाल सिंह / Mahipal Singh 

(d) सद्दाम हुसैन / Saddam Hussain

8. निम्न में से किस राज्य में सरहुल महोत्सव का आयोजन किया गया? / In which of the following states was Sarhul festival organized?

(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(b) बिहार / Bihar 

(c) सिक्किम / Sikkim 

(d) झारखण्ड / Jharkhand

9. केंद्र सरकार ने किस वर्ष तक भारत को नक्सल मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है? / By which year has the central government set the target of making India Naxal-free? 

(a) 2026 

(b) 2027 

(c) 2028 

(d) 2029 

10. पृथ्वी की ध्रुवीय कक्षा में पहले मानव अंतरिक्ष मिशन फ्रेम 2 को निम्न में से किस अंतरिक्ष एजेंसी ने लॉन्च किया है? / Which of the following space agencies has launched Frame 2, the first human space mission into Earth’s polar orbit? 

(a) स्पेसएक्स / SpaceX 

(b) नासा / NASA 

(c) कासा / KASA 

(d) ईएसए / ESA 

11. अन्धता निवारण सप्ताह 1 अप्रैल से कब तक मनाया जाएगा? / Till when will the Blindness Prevention Week be celebrated from 1 April?

(a) 5 अप्रैल / 5 April 

(b) 6 अप्रैल / 6 April 

(c) 7 अप्रैल / 7 April 

(d) 8 अप्रैल / 8 April

12. निम्न में से किसे उत्तर प्रदेश अनमोल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? / Who among the following has been honoured with Uttar Pradesh Anmol Ratna Award?

(a) विनय सक्सेना / Vinay Saxena 

(b) अमित जैन / Amit Jain 

(c) रूचि गुप्ता / Ruchi Gupta 

(d) नितिन सिंघल / Nitin Singhal 

13. एजेलहोफ CSI लियर घुड़सवारी प्रतियोगिता किस देश में आयजित की गयी जिसमें भारतीय घुड़सवार निहारिका सिंघानिया ने स्वर्ण पदक जीता है? / In which country was the Egelhof CSI Lier equestrian competition organized in which Indian equestrian Niharika Singhania won the gold medal? 

(a) बेल्जियम / Belgium 

(b) भारत / India 

(c) अमेरिका / America 

(d) जापान / Japan

14. मियामी ओपन 2025 में महिला एकल का खिताब किसने जीता है? / Who has won the women’s singles title at Miami Open 2025?

(a) मैडिसन कीज / Madison Keys 

(b) एलीना रायबाकीना / Elena Rybakina 

(c) कोको गॉफ / Koko Gauff 

(d) आर्यना सबालेंका / Aryna Sabalenka 

3 अप्रैल Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (3 April 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (b) 2 अप्रैल / 2 April 

2. (d) उत्तराखंड / Uttrakhand

3. (a) तमिलनाडु / Tamil Nadu 

4. (a) स्वामीनाथन एस. अय्यर / Swaiminathan S. Iyer 

5. (d) पूनम गुप्ता / Poonam Gupta

6. (b) हॉकी / Hockey 

7. (b) संजीव चोपड़ा / Sanjeev Chopra 

8. (d) झारखण्ड / Jharkhand

9. (a) 2026 

10. (a) स्पेसएक्स / SpaceX 

11. (c) 7 अप्रैल / 7 April 

12. (d) नितिन सिंघल / Nitin Singhal 

13. (a) बेल्जियम / Belgium 

14. (d) आर्यना सबालेंका / Aryna Sabalenka 

3 April 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

2 अप्रैल 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


3 April 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 3 April 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 3 April 2025  Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 3 April 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।


Parikshatimes.com

3 April 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. World Autism Awareness Day celebrated on which day?

Every Year World Meteorological Day celebrated on 2 April.

Sharing is Caring

Leave a Comment