6 July 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 6 जुलाई महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 6 July Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने Universal Forgiveness Day 2025, Durand Cup 2025, India’s First Globally Recognised Equine Disease Free Apartment, India’s First Transgender Clinic, India’s First Female Naval Fighter Pilot Trainee, D. Gukesh Won SuperUnited Rapid and Blitz 2025, India’s First Private Satellite, Vula Tea of Assam got Patent of India’s First Bagless Tea से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

6 July 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 6 July Current Affairs in Hindi |
Questions | 12 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
6 July 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. वैश्विक क्षमा दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 7 जुलाई
2. भारत का पहला निजी सैटेलाइट इंटरनेट किसके द्वारा शुरू किया जाएगा? – अनंत टेक
3. जाग्रेब में आयोजित किये गए सुपरयूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज़ 2025 टूर्नामेंट का खिताब किसने जीता है? – डी. गुकेश
4. हाल ही में किसे त्रिनिदाद एंड टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्मानित किया गया है? – नरेंद्र मोदी
5. भारत की पहली महिला नौसेना फाइटर पायलट प्रशिक्षु कौन बन गयी हैं? – आस्था पूनिया
6. गुजरात में स्थित GIFT सिटी में प्रवेश करने वाला ‘मशरेक’ किस देश का पहला बैंक बन गया है? – संयुक्त अरब अमीरात
7. इनोवेटिव फिजिशियन फोरम के सातवें वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन – IPF मेडिकोन 2025 का आयोजन कहाँ किया गया? – नई दिल्ली
8. भारत का पहला ट्रांसजेंडर क्लिनिक निम्न में से किस शहर में शुरू किया गया है? – हैदराबाद
9. भारत का पहला विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त अश्व रोग मुक्त अपार्टमेंट किस स्थान पर स्थापित किया गया है? – मेरठ
10. वर्ष 2025 में एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप के कौन से संस्करण का आयोजन किया जाएगा? – 134 वें
11. किस राज्य की वूला चाय को भारत की पहली बैगलेस चाय के लिए पेटेंट दिया गया है?
12. स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने किस स्थान पर अपना पहला विदेशी कार्यालय खोला है? – दुबई
6 जुलाई Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (6 July 2025 Current Affairs in Hindi)
1. निम्न में से किस दिन वैश्विक क्षमा दिवस मनाया जाता है? / On which of the following days is Universal Forgiveness Day celebrated?
(a) 4 जुलाई / 4 July
(b) 5 जुलाई / 5 July
(c) 6 जुलाई / 6 July
(d) 7 जुलाई / 7 July
2. एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप के कौन से संस्करण का आयोजन वर्ष 2025 में किया जाएगा? / Which edition of Durand Cup, Asia’s oldest football tournament, will be held in the year 2025?
(a) 131 वें / 131 st
(b) 132 वें / 132 nd
(c) 133 वें / 133 rd
(d) 134 वें / 134 th
3. निम्न में से किस स्थान पर विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त भारत के पहले अश्व रोग मुक्त अपार्टमेंट को स्थापित किया गया है? / At which of the following places India’s first globally recognised Equine Disease Free Apartment has been established?
(a) हैदराबाद / Hyderabad
(b) पश्चिमी चंपारण / West Champaran
(c) मेरठ / Meerut
(d) जोधपुर / Jodhpur
4. निम्न में से किस स्थान पर भारत का पहला ट्रांसजेंडर क्लिनिक को शुरू किया गया है? / In which of the following places India’s first transgender clinic has been started?
(a) अहमदाबाद / Ahmedabad
(b) नासिक / Nasik
(c) राजगीर / Rajgir
(d) हैदराबाद / Hyderabad
5. निम्न में से किस स्थान पर इनोवेटिव फिजिशियन फोरम के सातवें वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन किया गया? / At which of the following places the 7th Annual International Conference of Innovative Physicians Forum was held?
(a) नई दिल्ली / New Delhi
(b) पटना / Patna
(c) कोलकाता / Kolkata
(d) भोपाल / Bhopal
6. ‘मशरेक’ गुजरात में स्थित GIFT सिटी में प्रवेश करने वाला किस देश का पहला बैंक बन गया है? / ‘Mashreq’ has become the first bank from which country to enter GIFT City located in Gujarat?
(a) अल्जीरिया / Algeria
(b) ओमान / Oman
(c) स्पेन / Spain
(d) संयुक्त अरब अमीरात / United Arab Emirates
7. निम्न में से कौन भारत की पहली महिला नौसेना फाइटर पायलट प्रशिक्षु बन गयी हैं? / Who among the following has become India’s first female naval fighter pilot trainee?
(a) कोमल श्रीवास्तव / Komal Srivastava
(b) सुमन जैन / Suman Jain
(c) आस्था पूनिया / Astha Punia
(d) ज्योति सिंह / Jyoti Singh
8. निम्न में से किसे त्रिनिदाद एंड टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्मानित किया गया है? / Who has recently been awarded Trinidad and Tobago’s highest civilian honour ‘Order of the Republic of Trinidad and Tobago’?
(a) द्रौपदी मुर्मु / Draupadi Murmu
(b) राजनाथ सिंह / Rajnath Singh
(c) नरेंद्र मोदी / Narendra Modi
(d) अमिताभ बच्चन / Amitabh Bachchan
9. हाल ही में सुपरयूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज़ 2025 का आयोजन कहाँ किया गया जिसका खिताब डी. गुकेश ने जीता है? / Where was the SuperUnited Rapid and Blitz 2025 organized recently, whose title was won by D. Gukesh?
(a) क्रोएशिया / Croatia
(b) अमेरिका / America
(c) जापान / Japan
(d) सिंगापुर / Singapore
10. निम्न में से किसके द्वारा भारत का पहला निजी सैटेलाइट इंटरनेट शुरू किया जाएगा? / Which of the following will launch India’s first private satellite internet?
(a) कावा स्पेस / Kawa Space
(b) अनंत टेक / Anant Tech
(c) इसरो / ISRO
(d) दिगंतारा / Digantara
11. वूला चाय किस राज्य से संबंधित है जिसने 20 वर्षों के लिए भारत की पहली बैगलेस चाय का पेटेंट हासिल किया है? / Vula Tea belongs to which state which has got the patent of India’s first bagless tea for 20 years?
(a) असम / Assam
(b) तेलंगाना / Telangana
(c) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(d) ओडिशा / Odisha
12. निम्न में से किस शहर में स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने अपने पहले विदेशी कार्यालय को शुरू किया है? / In which of the following cities, Steel Authority of India has started its first overseas office?
(a) पेरिस / Paris
(b) दुबई / Dubai
(c) टोक्यो / Tokyo
(d) लन्दन / London
6 जुलाई Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (6 July 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (d) 7 जुलाई / 7 July
2. (d) 134 वें / 134 th
3. (c) मेरठ / Meerut
4. (d) हैदराबाद / Hyderabad
5. (a) नई दिल्ली / New Delhi
6. (d) संयुक्त अरब अमीरात / United Arab Emirates
7. (c) आस्था पूनिया / Astha Punia
8. (c) नरेंद्र मोदी / Narendra Modi
9. (a) क्रोएशिया / Croatia
10. (b) अनंत टेक / Anant Tech
11. (a) असम / Assam
12. (b) दुबई / Dubai
6 July 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

5 जुलाई 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
6 July 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 6 July 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 6 July 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 6 July 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
हमारे साथ जुड़ें
Telegram | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Click Here | |
Official Website | parikshatimes.com |

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।
6 July 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. Universal Forgiveness Day celebrated on which day?
Every Year Universal Forgiveness Day celebrated on 7 July.