8 October 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 8 अक्टूबर महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 8 October Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Cotton Day 2025, India’s First Commercial Coal Mine, India’s first Cooperatively Operated Compressed Bio Gas, Nobel Prize 2025 in Physics, Southeast Asia’s First Coral Cryobank, Brand Ambassador of the English Premier League in India, Judo Junior World Championship 2025 से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

8 October 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 8 October Current Affairs in Hindi |
Questions | 13 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
8 October 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. जूडो जूनियर विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला पदक जीतने वाली खिलाड़ी कौन बन गयी है? – लिनथोई चनम्बम
2. रूपिन फ़ोर्टुनाट ज़फ़ीसाम्बो को हाल ही में किस देश का प्रधान मंत्री नियुक्त किया गया है? – मेडागास्कर
3. भारत में इंग्लिश प्रीमियर लीग का ब्रांड एम्बेसडर निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है? – संजू सैमसन
4. दक्षिण पूर्व एशिया का पहला कोरल क्रायोबैंक किस देश ने लॉन्च किया है? – फिलिपींस
5. भौतिकी का नोबेल पुरस्कार 2025 किसे दिया गया है? – जॉन क्लार्क, मिशेल डेवोरेट और जॉन एम. मार्टिनिस
6. अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) विश्व संरक्षण कांग्रेस का आयोजन कहाँ किया जाएगा? – अबु धाबी
7. भारत की पहली सहकारी संचालित संपीडित बायो गैस और पोटाश ग्रेन्यूल परियोजना को किस राज्य में शुरू किया गया? – महाराष्ट्र
8. नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर क्या रखा गया है? – लोकनेते डीबी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
9. भारत का एकमात्र मड ज्वालामुखी कहाँ स्थित है जिसमें 20 साल बाद विस्फोट हुआ है? – अंडमान निकोबार
10. भारत की पहली वाणिज्यिक कोयला खदान किस राज्य में शुरू की गयी है? – अरुणाचल प्रदेश
11. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा लॉन्च की गयी ‘After Me, Chaos’ नामक किताब निम्न में से किसके द्वारा लिखी गयी है? – एमजे अकबर
12. संध्या शांताराम कौन थे जिनका 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया? – अभिनेत्री
13. विश्व कपास दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है? – 7 अक्टूबर
8 October Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (8 अक्टूबर 2025 Current Affairs in Hindi)
Q1. निम्न में से किस दिन विश्व कपास दिवस मनाया जाता है? / World Cotton Day is celebrated on which of the following days?
(a) 6 अक्टूबर / 6 October
(b) 7 अक्टूबर / 7 October
(c) 8 अक्टूबर / 8 October
(d) 9 अक्टूबर / 9 October
Q2. संध्या शांताराम का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वे कौन थे? / Sandhya Shantaram has passed away at the age of 87. Who was he?
(a) शास्त्रीय गायक / Classical Singer
(b) इतिहासकार / Historian
(c) वैज्ञानिक / Scientist
(d) अभिनेत्री / Actress
Q3. निम्न में से किसके द्वारा ‘After Me, Chaos’ नामक किताब लिखी गयी है? / Who among the following has written the book ‘After Me, Chaos’?
(a) अभय शुक्ल / Abhay Shukla
(b) एमजे अकबर / MJ Akbar
(c) रजनीश मेहता / Rajnish Mehta
(d) अभिषेक पुंडीर / Abhishek Pundir
Q4. निम्न में से किस राज्य में भारत की पहली वाणिज्यिक कोयला खदान शुरू की गयी है? / In which of the following states India’s first commercial coal mine has been started?
(a) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh
(b) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh
(c) बिहार / Bihar
(d) मणिपुर / Manipur
Q5. निम्न में से किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश में भारत का एकमात्र मड ज्वालामुखी स्थित है जिसमें 20 साल बाद विस्फोट हुआ है? / In which of the following states/union territories is India’s only mud volcano located which has erupted after 20 years?
(a) गोवा / Goa
(b) दमन और दीव / Daman and Diu
(c) बिहार / Bihar
(d) अंडमान निकोबार / Andaman Nicobar
Q6. हाल ही में नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर क्या रखा गया है? / What has Navi Mumbai International Airport been renamed as recently?
(a) लोकनेते डीबी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा / Loknete DB International Airport
(b) बाल ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा / Bal Thakrey International Airport
(c) संभाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा / Sambhaji International Airport
(d) बाजीराव अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा / Bajirao International Airport
Q7. निम्न में से किस राज्य में भारत की पहली सहकारी संचालित संपीडित बायो गैस और पोटाश ग्रेन्यूल परियोजना को शुरू किया गया? / In which of the following states India’s first cooperatively operated Compressed Bio Gas and Potash Granules Project was started?
(a) ओडिशा / Odisha
(b) महाराष्ट्र / Maharashtra
(c) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(d) असम / Assam
Q8. निम्न में से किस स्थान पर अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) विश्व संरक्षण कांग्रेस का आयोजन किया जाएगा? / At which of the following places will the International Union for Conservation of Nature (IUCN) World Conservation Congress be held?
(a) नई दिल्ली / New Delhi
(b) दुबई / Dubai
(c) अबु धाबी / Abu Dhabi
(d) पटना / Patna
Q9. निम्न में से किसे भौतिकी का नोबेल पुरस्कार 2025 नहीं दिया गया है? / Who among the following has not been awarded the Nobel Prize 2025 in Physics?
(a) जॉन क्लार्क / John Clarke
(b) मिशेल एच. डेवोरेट / Michel H. Devoret
(c) जॉन एम. मार्टिनिस / John M. Martinis
(d) मैरी ई. ब्रुनको / Mary E. Brunko
Q10. हाल ही में किस देश ने दक्षिण पूर्व एशिया का पहला कोरल क्रायोबैंक लॉन्च किया है? / Which country has recently launched Southeast Asia’s first coral cryobank?
(a) कम्बोडिया / Cambodia
(b) लाओस / Laos
(c) फिलीपींस / Philippines
(d) ब्रूनेई / Brunei
Q11. निम्न में से किसे भारत में इंग्लिश प्रीमियर लीग का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the brand ambassador of the English Premier League in India?
(a) स्मृति मंधाना / Smriti Mandhana
(b) संजू सैमसन / Sanju Samson
(c) नीरज चोपड़ा / Neeraj Chopra
(d) मनु भाकर / Manu Bhakar
Q12. हाल ही में रूपिन फ़ोर्टुनाट ज़फ़ीसाम्बो किस देश का प्रधान मंत्री नियुक्त किया गया है? / Recently Rupin Fortunat Zafisambo has been appointed as the Prime Minister of which country?
(a) मेडागास्कर / Madagascar
(b) नाइजीरिया / Nigeria
(c) अंगोला / Angola
(d) क्यूबा / Cuba
Q13. निम्न में से कौन जूडो जूनियर विश्व चैंपियनशिप 2025 में भारत के लिए पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गयी है? / Who among the following has become the first player to win a medal for India in the Judo Junior World Championship 2025?
(a) शिवानी कुमारी / Shivani Kumari
(b) आरती मिश्रा / Arti Mishra
(c) सोनाली शर्मा / Sonali Sharma
(d) लिनथोई चनम्बम / Linthoi Chanambam
8 अक्टूबर Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (8 October 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (b) 7 अक्टूबर / 7 October
2. (d) अभिनेत्री / Actress
3. (b) एमजे अकबर / MJ Akbar
4. (a) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh
5. (d) अंडमान निकोबार / Andaman Nicobar
6. (a) लोकनेते डीबी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा / Loknete DB International Airport
7. (b) महाराष्ट्र / Maharashtra
8. (c) अबु धाबी / Abu Dhabi
9. (d) मैरी ई. ब्रुनको / Mary E. Brunko
10. (c) फिलीपींस / Philippines
11. (b) संजू सैमसन / Sanju Samson
12. (a) मेडागास्कर / Madagascar
13. (d) लिनथोई चनम्बम / Linthoi Chanambam
8 October 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

7 अक्टूबर 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
8 अक्टूबर 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल – 8 October 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 8 October 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 8 October 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।
हमारे साथ जुड़ें
Telegram | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Click Here | |
Official Website | parikshatimes.com |

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।
8 October 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. World Cotton Day celebrated on which day?
Every Year World Cotton Day celebrated on 7 October.