6 August 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 6 अगस्त महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 6 August Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने Hiroshima Day 2025, Chief Secretary of Bihar, Author of ‘M.S. Swaminathan: The Man Who Fed India’, India’s Most Advanced Government Building Named Kartavya Bhawan, Third Edition of Basohli Festival, Annadaata Sukhibhav-Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme, Satyapal Malik Passed Away, India’s first FIFA Talent Academy, Sawalkot Hydro Project, India’s First Archery League से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है।
ये सभी प्रश्न SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, SSC GD, Railway NTPC, Railway Group D, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे। तो आप से निवेदन है कि आप इन्हें ध्यान से पढ़िए। आपको आज की Current Affairs PDF Download करने का लिंक इसी आर्टिकल में मिल जाएगा।

6 August 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 6 August Current Affairs in Hindi |
Questions | 13 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
6 August 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (IATA) द्वारा जारी नवीनतम विश्व वायु परिवहन सांख्यिकी (WATS) के अनुसार भारत दुनिया का कौन सा सबसे बड़ा विमानन बाजार बन गया है? – पांचवां
2. भारतीय तीरंदाजी संघ द्वारा भारत की पहली तीरंदाजी लीग का आयोजन कहाँ किया जाएगा? – दिल्ली
3. चर्चा में रही सावलकोट जलविद्युत परियोजना किस नदी पर स्थित है जिसके निर्माण की मंजूरी दी गयी है? – चिनाब नदी
4. भारत की पहली फीफा प्रतिभा अकादमी किस शहर में शुरू की गई है? – हैदराबाद
5. सत्यपाल मलिक कौन थे जिनका हाल ही में 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया? – पूर्व राज्यपाल
6. अन्नदाता सुखीभव-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना निम्न में से किस राज्य में शुरू की गयी है? – आंध्र प्रदेश
7. बसोहली उत्सव के तीसरे संस्करण का आयोजन कहाँ किया जाएगा? – जम्मू कश्मीर
8. भारत में सबसे अधिक अंगदान करने के लिए किस राज्य को सम्मानित किया गया है? – तेलंगाना
9. भारत की सबसे उन्नत सरकारी इमारत – कर्तव्य भवन का उद्घाटन कहाँ किया जाएगा? – नई दिल्ली
10. ‘एम.एस. स्वामीनाथन : द मैन हू फेड इंडिया’ नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है? – प्रियंबदा जयकुमार
11. हिरोशिमा दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 6 अगस्त
12. प्रत्यय अमृत को हाल ही में किस राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है? – बिहार
13. भारतीय सेना द्वारा कहाँ पर अग्निशोध नामक भारतीय सेना अनुसंधान प्रकोष्ठ की स्थापना की है? – आईआईटी मद्रास
6 अगस्त Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (6 August 2025 Current Affairs in Hindi)
1. निम्न में से किस दिन हिरोशिमा दिवस मनाया जाता है? / Hiroshima Day is celebrated on which of the following days?
(a) 5 अगस्त / 5 August
(b) 6 अगस्त / 6 August
(c) 7 अगस्त / 7 August
(d) 8 अगस्त / 8 August
2. निम्न में से किस संस्थान में भारतीय सेना द्वारा अग्निशोध नामक भारतीय सेना अनुसंधान प्रकोष्ठ की स्थापना की गयी है? / In which of the following institutes has the Indian Army established the Indian Army Research Cell called Agnishod?
(a) दिल्ली यूनिवर्सिटी / Delhi University
(b) जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय / Jawaharlal Nehru University
(c) आईआईटी कानपुर / IIT Kanpur
(d) आईआईटी मद्रास / IIT Madras
3. निम्न में से किसे हाल ही में बिहार का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been recently appointed as the Chief Secretary of Bihar?
(a) अभिषेक तोमर / Abhishek Tomar
(b) निखिल यादव / Nikhil Yadav
(c) प्रत्यय अमृत / Pratyaya Amrit
(d) रोशन मिश्रा / Roshan Mishra
4. निम्न में से किसके द्वारा ‘एम.एस. स्वामीनाथन : द मैन हू फेड इंडिया’ नामक किताब लिखी गयी है? / Who among the following has written the book titled ‘M.S. Swaminathan: The Man Who Fed India’?
(a) राघव चौहान / Raghav Chauhan
(b) अमन वर्मा / Aman Verma
(c) शिवानी मिश्रा / Shivani Mishra
(d) प्रियंबदा जयकुमार / Priyambada Jayakumar
5. निम्न में से किस शहर में कर्तव्य भवन नामक भारत की सबसे उन्नत सरकारी इमारत का उद्घाटन किया जाएगा? / In which of the following cities India’s most advanced government building named Kartavya Bhawan will be inaugurated?
(a) नई दिल्ली / New Delhi
(b) पटना / Patna
(c) भोपाल / Bhopal
(d) लखनऊ / Lucknow
6. हाल ही में किस राज्य को भारत में सबसे अधिक अंगदान करने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया है? / Recently which state has been awarded the national award for maximum organ donation in India?
(a) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(b) बिहार / Bihar
(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(d) तेलंगाना / Telangana
7. निम्न में से किस स्थान पर बसोहली उत्सव के तीसरे संस्करण का आयोजन किया जाएगा? / At which of the following places the third edition of Basohli festival will be organized?
(a) अंडमान निकोबार / Andaman Nicobar
(b) बिहार / Bihar
(c) जम्मू कश्मीर / Jammu Kashmir
(d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
8. निम्न में से किस राज्य में अन्नदाता सुखीभव-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गयी है? / In which of the following states the Annadaata Sukhibhav-Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme has been started?
(a) गुजरात / Gujarat
(b) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh
(c) बिहार / Bihar
(d) तेलंगाना / Telangana
9. पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का हाल ही में 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे निम्न में से किस राज्य के राज्यपाल नहीं रहे थे? / Former Governor Satyapal Malik passed away recently at the age of 79. He was not the Governor of which of the following states?
(a) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(b) जम्मू कश्मीर / Jammu Kashmir
(c) बिहार / Bihar
(d) मेघालय / Meghalaya
10. निम्न में से किस शहर में भारत की पहली फीफा प्रतिभा अकादमी को शुरू किया गया है? / In which of the following cities India’s first FIFA Talent Academy has been launched?
(a) भुवनेश्वर / Bhubaneshwar
(b) पुणे / Pune
(c) पटना / Patna
(d) हैदराबाद / Hyderabad
11. सावलकोट जलविद्युत परियोजना का निर्माण किस स्थान पर किया जा रहा है? / At which place is the Sawalkot Hydro Project being constructed?
(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(b) बिहार / Bihar
(c) जम्मू कश्मीर / Jammu Kashmir
(d) उत्तराखंड / Uttrakhand
12. निम्न में से किस शहर में भारतीय तीरंदाजी संघ द्वारा भारत की पहली तीरंदाजी लीग का आयोजन किया जाएगा? / In which of the following cities will the first Archery League of India be organized by the Archery Association of India?
(a) पटना / Patna
(b) दिल्ली / Delhi
(c) भोपाल / Bhopal
(d) हैदराबाद / Hyderabad
13. हाल ही में भारत अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (IATA) द्वारा जारी नवीनतम विश्व वायु परिवहन सांख्यिकी (WATS) के अनुसार दुनिया का कौन सा सबसे बड़ा विमानन बाजार बन गया है? / Recently India has become which largest aviation market in the world as per the latest World Air Transport Statistics (WATS) released by the International Air Transport Association (IATA)?
(a) दूसरा / Second
(b) तीसरा / Third
(c) चौथा / Fourth
(d) पांचवां / Fifth
6 अगस्त Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (6 August 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (b) 6 अगस्त / 6 August
2. (d) आईआईटी मद्रास / IIT Madras
3. (c) प्रत्यय अमृत / Pratyaya Amrit
4. (d) प्रियंबदा जयकुमार / Priyambada Jayakumar
5. (a) नई दिल्ली / New Delhi
6. (d) तेलंगाना / Telangana
7. (c) जम्मू कश्मीर / Jammu Kashmir
8. (b) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh
9. (a) तमिलनाडु / Tamil Nadu
10. (d) हैदराबाद / Hyderabad
11. (c) जम्मू कश्मीर / Jammu Kashmir
12. (b) दिल्ली / Delhi
13. (d) पांचवां / Fifth
6 August 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

5 अगस्त 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
6 अगस्त 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल – 6 August 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 6 August 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 6 August 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।
हमारे साथ जुड़ें
Telegram | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Click Here | |
Official Website | parikshatimes.com |

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।
6 August 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. Hiroshima Day celebrated on which day?
Every Year Hiroshima Day celebrated on 6 August.