26 July 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 26 जुलाई महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 26 July Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने Kargil Vijay Diwas 2025, Independence Day of Maldives, Krishi Samriddhi Yojana in Maharashtra, Chairman of the United Nations Global Compact Network India (UNGCNI), Chairman of the Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI), Maritime Financing Summit 2025, Hulk Hogan Passed Away, NASA Launched the ‘TRACERS’ Mission to Study Earth’s Magnetic Protection against Space Storms, First Indian Player to Reach the Final of FIDE Women’s World Cup से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है।
ये सभी प्रश्न SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, SSC GD, Railway NTPC, Railway Group D, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे। तो आप से निवेदन है कि आप इन्हें ध्यान से पढ़िए। आपको आज की Current Affairs PDF Download करने का लिंक इसी आर्टिकल में मिल जाएगा।

26 July 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 26 July Current Affairs in Hindi |
Questions | 14 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
26 July 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. कारगिल विजय दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 26 जुलाई
2. भारत ने किस देश के नागरिकों के लिए पांच साल बाद पर्यटक वीज़ा फिर से शुरू किया है? – चीन
3. अंतरिक्ष तूफानों के विरुद्ध पृथ्वी की चुंबकीय सुरक्षा का अध्ययन करने के लिए किसने ट्रेसर्स मिशन लॉन्च किया है? – नासा
4. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के कौन से सबसे लंबे समय सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं? – दूसरे
5. किस G7 देश ने फिलिस्तीन को सितंबर 2025 में मान्यता देने की घोषणा की है? – फ्रांस
6. हल्क होगन किस खेल से संबंधित थे जिनका 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया? – कुश्ती
7. नीली अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए समुद्री वित्तपोषण शिखर सम्मेलन 2025 का आयोजन कहाँ किया गया? – नई दिल्ली
8. भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? – अजय सेठ
9. संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट नेटवर्क इंडिया (UNGCNI) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? – वैशाली निगम सिन्हा
10. किस राज्य में किसानों को सशक्त बनाने के लिए कृषि समृद्धि योजना शुरू की गयी है? – महाराष्ट्र
11. समुद्री स्लग की नई प्रजाति की खोज हाल ही में किस देश में की गयी है? – इंडोनेशिया
12. 26 जुलाई 2025 को किस देश का 60 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया? – मालदीव
13. फिडे महिला विश्व कप के फाइनल में पहुँचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी कौन बन गयी हैं? – दिव्या देशमुख
14. हाल ही में लॉन्च की गयी ‘दलित और महिला उत्थान मे डा अंबेडकर का योगदान’ नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है? – विक्रम सिंह डुमोलिया
26 जुलाई Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (26 July 2025 Current Affairs in Hindi)
1. निम्न में से किस दिन कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है? / Kargil Vijay Diwas is celebrated on which of the following days?
(a) 25 जुलाई / 25 July
(b) 26 जुलाई / 26 July
(c) 27 जुलाई / 27 July
(d) 28 जुलाई / 28 July
2. 26 जुलाई 2025 को मालदीव का कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया? / Which Independence Day of Maldives was celebrated on 26 July 2025?
(a) 58 वां / 58 th
(b) 59 वां / 59 th
(c) 60 वां / 60 th
(d) 61 वां / 61 st
3. हाल ही में किस देश में नई वार्ट समुद्री स्लग प्रजाति की खोज की गयी है? / In which country has a new wart sea slug species been discovered recently?
(a) इंडोनेशिया / Indonesia
(b) भारत / India
(c) जापान / Japan
(d) थाईलैंड / Thailand
4. निम्न में से किस राज्य ने हाल ही में किसानों को सशक्त बनाने के लिए कृषि समृद्धि योजना शुरू की है? / Which of the following states has recently launched Krishi Samriddhi Yojana to empower farmers?
(a) महाराष्ट्र / Maharashtra
(b) उत्तराखंड / Uttrakhand
(c) बिहार / Bihar
(d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
5. निम्न में से कौन संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट नेटवर्क इंडिया (UNGCNI) के अध्यक्ष नियुक्त किये गए हैं? / Who among the following has been appointed as the Chairman of the United Nations Global Compact Network India (UNGCNI)?
(a) शुभांगी मिश्रा / Shubhangi Mishra
(b) वैशाली निगम सिन्हा / Vaishali Nigam Sinha
(c) अखिलेश पाठक / Akhilesh Pathak
(d) विनीत अरोड़ा / Vineet Arora
6. निम्न में से किसे भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the Chairman of the Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI)?
(a) अजय सेठ / Ajay Seth
(b) सुनीता गोस्वामी / Sunita Goswami
(c) वैशाली वर्मा / Vaishali Verma
(d) तुहिन कांता पांडे / Tuhin Kanta Pandey
7. निम्न में से किस शहर में नीली अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए समुद्री वित्तपोषण शिखर सम्मेलन 2025 का आयोजन किया गया? / In which of the following cities the Maritime Financing Summit 2025 was organized to promote blue economy?
(a) विश्खापत्तनम / Visakhapatnam
(b) कांडला / Kandla
(c) मुंबई / Mumbai
(d) नई दिल्ली / New Delhi
8. हाल ही में हल्क होगन का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे किस खेल से संबंधित थे? / Recently Hulk Hogan died at the age of 71. He was related to which sport?
(a) हॉकी / Hockey
(b) मुक्केबाजी / Boxing
(c) कुश्ती / Wrestling
(d) तैराकी / Swimming
9. निम्न में से किस G7 देश के राष्ट्रपति ने फिलिस्तीन को सितंबर 2025 में मान्यता देने की घोषणा की है? / The President of which of the following G7 countries has announced to recognise Palestine in September 2025?
(a) जापान / Japan
(b) जर्मनी / Germany
(c) कनाडा / Canada
(d) फ्रांस / France
10. भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे लंबे समय सेवा देने वाले कौन से प्रधानमंत्री बन गए हैं? / Current Prime Minister of India Narendra Modi has become which Prime Minister of India with the longest service?
(a) दूसरे / Second
(b) चौथे / Fourth
(c) पांचवें / Fifth
(d) छठे / Sixth
11. निम्न में से किसने हाल ही में अंतरिक्ष तूफानों के विरुद्ध पृथ्वी की चुंबकीय सुरक्षा का अध्ययन करने के लिए ‘ट्रेसर्स’ मिशन लॉन्च किया है? / Who among the following has recently launched the ‘TRACERS’ mission to study Earth’s magnetic protection against space storms?
(a) ISRO
(b) CASA
(c) NASA
(d) CNSA
12. भारत ने निम्न में से किस देश के नागरिकों के लिए पांच साल बाद पर्यटक वीज़ा फिर से शुरू किया है? / India has resumed tourist visa for citizens of which of the following countries after five years?
(a) चीन / China
(b) अफगानिस्तान / Afghanistan
(c) फिलिस्तीन / Palestine
(d) पाकिस्तान / Pakistan
13. निम्न में से कौन फिडे महिला विश्व कप के फाइनल में पहुँचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी कौन बन गयी हैं? / Who among the following has become the first Indian player to reach the final of the FIDE Women’s World Cup?
(a) कोनेरू हम्पी / Koneru Humpi
(b) दिव्या देशमुख / Divya Deshmukh
(c) हरिका द्रोणावल्ली / Harika Dronavalli
(d) वैशाली रमेशबाबू / Vaishali Rameshbabu
14. निम्न में से किसके द्वारा हाल ही में लॉन्च की गयी ‘दलित और महिला उत्थान मे डॉ. अंबेडकर का योगदान’ नामक किताब लिखी गयी है? / Who among the following has written the recently launched book titled ‘Dalit and Women Upliftment Me Dr. Ambedkar Ka Yogdan’?
(a) अरविन्द पाठक / Arvind Pathak
(b) राधिका शर्मा / Radhika Sharma
(c) विक्रम सिंह डुमोलिया / Vikram Singh Dumoliya
(d) अनुराग जैन / Anurag Jain
26 जुलाई Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (26 July 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (b) 26 जुलाई / 26 July
2. (c) 60 वां / 60 th
3. (a) इंडोनेशिया / Indonesia
4. (a) महाराष्ट्र / Maharashtra
5. (b) वैशाली निगम सिन्हा / Vaishali Nigam Sinha
6. (a) अजय सेठ / Ajay Seth
7. (d) नई दिल्ली / New Delhi
8. (c) कुश्ती / Wrestling
9. (d) फ्रांस / France
10. (a) दूसरे / Second
11. (c) NASA
12. (a) चीन / China
13. (b) दिव्या देशमुख / Divya Deshmukh
14. (c) विक्रम सिंह डुमोलिया / Vikram Singh Dumoliya
26 July 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

25 जुलाई 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
26 July 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 26 July 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 26 July 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 26 July 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।
हमारे साथ जुड़ें
Telegram | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Click Here | |
Official Website | parikshatimes.com |

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।
26 July 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. Kargil Vijay Diwas celebrated on which day?
Every Year Kargil Vijay Diwas celebrated on 26 July.