6 November 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 6 नवंबर महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 6 November Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने International Day for Preventing the Exploitation of the Environment in War and Armed Conflict 2025, Project Cheetah, World’s First Cashless Country, Manohar Parrikar Young Scientist Award 2025, Bhupen Hazarika Award, QS World University Rankings 2026, International Conference on Green Hydrogen-2025, International Cooperative Alliance Ranking 2025 से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

6 November 2025 Current Affairs in Hindi
| Post | 6 November Current Affairs in Hindi |
| Questions | 13 |
| Category | Current Affairs Quiz |
| Language | Bilingual (Hindi & English) |
| Join Telegram Channel | Click Here |
| Join Whatsapp Channel | Click Here |
| Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
6 November 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा किस शहर में “हरित हाइड्रोजन पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन-2025” का आयोजन किया जाएगा? – नई दिल्ली
2. गुरु नानक देव जी की कौन सी जयन्ती 5 नवंबर 2025 को मनाई गयी? – 556 वीं
3. अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन रैंकिंग 2025 में पहला स्थान किसे प्राप्त हुआ है? – अमूल
4. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में किस भारतीय संस्थान ने पहला स्थान हासिल किया है? – आईआईटी दिल्ली
5. केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्वोत्तर के कितने प्रतिष्ठित व्यक्तियों को भूपेन हजारिका पुरस्कार से सम्मानित किया? – 6
6. किम योंग नाम का 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे किस देश से संबंधित थे? – उत्तर कोरिया
7. मनोहर पर्र्रिकर युवा वैज्ञानिक पुरस्कार 2025 निम्न में से किसे प्रदान किया गया? – डॉ. साई गौतम गोपालकृष्णन
8. कौन सा देश आधिकारिक रूप से दुनिया का पहला कैशलेस देश बन गया है? – स्वीडन
9. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा किस स्थान पर पहला “सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स का अंतर्राष्ट्रीय और 31वां वार्षिक सम्मेलन” आयोजित किया गया? – दुबई
10. सामिया सुलुहू हसन को हाल ही में किस देश की राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया? – तंजानिया
11. भारत दिसंबर 2025 में प्रोजेक्ट चीता के तहत किस देश से आठ अफ्रीकी चीतों का आयात करेगा? – बोत्स्वाना
12. भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है? – संजय गर्ग
13. युद्ध और सशस्त्र संघर्ष में पर्यावरण के शोषण को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 6 नवंबर
6 November Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (6 नवंबर 2025 Current Affairs in Hindi)
Q1. निम्न में से किस दिन हर साल युद्ध और सशस्त्र संघर्ष में पर्यावरण के शोषण को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है? / On which of the following days is the International Day for Preventing the Exploitation of the Environment in War and Armed Conflict observed every year?
(a) 4 नवंबर / 4 November
(b) 5 नवंबर / 5 November
(c) 6 नवंबर / 6 November
(d) 7 नवंबर / 7 November
Q2. निम्न में से किसे भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the Director General of the Bureau of Indian Standards (BIS)?
(a) संजय गर्ग / Sanjay Garg
(b) राजीव जैन / Rajiv Jain
(c) पुरुषोत्तम मिश्रा / Purushottam Mishra
(d) निखिल प्रजापति / Nikhil Prajapati
Q3. भारत निम्न में से किस देश से दिसंबर 2025 में प्रोजेक्ट चीता के तहत आठ अफ्रीकी चीतों का आयात करेगा? / From which of the following countries will India import eight African cheetah under Project Cheetah in December 2025?
(a) नाइजीरिया / Nigeria
(b) नामीबिया / Namibia
(c) इथियोपिया / Ethiopia
(d) बोत्स्वाना / Botswana
Q4. हाल ही में सामिया सुलुहू हसन को किस देश की राष्ट्रपति नियुक्त किया गया? / Recently Samia Suluhu Hassan was appointed the President of which country?
(a) सेशेल्स / Seychells
(b) अल्जीरिया / Algeria
(c) तंजानिया / Tanzania
(d) साउथ सूडान / South Sudan
Q5. निम्न में से किस शहर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा पहला “सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स का अंतर्राष्ट्रीय और 31वां वार्षिक सम्मेलन” आयोजित किया गया? / In which of the following cities was the first “International and 31st Annual Conference of Sahodaya School Complexes” organized by the Central Board of Secondary Education (CBSE)?
(a) नई दिल्ली / New Delhi
(b) दुबई / Dubai
(c) टोक्यो / Tokyo
(d) पटना / Patna
Q6. निम्न में से कौन सा आधिकारिक रूप से दुनिया का पहला कैशलेस देश बन गया है? / Which of the following has officially become the world’s first cashless country?
(a) स्वीडन / Sweden
(b) जर्मनी / Germany
(c) स्विटजरलैंड / Switzerland
(d) जापान / Japan
Q7. निम्न में से किसे मनोहर पर्र्रिकर युवा वैज्ञानिक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है? / Who among the following has been awarded the Manohar Parrikar Young Scientist Award 2025?
(a) राजशेखर मेहता / Rajshekhar Mehta
(b) अजीत मिश्रा / Ajit Mishra
(c) शिवम पाठक / Shivam Pathak
(d) डॉ. साई गौतम गोपालकृष्णन / Dr. Sai Gautam Gopal Krishnan
Q8. किम योंग नाम किस देश से संबंधित थे जिनका 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया? / Kim Yong Nam, who died at the age of 97, belonged to which country?
(a) दक्षिण कोरिया / South Korea
(b) उत्तर कोरिया / North Korea
(c) फिलिपींस / Philippines
(d) कंबोडिया / Cambodia
Q9. हाल ही में पूर्वोत्तर के कितने प्रतिष्ठित व्यक्तियों को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भूपेन हजारिका पुरस्कार से सम्मानित किया है? / Recently, how many eminent personalities from the Northeast have been honored with the Bhupen Hazarika Award by Union Minister Jyotiraditya Scindia?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9
Q10. निम्न में से किस भारतीय संस्थान को हाल ही में क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में पहला स्थान प्राप्त हुआ है? / Which of the following Indian institute has recently been ranked first in the QS World University Rankings 2026?
(a) आईआईटी बॉम्बे / IIT Bombay
(b) आईआईटी खड़गपुर / IIT Kharagpur
(c) आईआईटी दिल्ली / IIT Delhi
(d) दिल्ली विश्वविद्यालय / Delhi University
Q11. निम्न में से किसे अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन रैंकिंग 2025 में पहला स्थान दिया गया है? / Which of the following has been ranked first in the International Cooperative Alliance Ranking 2025?
(a) भारत पेट्रोलियम / Bharat Petrolium
(b) अमूल / AMUL
(c) तेल और प्राकृतिक गैस निगम / ONGC
(d) भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी लिमिटेड / IFFCO
Q12. गुरु नानक देव जी सिक्खों के कौन से गुरु थे जिनकी 5 नवंबर 2025 को 556 वीं जयंती मनाई गयी? / Guru Nanak Dev Ji was which Sikh Guru whose 556th birth anniversary was celebrated on 5 November 2025?
(a) पहले / First
(b) दूसरे / Second
(c) तीसरे / Third
(d) चौथे / Fourth
Q13. निम्न में से किस शहर में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा “हरित हाइड्रोजन पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन-2025” का आयोजन किया जाएगा? / In which of the following cities will the “International Conference on Green Hydrogen-2025” be organized by the Ministry of New and Renewable Energy?
(a) पटना / Patna
(b) भोपाल / Bhopal
(c) जैसलमेर / Jaisalmer
(d) नई दिल्ली / New Delhi
6 नवंबर Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (6 November 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (c) 6 नवंबर / 6 November
2. (a) संजय गर्ग / Sanjay Garg
3. (d) बोत्स्वाना / Botswana
4. (c) तंजानिया / Tanzania
5. (b) दुबई / Dubai
6. (a) स्वीडन / Sweden
7. (d) डॉ. साई गौतम गोपालकृष्णन / Dr. Sai Gautam Gopal Krishnan
8. (b) उत्तर कोरिया / North Korea
9. (a) 6
10. (c) आईआईटी दिल्ली / IIT Delhi
11. (b) अमूल / AMUL
12. (a) पहले / First
13. (d) नई दिल्ली / New Delhi
6 November 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

5 नवंबर 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
6 नवंबर 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल – 6 November 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 6 November 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 6 November 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।
हमारे साथ जुड़ें
| Telegram | Click Here |
| Click Here | |
| Click Here | |
| Click Here | |
| Official Website | parikshatimes.com |

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।
6 November 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. International Day for Preventing the Exploitation of the Environment in War and Armed Conflict celebrated on which day?
Every Year International Day for Preventing the Exploitation of the Environment in War and Armed Conflict celebrated on 6 November.



