31 May 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 31 मई महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 31 May Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने International Everest Day 2025, India’s First Private Helicopter Assembly Line, 38th Death Anniversary of Chaudhary Charan Singh, 39th Foundation Day of Goa, India’s First Solar Powered Island/District, Njattadi Festival, Brand Ambassador of Vogue Eyewear, Nomadic Elephant 2025 Exercise, International Thyroid Awareness Week 2025, Sanchar Mitra Scheme से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

31 May 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 31 May Current Affairs in Hindi |
Questions | 14 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
31 May 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. नोमैडिक एलीफेंट 2025 नामक सैन्य अभ्यास भारत और किस देश के बीच शुरू किया गया? – मंगोलिया
2. अभिनेता राजेश किस सिनेमा से प्रसिद्ध थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? – तमिल
3. ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ किस शहर में शुरू किया गया? – भुवनेश्वर
4. वोग आईवियर का ब्रांड एंबेसडर हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है? – शाहिद कपूर
5. नजट्टाडी महोत्सव निम्न में से किस राज्य में आयोजित किया गया? – केरल
6. भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित द्वीप / जिला कौन बन गया है? – दीव
7. किस राज्य द्वारा इकोटूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बफर में सफ़र नामक योजना शुरू की गयी है? – उत्तर प्रदेश
8. अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस किस दिन मनाया जाता है? – 29 मई
9. किस राज्य का 39 वां स्थापना दिवस 30 मई को मनाया गया? – गोवा
10. 29 मई 2025 को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की कौन सी पुण्यतिथि मनाई गयी? – 38 वीं
11. ‘द वुमेन हू रन एम्स’ नामक किताब को किसके द्वारा लिखी गयी है? – स्नेह भार्गव
12. भारत की पहली निजी हेलीकॉप्टर असेंबली लाइन किस राज्य में शुरू की जाएगी? – कर्नाटक
13. अंतर्राष्ट्रीय थायराइड जागरुकता सप्ताह 2025, 25 मई से कब तक मनाया गया? – 31 मई
14. दूरसंचार क्षेत्र और नागरिकों के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए किसके द्वारा संचार मित्र योजना को शुरू किया गया? – ज्योतिरादित्य सिंधिया
31 मई Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (31 May 2025 Current Affairs in Hindi)
1. निम्न में से किस दिन अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस मनाया जाता है? / International Everest Day is celebrated on which of the following days?
(a) 30 मई / 30 May
(b) 29 मई / 29 May
(c) 28 मई / 28 May
(d) 27 मई / 27 May
2. निम्न में से किस राज्य में भारत की पहली निजी हेलीकॉप्टर असेंबली लाइन शुरू की जाएगी? / In which of the following states will India’s first private helicopter assembly line be started?
(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(b) बिहार / Bihar
(c) असम / Assam
(d) कर्नाटक / Karnataka
3. निम्न में से किसके द्वारा ‘The Woman who ran AIIMS : The memoirs of a medical pioneer’ नामक किताब लिखी गयी है? / Who among the following has written the book titled ‘The Woman who ran AIIMS : The memoirs of a medical pioneer’?
(a) सोनिया जैन / Sonia Jain
(b) राहुल त्रिपाठी / Rahul Tripathi
(c) स्नेह भार्गव / Sneha Bhargava
(d) बलजीत कौर / Baljit Kaur
4. निम्न में से किस दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 38 वीं पुण्यतिथि मनाई गयी? / On which of the following days the 38th death anniversary of former Prime Minister of India Chaudhary Charan Singh was celebrated?
(a) 27 मई / 27 May
(b) 28 मई / 28 May
(c) 29 मई / 29 May
(d) 30 मई / 30 May
5. 30 मई 2025 को किस राज्य का का 39 वां स्थापना दिवस मनाया गया? / Which state’s 39th Foundation Day was celebrated on 30 May 2025?
(a) गोवा / Goa
(b) बिहार / Bihar
(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(d) छत्तीसगढ़ / Chattisgarh
6. इकोटूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य में बफर में सफ़र नामक योजना शुरू की गयी है? / In which state a scheme called Safar in the Buffer has been launched to promote ecotourism?
(a) महाराष्ट्र / Maharashtra
(b) बिहार / Bihar
(c) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
7. निम्न में से कौन भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित द्वीप / जिला बन गया है? / Which of the following has become India’s first solar powered island/district?
(a) दीव / Diu
(b) चेन्नई / Chennai
(c) मुंबई / Mumbai
(d) दादर हवेली / Dadar Haveli
8. निम्न में से किस राज्य में नजट्टाडी महोत्सव आयोजित किया गया? / In which of the following states Njattadi Festival was organized?
(a) बिहार / Bihar
(b) केरल / Kerala
(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(d) तेलंगाना / Telangana
9. निम्न में से किसे हाल ही में वोग आईवियर का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है? / Who among the following has recently been appointed as the brand ambassador of Vogue Eyewear?
(a) शुभमन गिल / Shubman Gill
(b) सलमान खान / Salman Khan
(c) हरमनप्रीत कौर / Harmanpreet Kaur
(d) शाहिद कपूर / Shahid Kapoor
10. निम्न में से किस शहर में केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ शुरू किया गया? / In which of the following cities was the ‘Developed Agriculture Sankalp Abhiyan’ launched by Union Minister Shivraj Singh Chauhan?
(a) भुवनेश्वर / Bhubaneshwar
(b) पटना / PaTna
(c) भोपाल / Bhopal
(d) राजगीर / Rajgir
11. 75 वर्षीय राजेश कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? / Who was 75 year old Rajesh who passed away recently?
(a) समाज सेवक / Social Worker
(b) एथलीट / Athlete
(c) इतिहासकार / Historian
(d) अभिनेता / Actor
12. भारत और किस देश के बीच नोमैडिक एलीफेंट 2025 नामक सैन्य अभ्यास शुरू किया गया? / The military exercise named Nomadic Elephant 2025 was started between India and which country?
(a) मंगोलिया / Mongolia
(b) श्रीलंका / Sri Lanka
(c) दक्षिण कोरिया / South Korea
(d) भूटान / Bhutan
13. अंतर्राष्ट्रीय थायराइड जागरुकता सप्ताह 2025 का आयोजन 25 मई से कब तक किया गया? / International Thyroid Awareness Week 2025 is organized from 25 May to when?
(a) 29 मई / 29 May
(b) 30 मई / 30 May
(c) 31 मई / 31 May
(d) 1 जून / 1 June
14. निम्न में से किसके द्वारा दूरसंचार क्षेत्र और नागरिकों के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए संचार मित्र योजना को शुरू किया गया? / Who among the following launched the Sanchar Mitra scheme to enhance connectivity between the telecom sector and citizens?
(a) ज्योतिरादित्य सिंधिया / Jyotiraditya Scindia
(b) नरेंद्र मोदी / Narendra Modi
(c) द्रौपदी मुर्मू / Draupdi Murmu
(d) अश्विनी वैष्णव / Ashwini Vaishnav
31 मई Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (31 May 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (b) 29 मई / 29 May
2. (d) कर्नाटक / Karnataka
3. (c) स्नेह भार्गव / Sneha Bhargava
4. (c) 29 मई / 29 May
5. (a) गोवा / Goa
6. (c) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
7. (a) दीव / Diu
8. (b) केरल / Kerala
9. (d) शाहिद कपूर / Shahid Kapoor
10. (a) भुवनेश्वर / Bhubaneshwar
11. (d) अभिनेता / Actor
12. (a) मंगोलिया / Mongolia
13. (c) 31 मई / 31 May
14. (a) ज्योतिरादित्य सिंधिया / Jyotiraditya Scindia
31 May 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

30 मई 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
31 May 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 31 May 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 31 May 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 31 May 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

31 May 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. International Everest Day celebrated on which day?
Every Year International Everest Day celebrated on 29 May.
2. Njattadi Festival celebrated in which state?
Njattadi Festival celebrated in Kerala.