9 October 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 9 अक्टूबर महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 9 October Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Post Day 2025, 69th National School Games 2025, SASTRA Ramanujan Prize 2025, Irani Cup 2025-26, 9th India Mobile Congress 2025, India’s First Fully Digital Airport, Indian Air Force Day, Nobel Prize 2025 in Chemistry, Mera Hou Chongba Festival, Khaled al-Enany Become the First Arab Director General of UNESCO से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

9 October 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 9 October Current Affairs in Hindi |
Questions | 13 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
9 October 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. बिल्डथॉन 2025 का ब्रांड एंबेसडर हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है? – शुभांशु शुक्ला
2. खालिद अल-एनानी किस देश से संबंधित हैं जो यूनेस्को का नेतृत्व करने वाले पहले अरब महानिदेशक बनेंगे? – मिस्र
3. अबेई के लिए संयुक्त राष्ट्र अंतरिम सुरक्षा बल (UNISFA) में किस देश के शांति सैनिकों को सम्मानित किया गया है? – भारत
4. मेरा होउ चोंगबा उत्सव किस राज्य में मनाया गया? – मणिपुर
5. रसायन का नोबेल पुरस्कार 2025 किसे दिया गया है? – सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन और उमर एम. याघी
6. 8 अक्टूबर 2025 को भारतीय वायु सेना दिवस का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया? – 93 वां
7. भारत के पहले पूर्णतः डिजिटल हवाई अड्डे का उद्घाटन किस राज्य में किया गया? – महाराष्ट्र
8. इंडिया मोबाइल कांग्रेस के नौवें संस्करण का उद्घाटन कहाँ किया गया? – नई दिल्ली
9. 8 अक्टूबर 2025 को मुंशी प्रेमचंद की कौन सी पुण्यतिथि मनाई गयी? – 89 वीं
10. ईरानी कप 2025-26 का खिताब किसने जीता है? – विदर्भ
11. SASTRA रामानुजन पुरस्कार 2025 से किसे सम्मानित किया जाएगा? – अलेक्जेंडर स्मिथ
12. 69वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों का उद्घाटन कहाँ किया गया? – जम्मू और कश्मीर
13. विश्व डाक दिवस प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है? – 9 अक्टूबर
9 October Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (9 अक्टूबर 2025 Current Affairs in Hindi)
Q1. निम्न में से किस दिन विश्व डाक दिवस मनाया जाता है? / World Post Day is celebrated on which of the following days?
(a) 6 अक्टूबर / 6 October
(b) 7 अक्टूबर / 7 October
(c) 8 अक्टूबर / 8 October
(d) 9 अक्टूबर / 9 October
Q2. निम्न में से किस स्थान पर 69वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों का उद्घाटन किया गया? / At which of the following places were the 69th National School Games inaugurated?
(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(b) दिल्ली / Delhi
(c) जम्मू और कश्मीर / Jammu and Kashmir
(d) बिहार / Bihar
Q3. निम्न में से किसे SASTRA रामानुजन पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया जाएगा? / Who among the following will be awarded the SASTRA Ramanujan Prize 2025?
(a) रुशियंग झांग / Ruixiang Zhang
(b) अलेक्जेंडर स्मिथ / Alexander Smith
(c) अलेक्जेंडर डन / Alexander Dunn
(d) विल सॉविन / Will Sawin
Q4. निम्न में से किसने ईरानी कप 2025-26 का खिताब जीता है? / Who among the following has won the Irani Cup 2025-26 title?
(a) विदर्भ / Vidarbha
(b) शेष भारत / Rest of India
(c) दिल्ली / Delhi
(d) तमिलनाडू / Tamil Nadu
Q5. मुंशी प्रेमचंद की 8 अक्टूबर 2025 को कौन सी पुण्यतिथि मनाई गयी? / Which death anniversary of Munshi Prem Chand was observed on 8 October 2025?
(a) 86 वीं / 86 th
(b) 87 वीं / 87 th
(c) 88 वीं / 88 th
(d) 89 वीं / 89 th
Q6. निम्न में से किस स्थान पर नौवें इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का उद्घाटन किया गया? / At which of the following places was the 9th India Mobile Congress 2025 inaugurated?
(a) सूरत / Surat
(b) पटना / Patna
(c) नई दिल्ली / New Delhi
(d) भोपाल / Bhopal
Q7. निम्न में से किस राज्य में भारत के पहले पूर्णतः डिजिटल हवाई अड्डे का उद्घाटन किया गया? / In which of the following states was India’s first fully digital airport inaugurated?
(a) बिहार / Bihar
(b) महाराष्ट्र / Maharashtra
(c) असम / Assam
(d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
Q8. भारतीय वायु सेना दिवस का कौन सा स्थापना दिवस 8 अक्टूबर 2025 को मनाया गया? / Which Raising Day of Indian Air Force Day was celebrated on 8 October 2025?
(a) 93 वां / 93 rd
(b) 94 वां / 94 th
(c) 95 वां / 95 th
(d) 96 वां / 96 th
Q9. निम्न में से किसे 2025 का रसायन का नोबेल पुरस्कार नहीं दिया गया है? / Who among the following has not been awarded the Nobel Prize 2025 in Chemistry?
(a) सुसुमु कितागावा / Susumu Kitagawa
(b) रिचर्ड रॉबसन / Richard Robson
(c) उमर एम. याघी / Omar M. Yaghi
(d) शिमोन सकागुची / Shimon Sakaguchi
Q10. निम्न में से किस राज्य में मेरा होउ चोंगबा उत्सव मनाया गया? / In which of the following states was the Mera Hou Chongba festival celebrated?
(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(b) बिहार / Bihar
(c) मणिपुर / Manipur
(d) ओडिशा / Odisha
Q11. किस देश के शांति सैनिकों को हाल ही में अबेई के लिए संयुक्त राष्ट्र अंतरिम सुरक्षा बल (UNISFA) में सम्मानित किया गया है? / Peacekeepers from which country have been recently honoured at the United Nations Interim Security Force for Abyei (UNISFA)?
(a) भारत / India
(b) जापान / Japan
(c) सिंगापुर / Singapore
(d) दक्षिण कोरिया / South Korea
Q12. खालिद अल-एनानी यूनेस्को के पहले अरब महानिदेशक बनेंगे। वे किस देश से संबंधित हैं? / Khaled al-Enany will become the first Arab Director-General of UNESCO. He hails from which country?
(a) मिस्र / Egypt
(b) सऊदी अरब / Saudi Arabia
(c) ओमान / Oman
(d) जॉर्डन / Jorden
Q13. निम्न में से किसे हाल ही में बिल्डथॉन 2025 का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है? / Who has been recently appointed as the brand ambassador of Buildathon 2025?
(a) बानू मुश्ताक / Banu Mushtaq
(b) गीता गोपीनाथ / Gita Gopinath
(c) विक्रांत मैसी / Vikrant Messy
(d) शुभांशु शुक्ला / Shubhanshu Shukla
9 अक्टूबर Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (9 October 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (d) 9 अक्टूबर / 9 October
2. (c) जम्मू और कश्मीर / Jammu and Kashmir
3. (b) अलेक्जेंडर स्मिथ / Alexander Smith
4. (a) विदर्भ / Vidarbha
5. (d) 89 वीं / 89 th
6. (c) नई दिल्ली / New Delhi
7. (b) महाराष्ट्र / Maharashtra
8. (a) 93 वां / 93 rd
9. (a) सुसुमु कितागावा / Susumu Kitagawa
10. (c) मणिपुर / Manipur
11. (a) भारत / India
12. (a) मिस्र / Egypt
13. (d) शुभांशु शुक्ला / Shubhanshu Shukla
9 October 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

8 अक्टूबर 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
9 अक्टूबर 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल – 9 October 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 9 October 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 9 October 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।
हमारे साथ जुड़ें
Telegram | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Click Here | |
Official Website | parikshatimes.com |

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।
9 October 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. World Post Day celebrated on which day?
Every Year World Post Day celebrated on 9 October.