30 May 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 30 मई महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 30 May Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने United Nations Peacekeepers Day 2025, DRDO, Asian Weightlifting Championship 2026, Brand Ambassador of Eureka Forbes, World Para Athletics Grand Prix, President of Romania, India’s First Pet Food Unicorn Company, India Mobile Congress (IMC 2025), Women’s Champions League 2025 से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

30 May 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 30 May Current Affairs in Hindi |
Questions | 15 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
30 May 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. सुखदेव सिंह ढींढसा कौन थे जिनका 89 वर्ष की आयु में निधन निधन हो गया? – पूर्व केन्द्रीय मंत्री
2. विमेन्स चैंपियंस लीग 2025 का खिताब किसने जीता है? – आर्सेनल
3. महाराष्ट्र के पहले राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) परिसर की आधारशिला कहाँ रखी गयी है? – नागपुर
4. भारत की पहली पेट फूड यूनिकॉर्न कंपनी कौन बन गयी है? – ड्रूल्स
5. ओकले का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है? – शुभमन गिल
6. इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2025) के 9वें संस्करण का आयोजन कहाँ किया जाएगा? – नई दिल्ली
7. 22 वें ‘ई-गवर्नेंस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार (एनएईजी) 2025’ के तहत कितनी परियोजनाओं/पहलों का चयन किया गया है? – 19
8. निकुसोर डैनियल डैन को किस देश का सातवाँ राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है? – रोमानिया
9. स्विट्जरलैंड में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स में महेंद्र गुर्जर ने कौन सा पदक जीता है? – स्वर्ण पदक
10. किसे यूरेका फोर्ब्स का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है? – श्रद्धा कपूर
11. 46 वां आसियान शिखर सम्मलेन 2025 कहाँ आयोजित किया गया? – मलेशिया
12. एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2026 का आयोजन किस शहर में किया जाएगा? – अहमदाबाद
13. DRDO ने किस शहर में उन्नत प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया? – दिल्ली
14. संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? – 29 मई
15. हेनले एंड पार्टनर्स ने वेल्थ इंटेलिजेंस फर्म की रिपोर्ट के अनुसार भारत का सबसे धनी शहर कौन है? – मुंबई
30 मई Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (30 May 2025 Current Affairs in Hindi)
1. निम्न में से किस दिन संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक दिवस मनाया जाता है? / On which of the following days is United Nations Peacekeepers Day celebrated?
(a) 30 मई / 30 May
(b) 29 मई / 29 May
(c) 28 मई / 28 May
(d) 27 मई / 27 May
2. DRDO के अध्यक्ष समीर वी. कामत द्वारा किस शहर में उन्नत प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया गया है? / In which city the Advanced Technology Research Centre has been inaugurated by DRDO Chairman Samir V. Kamat?
(a) चेन्नई / Chennai
(b) दिल्ली / Delhi
(c) पटना / Patna
(d) सूरत / Surat
3. निम्न में से किस शहर में एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2026 का आयोजन किया जाएगा? / In which of the following cities will the Asian Weightlifting Championship 2026 be held?
(a) मुंबई / Mumbai
(b) पटना / Patna
(c) राजगीर / Rajgir
(d) अहमदाबाद / Ahmedabad
4. निम्न में से किस देश में 46 वें आसियान शिखर सम्मलेन 2025 का आयोजन किया गया? / In which of the following country the 46th ASEAN Summit 2025 was held?
(a) भारत / India
(b) कंबोडिया / Cambodia
(c) मलेशिया / Malaysia
(d) ब्रूनेई / Brunei
5. निम्न में से किसे हाल ही में यूरेका फोर्ब्स का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है? / Who among the following has recently been appointed as the brand ambassador of Eureka Forbes?
(a) करीना कपूर खान / Kareena Kapoor Khan
(b) दीपिका पादुकोण / Deepika Padukone
(c) प्रियंका चोपड़ा / Priyanka Chopra
(d) श्रद्धा कपूर / Shraddha Kapoor
6. भारतीय एथलीट महेंद्र गुर्जर ने स्विट्जरलैंड में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स में कौन सा पदक जीता है? / Which medal has Indian athlete Mahendra Gurjar won in the World Para Athletics Grand Prix held in Switzerland?
(a) कांस्य पदक / Bronze Medal
(b) रजत पदक / Silver Medal
(c) स्वर्ण पदक / Gold Medal
(d) कोई नहीं / NOT
7. रोमानिया के सातवें राष्ट्रपति के रूप में कौन नियुक्त किये गए हैं? / Who has been appointed as the seventh President of Romania?
(a) निकुसोर डैनियल डैन / Nicusor Daniel Dan
(b) सोफी डिवाइन / Sophie Divine
(c) जॉर्ज सिमियन / George Simion
(d) इली बोलोजान / Ilie Bolojan
8. हाल ही में कितनी परियोजनाओं / पहलों को 22 वें ‘ई-गवर्नेंस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार (एनएईजी) 2025’ के तहत चुना गया है? / Recently how many projects/initiatives have been selected under the 22nd ‘National Awards for e-Governance (NAEG) 2025’?
(a) 17
(b) 18
(c) 19
(d) 20
9. इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2025) के कौन से संस्करण का आयोजन नई दिल्ली में किया जाएगा? / Which edition of India Mobile Congress (IMC 2025) will be held in New Delhi?
(a) 6 वें / Sixth
(b) 7 वें / Seventh
(c) 8 वें / Eighth
(d) 9 वें / Ninth
10. निम्न में से किसे हाल ही में ओकले का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है? / Who among the following has recently been appointed as the brand ambassador of Oakley?
(a) विराट कोहली / Virat Kohli
(b) नीरज चोपड़ा / Neeraj Chopra
(c) शुभमन गिल / Shubman Gill
(d) स्मृति मंधाना / Smriti Mandhana
11. निम्न में से कौन भारत की पहली पेट फूड यूनिकॉर्न कंपनी बन गयी है? / Which of the following has become India’s first pet food unicorn company?
(a) ड्रूल्स / Drools
(b) कैप्टन जैक / Captain Zack
(c) सुपरट्रेल्स / Supertails
(d) डॉगस्पॉट मील्स / DogSpot Meals
12. निम्न में से किस शहर में महाराष्ट्र के पहले राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) परिसर की आधारशिला रखी गयी है? / In which of the following cities the foundation stone of Maharashtra’s first National Forensic Sciences University (NFSU) campus has been laid?
(a) नासिक / Nashik
(b) मुंबई / Mumbai
(c) नागपुर / Nagpur
(d) कोल्हापुर / Kolhapur
13. निम्न में से किसने हाल ही में आयोजित विमेन्स चैंपियंस लीग 2025 का खिताब जीता है? / Who among the following has won the recently held Women’s Champions League 2025 title?
(a) बार्सिलोना / Barcelona
(b) मैनचेस्टर यूनाइटेड / Manchester United
(c) रियाल मैड्रिड / Real Madrid
(d) आर्सेनल / Arsenal
14. सुखदेव सिंह ढींढसा कौन थे जिनका 89 वर्ष की आयु में निधन निधन हो गया? / Who was Sukhdev Singh Dhindsa who died at the age of 89?
(a) राजनेता / Politician
(b) एथलीट / Athlete
(c) समाज सेवक / Social Worker
(d) कॉमेडियन / Comedian
15. हेनले एंड पार्टनर्स ने वेल्थ इंटेलिजेंस फर्म की रिपोर्ट के अनुसार निम्न में से कौन भारत का सबसे धनी शहर है? / Which is the wealthiest city in India as per the report by wealth intelligence firm Henley & Partners?
(a) बेंगलुरु / Bengaluru
(b) दिल्ली / Delhi
(c) मुंबई / Mumbai
(d) हैदराबाद / Hyderabad
30 मई Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (30 May 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (b) 29 मई / 29 May
2. (b) दिल्ली / Delhi
3. (d) अहमदाबाद / Ahmedabad
4. (c) मलेशिया / Malaysia
5. (d) श्रद्धा कपूर / Shraddha Kapoor
6. (c) स्वर्ण पदक / Gold Medal
7. (a) निकुसोर डैनियल डैन / Nicusor Daniel Dan
8. (c) 19
9. (d) 9 वें / Ninth
10. (c) शुभमन गिल / Shubman Gill
11. (a) ड्रूल्स / Drools
12. (c) नागपुर / Nagpur
13. (d) आर्सेनल / Arsenal
14. (a) राजनेता / Politician
15. (c) मुंबई / Mumbai
30 May 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

29 मई 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
30 May 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 30 May 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 30 May 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 30 May 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

30 May 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. United Nations Peacekeepers Day celebrated on which day?
Every Year United Nations Peacekeepers Day celebrated on 29 May.