2 June 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 2 जून महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 2 June Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Reef Awareness Day, Christiano Ronaldo, Global Indian of the Year award, 300th Birth Anniversary of Maharani Ahilyabai Holkar, Goa become Second Fully Literate State of India, World Air Transport Summit (WATS), Brand Ambassador of Audi India, National Intellectual Property Festival 2025, Miss World 2025 Winner से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

2 June 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 1-2 June Current Affairs in Hindi |
Questions | 14 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
2 June 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. विश्व रीफ जागरूकता दिवस किस दिन मनाया जाता है? – 1 जून
2. प्रिंसेस ऑफ़ ऑस्टुरियस अवार्ड 2025 से किसे सम्मानित किया गया है? – सेरेना विलियम्स
3. ऑडी इंडिया का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है? – नीरज चोपड़ा
4. हैदराबाद में आयोजित मिस वर्ल्ड 2025 टैलेंट का खिताब किसने जीता है? – मोनिका केजिया सेम्बिरिंग
5. विश्व वायु परिवहन शिखर सम्मेलन (WATS) का आयोजन किस शहर में किया गया? – नई दिल्ली
6. किस राज्य को भारत का दूसरा पूर्ण साक्षर राज्य घोषित किया गया है? – गोवा
7. 31 मई को महारानी अहिल्याबाई होलकर की कौन सी जयन्ती मनायी गयी? – 300 वीं
8. कनाडा इंडिया फाउंडेशन द्वारा किसे ‘ग्लोबल इंडियन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? – जगद्गुरु जग्गी वासुदेव
9. वाल्मिकी थापर कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? – बाघ संरक्षणकर्ता
10. क्रिस्टियानो रोनाल्डो क्लब फुटबॉल में 800 गोल करने वाले कौन से फुटबॉलर बन गए हैं? – पहले
11. 1 जून को किस देश का 63 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया? – समोआ
12. मैरी इयरप्स किस खेल से संबंधित हैं जिन्होंने हाल ही में अपने सन्यास की घोषणा की है? – फुटबॉल
13. राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा महोत्सव 2025 का आयोजन किस शहर में किया गया? – देहरादून
14. हैदराबाद में आयोजित मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब किसने जीता है? – ओपल सुचाता
15. एशियाई सुरक्षा सम्मलेन का आयोजन किस देश में किया गया? – सिंगापुर
2 जून Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (2 June 2025 Current Affairs in Hindi)
1. निम्न में से किस दिन विश्व रीफ जागरूकता दिवस मनाया जाता है? / World Reef Awareness Day is observed on which of the following days?
(a) 30 मई / 30 May
(b) 31 मई / 31 May
(c) 1 जून / 1 June
(d) 2 जून / 2 June
2. मैरी इयरप्स किस टीम से संबंधित हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से सन्यास ले लिया है? / Mary Earps belongs to which team who has retired from international football?
(a) स्पेन / Spain
(b) पोलैंड / Poland
(c) इंग्लैंड / England
(d) नीदरलैंड / Neetherland
3. 1 जून 2025 को समोआ का कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया? / Which Independence Day of Samoa was celebrated on 1 June 2025?
(a) 60 वां / 60 th
(b) 61 वां / 61 st
(c) 62 वां / 62 nd
(d) 63 वां / 63 rd
4. निम्न में से कौन क्लब फुटबॉल में 800 गोल करने वाले पहले फुटबॉलर बन गए हैं? / Who among the following has become the first footballer to score 800 goals in club football?
(a) क्रिस्टियानो रोनाल्डो / Christiano Ronaldo
(b) लियोनेल मेसी / Lionel Messi
(c) कीलियन एम्बाप्पे / Kylian Mbappe
(d) सुनील छेत्री / Suneel Chetri
5. वाल्मिकी थापर कौन थे जिनका 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया? / Who was Valmiki Thapar who died at the age of 73?
(a) लेखक / Author
(b) गायक / Singer
(c) इतिहासकार / Historian
(d) बाघ संरक्षणकर्ता / Tiger Conservationist
6. निम्न में से किसे कनाडा इंडिया फाउंडेशन द्वारा ‘ग्लोबल इंडियन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? / Who among the following has been awarded the ‘Global Indian of the Year’ award by the Canada India Foundation?
(a) जगद्गुरु जग्गी वासुदेव / Jagadguru Jaggi Vasudev
(b) जगद्गुरु रामभद्राचार्य / Jagadguru Rambhadracharya
(c) अंकित तिवारी / Anknita Tiwari
(d) शिवानी यादव / Shivani Yadav
7. निम्न में से किस दिन महारानी अहिल्याबाई होलकर की 300 वीं जयन्ती मनायी गयी? / On which of the following days was the 300th birth anniversary of Maharani Ahilyabai Holkar celebrated?
(a) 30 मई / 30 May
(b) 31 मई / 31 May
(c) 1 जून / 1 June
(d) 2 जून / 2 June
8. निम्न में से किस राज्य को भारत का दूसरा पूर्ण साक्षर राज्य घोषित किया गया है? / Which of the following states has been declared the second fully literate state of India?
(a) कर्नाटक / Karnataka
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) गोवा / Goa
(d) बिहार / Bihar
9. निम्न में से किस शहर में विश्व वायु परिवहन शिखर सम्मेलन (WATS) का आयोजन किया जाएगा? / In which of the following cities the World Air Transport Summit (WATS) will be held?
(a) पटना / Patna
(b) नई दिल्ली / New Delhi
(c) राजगीर / Rajgir
(d) भोपाल / Bhopal
10. मोनिका केजिया सेम्बिरिंग किस देश से संबंधित हैं जिन्होंने हैदराबाद में आयोजित मिस वर्ल्ड 2025 के टैलेंट का खिताब जीता है? / Monica Kezia Sembiring belongs to which country who has won the title of Miss World 2025 Talent held in Hyderabad?
(a) वियतनाम / Vietnam
(b) अमेरिका / America
(c) इंडोनेशिया / Indonesia
(d) न्यूजीलैंड / New Zealand
11. निम्न में से किसे ऑडी इंडिया का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the brand ambassador of Audi India?
(a) श्रद्धा कपूर / Shraddha Kapoor
(b) स्मृति मंधाना / Smriti Mandhana
(c) नीरज चोपड़ा / Neeraj Chopra
(d) पीवी सिन्धु / PV Sindhu
12. सेरेना विलियम्स किस खेल से संबंधित हैं जिन्हें हाल ही में प्रिंसेस ऑफ़ ऑस्टुरियस अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है? / Serena Williams is related to which sport who has recently been awarded the Princess of Asturias Award 2025?
(a) हॉकी / Hockey
(b) फुटबॉल / Football
(c) बैडमिंटन / Badminton
(d) टेनिस / Tennis
13. निम्न में से किस शहर में राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा महोत्सव 2025 आयोजित किया गया? / In which of the following cities the National Intellectual Property Festival 2025 was organized?
(a) पटना / Patna
(b) चंडीगढ़ / Chandigarh
(c) भोपाल / Bhopal
(d) देहरादून / Dehradun
14. निम्न में से किसने हैदराबाद में आयोजित मिस वर्ल्ड के 72 वें संस्करण का खिताब जीता है? / Who among the following has won the title of 72nd edition of Miss World held in Hyderabad?
(a) हासेट डेरेजे / Hasset Dereje
(b) माजा क्लाज्दा / Maja Klajda
(c) ओपल सुचाता / Opal Suchata
(d) नंदिनी गुप्ता / Nandini Gupta
15. निम्न में से किस देश में एशियाई सुरक्षा सम्मलेन आयोजित किया गया? / In which of the following countries the Asian Security Conference was held?
(a) सिंगापुर / Singapore
(b) भारत / India
(c) जापान / Japan
(d) दक्षिण कोरिया / South Korea
2 जून Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (2 June 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (c) 1 जून / 1 June
2. (c) इंग्लैंड / England
3. (d) 63 वां / 63 rd
4. (a) क्रिस्टियानो रोनाल्डो / Christiano Ronaldo
5. (d) बाघ संरक्षणकर्ता / Tiger Conservationist
6. (a) जगद्गुरु जग्गी वासुदेव / Jagadguru Jaggi Vasudev
7. (b) 31 मई / 31 May
8. (c) गोवा / Goa
9. (b) नई दिल्ली / New Delhi
10. (c) इंडोनेशिया / Indonesia
11. (c) नीरज चोपड़ा / Neeraj Chopra
12. (d) टेनिस / Tennis
13. (d) देहरादून / Dehradun
14. (c) ओपल सुचाता / Opal Suchata
15. (a) सिंगापुर / Singapore
2 June 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

31 मई 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
2 June 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 2 June 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 2 June 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 2 June 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

2 June 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. World Reef Awareness Day celebrated on which day?
Every Year World Reef Awareness Day celebrated on 1 June.