[PDF] 7 अगस्त 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 7 August 2025 Current Affairs in Hindi

7 August 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 7 अगस्त महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 7 August Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने National Javelin Throw Day 2025, Brand Ambassador of Australian Tourism Campaign, 2025 Pan America Hockey Cup, Intermediate-Range Nuclear Forces Treaty, UNESCO World Heritage Status, ISRO Launched HOPE Mission, Moldova become 107th Country Member of the International Solar Alliance, Punjab become First State to Enlist Sign Language Experts under the Juvenile Law, World’s Rarest Blood Group ‘CRIB’ Discovered in India, WHO-IRCH Herbal Medicines Safety Workshop से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है।

ये सभी प्रश्न SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, SSC GD, Railway NTPC, Railway Group D, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे। तो आप से निवेदन है कि आप इन्हें ध्यान से पढ़िए। आपको आज की Current Affairs PDF Download करने का लिंक इसी आर्टिकल में मिल जाएगा।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

7 August 2025 Current Affairs in Hindi

Post 7 August Current Affairs in Hindi
Questions 13
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here 
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

7 August 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. WHO-IRCH हर्बल मेडिसिन सुरक्षा कार्यशाला की मेजबानी निम्न में से किस देश के द्वारा की जाएगी? – भारत 

2. दुनिया का सबसे दुर्लभ रक्त समूह ‘CRIB’ किस देश में खोजा गया है? – भारत 

3. किशोर कानून के तहत सांकेतिक भाषा विशेषज्ञों को सूचीबद्ध करने वाला पहला राज्य कौन बन गया है? – पंजाब 

4. अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का 107वां सदस्य देश कौन बन गया है? – मोल्डोवा 

5. हाल ही में किस राज्य ने गंभीर रूप से लुप्तप्राय एशियाई विशालकाय कछुए को सामुदायिक रिजर्व में पुनः स्थापित किया है? – नागालैंड 

6. इसरो ने गगनयान के लिए अंतरिक्ष यात्री जीवन का अनुकरण करने के लिए कहाँ पर HOPE मिशन लॉन्च किया है? – लद्दाख 

7. सारनाथ किस राज्य में स्थित है जिसे भारत ने 2025 तक UNESCO विश्व धरोहर का दर्जा देने के लिए नामांकित किया है? – उत्तर प्रदेश 

8. हाल ही में किस देश ने मध्यम दूरी की परमाणु शक्ति संधि से अलग होने की घोषणा की है? – रूस 

9. 2025 पैन अमेरिका हॉकी कप का खिताब किसने जीता है? – अर्जेंटीना 

10. ऑस्ट्रेलियाई पर्यटन अभियान का ब्रांड एम्बेसडर निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है? – सारा तेंदुलकर 

11. राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? – 7 अगस्त 

12. ‘द कॉन्शियस नेटवर्क’ नामक किताब निम्न में से किसके द्वारा लिखी गयी है? – सुगाता श्रीनिवासराजू 

13. “भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 200 अरब अमेरिकी डॉलर के अवसर का द्वार खोलना” रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की गयी है? – राजीव गौबा 

7 अगस्त Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (7 August 2025 Current Affairs in Hindi)

1. निम्न में से किस दिन राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस मनाया जाता है? / National Javelin Throw Day is celebrated on which of the following days?

(a) 6 अगस्त / 6 August 

(b) 7 अगस्त / 7 August 

(c) 8 अगस्त / 8 August 

(d) 9 अगस्त / 9 August 

2. “भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 200 अरब अमेरिकी डॉलर के अवसर का द्वार खोलना” रिपोर्ट निम्न में से किसने जारी की है? / Who among the following has released the report “Unlocking the US$ 200 billion opportunity for electric vehicles in India”?

(a) शुभम सिन्हा / Shubham Sinha 

(b) रघुवीर चौहान / Raghuvir Chauhan 

(c) ज्योति मिश्रा / Jyoti Mishra 

(d) राजीव गौबा / Rajeev Gauba 

3. निम्न में से किसके द्वारा ‘द कॉन्शियस नेटवर्क’ नामक किताब लिखी गयी है? / Who among the following has written the book ‘The Conscious Network’?

(a) सुमन गुप्ता / Suman Gupta 

(b) अनिकेत तोमर / Aniket Tomar 

(c) सुगाता श्रीनिवासराजू / Sugata Srinivasaraju 

(d) पुनीता अग्रवाल / Punit Agrawal 

4. निम्न में से किसे ऑस्ट्रेलियाई पर्यटन अभियान का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the brand ambassador of Australian tourism campaign? 

(a) दीपिका पादुकोण / Deepika Padukone 

(b) रणवीर सिंह / Ranveer Singh 

(c) अक्षय कुमार / Akshay Kumar 

(d) सारा तेंदुलकर / Sara Tendulkar 

5. निम्न में से किसने हाल ही में आयोजित 2025 पैन अमेरिका हॉकी कप में महिला वर्ग का खिताब जीता है? / Who among the following has won the women’s title in the recently held 2025 Pan America Hockey Cup?

(a) अर्जेंटीना / Argentina  

(b) पेरू / Peru 

(c) मेक्सिको / Mexico 

(d) कनाडा / Canada 

6. निम्न में से कौन सा देश हाल ही में मध्यम दूरी की परमाणु शक्ति संधि से अलग हो गया है? / Which of the following countries has recently withdrawn from the Intermediate-Range Nuclear Forces Treaty?

(a) फ्रांस / France 

(b) जापान / Japan 

(c) इंग्लैंड / England 

(d) रूस / Russia 

7. भारत सरकार ने हाल ही में सारनाथ 2025 तक UNESCO विश्व धरोहर का दर्जा देने के लिए नामांकित किया है। यह किस राज्य में स्थित है? / The Government of India has recently nominated Sarnath for UNESCO World Heritage status by 2025. It is located in which state?

(a) असम / Assam 

(b) बिहार / Bihar 

(c) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh 

(d) राजस्थान / Rajasthan 

8. निम्न में से किस स्थान पर इसरो ने गगनयान के लिए अंतरिक्ष यात्री जीवन का अनुकरण करने के लिए HOPE मिशन लॉन्च किया है? / At which of the following places, ISRO has launched HOPE mission to simulate astronaut life for Gaganyaan?

(a) पुणे / Pune 

(b) लद्दाख / Ladakh   

(c) राजगीर / Rajgir 

(d) दिसपुर / Dispur 

9. निम्न में से किस राज्य ने गंभीर रूप से लुप्तप्राय एशियाई विशालकाय कछुए को सामुदायिक रिजर्व में पुनः स्थापित किया है? / Which of the following states has reintroduced the critically endangered Asiatic giant tortoise in a community reserve?

(a) नागालैंड / Nagaland 

(b) बिहार / Bihar 

(c) असम / Assam 

(d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

10. हाल ही में मोल्दोवा अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का सदस्य बनने वाला कौन सा देश बन गया है? / Recently Moldova has become which country to become a member of the International Solar Alliance?

(a) 104वां / 104th 

(b) 105वां / 105th 

(c) 106वां / 106th 

(d) 107वां / 107th 

11. निम्न में से कौन किशोर कानून के तहत सांकेतिक भाषा विशेषज्ञों को सूचीबद्ध करने वाला पहला राज्य बन गया है? / Which of the following has become the first state to enlist sign language experts under the juvenile law?

(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(b) बिहार / Bihar 

(c) पंजाब / Punjab

(d) तमिलनाडु / Tamil Nadu 

12. निम्न में से किस देश में दुनिया के सबसे दुर्लभ रक्त समूह ‘CRIB’ की खोज की गयी? / In which of the following countries was the world’s rarest blood group ‘CRIB’ discovered? 

(a) न्यूजीलैंड / New Zealand 

(b) भारत / India 

(c) दक्षिण अफ्रीका / South Africa 

(d) नेपाल / Nepal 

13. निम्न में से किस देश में WHO-IRCH हर्बल मेडिसिन सुरक्षा कार्यशाला की मेजबानी जाएगी? / Which of the following countries will host the WHO-IRCH Herbal Medicines Safety Workshop?

(a) भारत / India  

(b) पुर्तगाल / Portugal 

(c) अमेरिका / America 

(d) दक्षिण कोरिया / South Korea 


https://t.me/thecurrentaffairsmentor

7 अगस्त Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (7 August 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (b) 7 अगस्त / 7 August 

2. (d) राजीव गौबा / Rajeev Gauba 

3. (c) सुगाता श्रीनिवासराजू / Sugata Srinivasaraju 

4. (d) सारा तेंदुलकर / Sara Tendulkar 

5. (a) अर्जेंटीना / Argentina  

6. (d) रूस / Russia 

7. (c) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh 

8. (b) लद्दाख / Ladakh   

9. (a) नागालैंड / Nagaland 

10. (d) 107वां / 107th 

11. (c) पंजाब / Punjab 

12. (b) भारत / India 

13. (a) भारत / India  

7 August 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

6 अगस्त 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


7 अगस्त 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल – 7 August 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 7 August 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 7 August 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।

हमारे साथ जुड़ें

Telegram Click Here 
WhatsApp Click Here 
Instagram Click Here 
Facebook Click Here 
Official Website parikshatimes.com

Parikshatimes.com

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।

7 August 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. National Javelin Throw Day celebrated on which day?

Every Year National Javelin Throw Day celebrated on 7 August.

Sharing is Caring

Leave a Comment