[PDF] 4 अप्रैल 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 4 April 2025 Current Affairs in Hindi

4 April 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 4 अप्रैल महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 4 April Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Aquatic Animal Day 2025, Chairman of PFRDA, Aurangzebpur in Haridwar district been renamed to Shivaji Nagar, 76th Founding Day of NATO, Chapata chilli gets GI tag, Army Commanders’ Conference 2025, Zero Poverty – P4 initiative, India’s Largest Hi-tech Solar Cell Manufacturing Plant, 6th BIMSTEC Summit से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

4 April 2025 Current Affairs in Hindi

Post 4 April Current Affairs in Hindi
Questions 15
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

4 April 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. विश्व जलीय पशु दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 3 अप्रैल 

2. वैल किल्मर कौन थे जिनका 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया? – अभिनेता  

3. पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है? – शिवसुब्रमण्यम रमण  

4. हरिद्वार जिले के औरंगजेबपुर नामक स्थान का नाम बदलकर हाल ही में क्या रखा गया है? – शिवाजीनगर  

5. 4 अप्रैल को नाटो का कौनसा स्थापना दिवस मनाया गया? – 76 वां 

6. चपटा मिर्च किस स्थान से संबंधित है जिसे हाल ही में GI टैग दिया गया है? – वारंगल  

7. सेना कमांडरों का सम्मलेन 2025 किस शहर में आयोजित किया गया? – नई दिल्ली 

8. 2029 तक गरीबी मुक्त राज्य बनाने के लिए ‘शून्य गरीबी – P4’ पहल को शुरू किया गया है? – आंध्र प्रदेश   

9. किस देश ने ‘जिनकोन’ नामक हाइपरसोनिक मिसाइल को लॉन्च किया है? – रूस 

10. भारत के सबसे बड़े हाई टेक सौर सेल विनिर्माण प्लांट का उद्घाटन निम्न में से किस राज्य में किया गया? – गुजरात  

11. राजकोषीय स्वास्थ्य सूचकांक 2025 में किस राज्य को पहला स्थान दिया गया है? – ओडिशा  

12. 62 वें राष्ट्रीय समुद्री दिवस और मर्चेंट नेवी सप्ताह का उदघाटन किस शहर में किया गया? – मुंबई 

13. वैश्विक एस्बेस्टस जागरूकता सप्ताह 1 अप्रैल से कब तक मनाया जाएगा? – 7 अप्रैल 

14. दुनिया का पहला कत्थक साहित्यिक महोत्सव कहाँ आयोजित किया गया? – नई दिल्ली 

15. छठे बिम्सटेक शिखर सम्मलेन का आयोजन किस देश में किया गया? – थाईलैंड 

4 अप्रैल Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (4 April 2025 Current Affairs in Hindi)

1. निम्न में से किस दिन विश्व जलीय पशु दिवस मनाया जाता है? / World Aquatic Animal Day is celebrated on which of the following days? 

(a) 4 अप्रैल / 4 April 

(b) 3 अप्रैल / 3 April 

(c) 2 अप्रैल / 2 April 

(d) 1 अप्रैल / 1 April 

2. वैल किल्मर का 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे कौन थे? / Val Kilmer died at the age of 65. Who was he?

(a) भूवैज्ञानिक / Geologist 

(b) अंतरिक्ष यात्री / Astronaut 

(c) नर्तक / Dancer 

(d) अभिनेता / Actor

3. निम्न में से किसे पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the Chairman of Pension Fund Regulatory and Development Authority (PFRDA)? 

(a) शिवसुब्रमण्यम रमण / Sivasubramanian Ramann 

(b) अंशुल वर्मा / Anshul Verma 

(c) पुनीत जैन / Punit Jain 

(d) तनवी मिश्रा / Tanvi Mishra 

4. हरिद्वार जिले के औरंगजेबपुर नामक स्थान का नाम बदलकर हाल ही में क्या रखा गया है? / What has the place named Aurangzebpur in Haridwar district been renamed to recently?

(a) शिवाजीनगर / Shivaji Nagar 

(b) रामजीवाला / Ramjivala  

(c) आर्य नगर / Arya Nagar 

(d) दक्ष नगर / Daksh Nagar

5. निम्न में से किस दिन नाटो का 76 वां स्थापना दिवस मनाया गया? / On which of the following days was the 76th founding day of NATO celebrated?

(a) 1 अप्रैल / 1 April 

(b) 2 अप्रैल / 2 April 

(c) 3 अप्रैल / 3 April 

(d) 4 अप्रैल / 4 April

6. हाल ही में चपटा मिर्च को GI टैग दिया गया है। यह किस स्थान से संबंधित है? / Recently Chapata chilli has been given GI tag. It is related to which place? 

(a) मुंगेर / Munger 

(b) राजगीर / Rajgir 

(c) जोधपुर / Jodhpur 

(d) वारंगल / Warangal

7. सेना कमांडरों का सम्मलेन 2025 निम्न में से किस स्थान पर आयोजित किया गया? / Army Commanders’ Conference 2025 was held at which of the following places?

(a) पटना / Patna

(b) भोपाल / Bhopal 

(c) नई दिल्ली / New Delhi 

(d) रायपुर / Raipur 

8. निम्न में से किस राज्य ने 2029 तक गरीबी मुक्त राज्य बनाने के लिए ‘शून्य गरीबी – P4’ पहल को शुरू किया है? / Which of the following states has launched the ‘Zero Poverty – P4’ initiative to make the state poverty free by 2029?

(a) बिहार / Bihar 

(b) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh 

(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(d) केरल / Kerala

9. ‘जिनकोन’ नामक हाइपरसोनिक मिसाइल को निम्न में से किस देश ने लॉन्च किया है? / Which of the following countries has launched a hypersonic missile named ‘Jinkon’? 

(a) मिस्र / Egypt 

(b) इंग्लैंड / England 

(c) भारत / India 

(d) रूस / Russia

10. निम्न में से किस राज्य में भारत के सबसे बड़े हाई टेक सौर सेल विनिर्माण प्लांट का उद्घाटन किया गया? / In which of the following states India’s largest hi-tech solar cell manufacturing plant was inaugurated?

(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh  

(b) बिहार / Bihar 

(c) तमिलनाडु / Taminadu 

(d) गुजरात / Gujarat

11. निम्न में से किस राज्य को राजकोषीय स्वास्थ्य सूचकांक 2025 में पहला स्थान दिया गया है? / Which of the following states has been ranked first in the Fiscal Health Index 2025?

(a) ओडिशा / Odisha 

(b) गुजरात / Gujarat 

(c) बिहार / Bihar 

(d) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

12. निम्न में से किस शहर में 62 वें राष्ट्रीय समुद्री दिवस और मर्चेंट नेवी सप्ताह का उद्घाटन किया गया? / In which of the following cities the 62nd National Maritime Day and Merchant Navy Week was inaugurated? 

(a) राजगीर / Rajgir 

(b) विशाखापत्तनम / Viskhapattnam 

(c) पटना / Patna 

(d) मुंबई / Mumbai

13. वैश्विक एस्बेस्टस जागरूकता सप्ताह 1 अप्रैल से ____ तक मनाया जाएगा। / Global Asbestos Awareness Week will be observed from 1 April to ____.

(a) 8 अप्रैल / 8 April 

(b) 7 अप्रैल / 7 April 

(c) 6 अप्रैल / 6 April 

(d) 5 अप्रैल / 5 April

14. निम्न में से किस स्थान पर दुनिया का पहला कत्थक साहित्यिक महोत्सव आयोजित किया गया? / At which of the following places was the world’s first Kathak literary festival organized?

(a) पूर्वी चंपारण / East Champaran 

(b) हरिद्वार / Haridwar 

(c) वाराणसी / Varanasi 

(d) नई दिल्ली / New Delhi

15. निम्न में से किस देश में छठे बिम्सटेक शिखर सम्मलेन का आयोजन किया गया? / In which of the following countries the 6th BIMSTEC summit organised?

(a) भारत / India 

(b) नेपाल / Nepal 

(c) म्यांमार / Myanmar 

(d) थाईलैंड / Thailand

4 अप्रैल Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (4 April 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (b) 3 अप्रैल / 3 April 

2. (d) अभिनेता / Actor

3. (a) शिवसुब्रमण्यम रमण / Sivasubramanian Ramann 

4. (a) शिवाजीनगर / Shivaji Nagar 

5. (d) 4 अप्रैल / 4 April

6. (d) वारंगल / Warangal

7. (c) नई दिल्ली / New Delhi 

8. (b) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh 

9. (d) रूस / Russia

10. (d) गुजरात / Gujarat

11. (a) ओडिशा / Odisha 

12. (d) मुंबई / Mumbai 

13. (b) 7 अप्रैल / 7 April 

14. (d) नई दिल्ली / New Delhi 

15. (d) थाईलैंड / Thailand

4 April 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

3 अप्रैल 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


4 April 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 4 April 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 4 April 2025  Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 4 April 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।


Parikshatimes.com

4 April 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. World Aquatic Animal Day is celebrated on which day?

Every Year World Aquatic Animal Day celebrated on 3 April.

Sharing is Caring

Leave a Comment