5 November 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 5 नवंबर महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 5 November Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Tsunami Awareness Day 2025, World’s Oldest Olympic Gold Medalist, Swachh Survekshan 2025, Gogabeel Ramsar Site, Vayu Samanvaya-II, Controller General of Defence Accounts, ICC Women’s ODI World Cup 2025, Purvi Prachand Prahar Exercise, Pro Kabaddi League से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

5 November 2025 Current Affairs in Hindi
| Post | 5 November Current Affairs in Hindi |
| Questions | 13 |
| Category | Current Affairs Quiz |
| Language | Bilingual (Hindi & English) |
| Join Telegram Channel | Click Here |
| Join Whatsapp Channel | Click Here |
| Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
5 November 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. विश्व सुनामी जागरूकता दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 5 नवंबर
2. दुनिया के सबसे बुजुर्ग ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता चार्ल्स कॉस्टे का 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे किस खेल से संबंधित थे? – साइक्लिंग
3. द लोनलिनेस ऑफ सोनिया एंड सन्नी नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है जिसे बुकर पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है? – किरण देसाई
4. स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 भारत का सबसे गंदा शहर किसे घोषित किया गया है? – मदुरै
5. हाल ही में गोगाबील झील को किस राज्य का छठा रामसर स्थल घोषित किया गया है? – बिहार
6. दुनिया में पहली बार पीढ़ीगत धूम्रपान प्रतिबंध लागू करने वाला पहला देश कौन बन गया है? – मालदीव
7. भारतीय सेना ने रेगिस्तानी युद्ध क्षेत्रों में ड्रोन और काउंटर-ड्रोन क्षमताओं की परीक्षण के लिए कौन सा अभ्यास किया? – वायु समन्वय II
8. केन विलियम्सन किस टीम से संबंधित हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट से सन्यास ले लिया है? – न्यूजीलैंड
9. हाल ही में किसे रक्षा लेखा महानियंत्रक नियुक्त किया गया है? – विश्वजीत सहाय
10. फ्रांस का ‘शेवेलियर डे ल’ऑर्ड्रे नेशनल डू मेरिटे’ सम्मान किसे प्रदान किया गया? – सुनील कांत मुंजाल
11. भारत में आयोजित ICC महिला वनडे विश्व कप 2025 का खिताब किसने जीता है? – भारत
12. ‘पूर्वी प्रचंड प्रहार’ नामक त्रिसेवा अभ्यास किस राज्य में आयोजित किया गया? – अरुणाचल प्रदेश
13. प्रो कबड्डी लीग के 12 वें संस्करण का खिताब किसने जीता है? – दबंग दिल्ली
5 November Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (5 नवंबर 2025 Current Affairs in Hindi)
Q1. विश्व सुनामी जागरूकता दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? / World Tsunami Awareness Day is observed on which of the following days?
(a) 2 नवंबर / 2 November
(b) 3 नवंबर / 3 November
(c) 4 नवंबर / 4 November
(d) 5 नवंबर / 5 November
Q2. दुनिया के सबसे बुजुर्ग ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता चार्ल्स कॉस्टे का 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे किस खेल से संबंधित थे? / Charles Coste, the world’s oldest Olympic gold medalist, has died at the age of 101. He was associated with which sport?
(a) साइक्लिंग / Cycling
(b) कुश्ती / Wrestling
(c) मुक्केबाजी / Boxing
(d) तैराकी / Swimming
Q3. द लोनलिनेस ऑफ सोनिया एंड सन्नी नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है जिसे बुकर पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है? / The book The Loneliness of Sonia and Sunny, which has been shortlisted for the Booker Prize, has been written by whom?
(a) किरण देसाई / Kiran Desai
(b) राजन मेहता / Rajan Mehta
(c) सुमित मिश्रा / Sumit Mishra
(d) सर्वेश्वर दयाल / Sarveshwar Dayal
Q4. स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 भारत का सबसे गंदा शहर किसे घोषित किया गया है? / Swachh Survekshan 2025: Which city has been declared the dirtiest city in India?
(a) रांची / Ranchi
(b) चेन्नई / Chennai
(c) मदुरै / Madurai
(d) लुधियाना / Ludhiana
Q5. हाल ही में गोगाबील झील को किस राज्य छठा रामसर स्थल घोषित किया गया है? / Recently Gogabeel Lake has been declared as the Sixth Ramsar site in which state?
(a) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(b) गुजरात / Gujarat
(c) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(d) बिहार / Bihar
Q6. दुनिया में पहली बार पीढ़ीगत धूम्रपान प्रतिबंध लागू करने वाला पहला देश कौन बन गया है? / Which country has become the first country in the world to implement a generational smoking ban?
(a) मालदीव / Maldives
(b) अमेरिका / America
(c) बांग्लादेश / Bangladesh
(d) रूस / Russia
Q7. भारतीय सेना ने रेगिस्तानी युद्ध क्षेत्रों में ड्रोन और काउंटर-ड्रोन क्षमताओं की परीक्षण के लिए कौन सा अभ्यास किया? / Which exercise was conducted by the Indian Army to test drone and counter-drone capabilities in desert warfare?
(a) वायु समन्वय-II / Vayu Samanvaya-II
(b) पवन समन्वय-II / Pawan Samanvaya-II
(c) वायु मित्र-II / Vayu Mitra-II
(d) पवन मित्र-II / Pawan Mitra-II
Q8. केन विलियम्सन किस टीम से संबंधित हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट से सन्यास ले लिया है? / Kane Williamson, who has retired from T20 cricket, belongs to which team?
(a) ऑस्ट्रेलिया / Australia
(b) न्यूजीलैंड / New Zealand
(c) दक्षिण अफ्रीका / South Africa
(d) इंग्लैंड / England
Q9. हाल ही में किसे रक्षा लेखा महानियंत्रक नियुक्त किया गया है? / Who has been appointed as the Controller General of Defence Accounts recently?
(a) विश्वजीत सहाय / Vishwajit Sahay
(b) नरोत्तम मिश्रा / Narottam Mishra
(c) पुनीत शर्मा / Punit Sharma
(d) अभिजीत दास / Abhijit Das
Q10. फ्रांस का ‘शेवेलियर डे ल’ऑर्ड्रे नेशनल डू मेरिटे’ सम्मान किसे प्रदान किया गया? / Who was awarded the French ‘Chevalier de l’Ordre National du Mérite’?
(a) रवि मेहता / Ravi Mehta
(b) पलक श्रीवास्तव / Palak Srivastava
(c) सुनील कांत मुंजाल / Sunil Kant Munjal
(d) सिद्धार्थ जैन / Siddharth Jain
Q11. भारत में आयोजित ICC महिला वनडे विश्व कप 2025 का खिताब किसने जीता है? / Who has won the ICC Women’s ODI World Cup 2025 held in India?
(a) भारत / India
(b) दक्षिण अफ्रीका / South Africa
(c) ऑस्ट्रेलिया / Australia
(d) इंग्लैंड / England
Q12. ‘पूर्वी प्रचंड प्रहार’ नामक त्रिसेवा अभ्यास किस राज्य में आयोजित किया गया? / In which state was the tri-service exercise named ‘Purvi Prachand Prahar’ conducted?
(a) असम / Assam
(b) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh
(c) मेघालय / Meghalaya
(d) मणिपुर / Manipur
Q13. प्रो कबड्डी लीग के 12 वें संस्करण का खिताब किसने जीता है? / Who has won the title of the 12th edition of Pro Kabaddi League?
(a) पुनेरी पलटन / Puneri Paltan
(b) दबंग दिल्ली / Dabang Delhi
(c) पटना पाइरेट्स / Patna Pirates
(d) बेंगलुरु बुल्स / Bengaluru Bulls
5 नवंबर Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (5 November 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (d) 5 नवंबर / 5 November
2. (a) साइक्लिंग / Cycling
3. (a) किरण देसाई / Kiran Desai
4. (c) मदुरै / Madurai
5. (d) बिहार / Bihar
6. (a) मालदीव / Maldives
7. (a) वायु समन्वय-II / Vayu Samanvaya-II
8. (b) न्यूजीलैंड / New Zealand
9. (a) विश्वजीत सहाय / Vishwajit Sahay
10. (c) सुनील कांत मुंजाल / Sunil Kant Munjal
11. (a) भारत / India
12. (b) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh
13. (b) दबंग दिल्ली / Dabang Delhi
5 November 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

3 नवंबर 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
5 नवंबर 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल – 5 November 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 5 November 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 5 November 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।
हमारे साथ जुड़ें
| Telegram | Click Here |
| Click Here | |
| Click Here | |
| Click Here | |
| Official Website | parikshatimes.com |

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।
5 November 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. World Tsunami Awareness Day celebrated on which day?
Every Year World Tsunami Awareness Day celebrated on 5 November.



